Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Flipkart किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है ~ (2021)


Flipkart Kis Desh Ki Company Hai : आज की इस पोस्ट हम इसी के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है अगर आप भी फ्लिपकार्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है आपने फ्लिपकार्ट से कभी ना कभी तो ऑनलाइन सोपिंग जरूर किऐ होगें ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है और फ्लिपकार्ट कंपनी का मालिक कौन है 


flipkart kis desh ki company hai


पहले आपको अगर कपड़े हो या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदना होता था तो आप किसी मार्केट मे जातें थे लेकिन आज का जमाना ऑनलाइन का है सब कुछ आप इंटरनेट से कर सकते हैं अगर आपको कोई समान खरीदना हो तो आप Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि फ्लिपकार्ट क्या है? ऐसे तो इसके बारे में सब जानते हैं लेकिन मेरा काम है इसके बारे में पुरी जानकारी देना



फ्लिपकार्ट क्या है? 


अगर आप फ्लिपकार्ट के बारे में नहीं जानते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि Flipkart भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है। यह अपने कस्टमर्स को सबसे अच्छी ऑनलाइन retailing सर्विस प्रोवाइड करती हैं पहले अगर आपको शॉपिंग करने होतें थे तो आप किसी दुकान या मार्केट में जाते होगें लेकिन Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स कंपनी के आने के बाद लोगों को शॉपिंग करना बहुत आसान हो गया है आप घर बैठे बस एक क्लिक में ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और किसी भी मनपसंद समान को बहुत आसानी से मंगवा सकते हैं 


यहाँ पर आपको Mobiles, Fashion ( Clothes/Shoes), Electronics, Home Appliances, Books, Jewelry, Home, Furniture और Sporting goods इत्यादि समान मिल जाता है इसके अलावा भी यहाँ पर बहुत सारे कैटगरी के समान मिलता है यह इंडिया का सबसे बड़ा online store है Flipkart वेबसाइट के अलावा इसके Android App भी है इसे 2 जुलाई 2011 को लांच किया गया था 



फ्लिपकार्ट की स्थापना कब और किसने किया? 


फ्लिपकार्ट की स्थापना सन् 2007 में किया गया था  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल के द्वारा इस कंपनी की स्थापना की गई थी आइये अब जानते हैं कि फ्लिपकार्ट के मालिक कौन है



फ्लिपकार्ट कंपनी का मालिक कौन है


flipkart owner

फ्लिपकार्ट कंपनी का मालिक सचिन बंसल (Sachin Bansal) और बिन्नी बंसल (Binny Bansal)  है सचिन बंसल  एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इंडिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स औद्योगिक संस्था फ्लिपकार्ट के संस्थापक भी हैं संचिन बंसल चंडीगढ़, हरियाणा के रहने वाले हैं इन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया है संचिन बंसल ने अपने दोस्त बिन्नी बंसल के साथ मिलकर इस कंपनी की स्थापना किया था और बिन्नी बंसल भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है 


फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन है? 


जिस समय फ्लिपकार्ट की शुरुआत हुई थी उस समय इस कंपनी की CEO सचिन बंसल थे और यह बहुत दिनों तक फ्लिपकार्ट के सीईओ बने रहे इसके बाद सचिन बंसल के दोस्त बिनी बंसल flipkart के दूसरे CEO बने और साथ ही वे फ्लिपकार्ट के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन भी थे इसके बाद साल 2018 में flipkart के CEO कल्याण कृष्णामूर्ति ( Kalyan Krishnamurthy) को बनाया गया और अभी फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णामूर्ति ही है 


फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है? 


फ्लिपकार्ट कंपनी की स्थापना सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है  के द्वारा सन् 2007 में किया गया था जो कि ये दोनों भारतीय हैं इसलिए कहा जा सकता है कि फ्लिपकार्ट भारत की कंपनी है आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि इसका मुख्यालय भी भारत में ही है 


फ्लिपकार्ट कंपनी का हेडक्वार्टर कहां है?


बात करे इसके हेडक्वार्टर की तो इस कंपनी की हेडक्वार्टर Bangalore, Karnataka, India में है इन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए साल 2009 में अपना कार्यालय दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में भी खोल लिया flipkart ने अपने बिजनेस को विदेशों में आगे बढाने के लिए एक और मुख्य कार्यालय सिंगापुर में खोल लिया है 


फ्लिपकार्ट के बारे में


फ्लिपकार्ट कंपनी को सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों दोस्तों ने दस हजार से शुरू किया था दोनों इस कंपनी को शुरू करने से पहले अमेजन डॉट कॉम के साथ काम कर चुके थे इन्होंने फ्लिपकार्ट पर सिर्फ बुक्स सेलिंग का काम करते थे  ये दोनों फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत बेंगलुरु से किया था दोनों ने 2-2 लाख रुपए मिलाकर एक अपार्टमेंट में 2 बैडरूम वाला फ्लैट किराए पर लिया और 2 कम्प्यूटर के साथ कंपनी शुरू किया शुरू के दस दिनों तक एक भी बुक नहीं बिका कुछ दिनों बाद आंध्र प्रदेश के एक कस्टमर ने पहला ऑर्डर बुक किया. ये एक किताब थी जिसका नाम 'Leaving Microsoft to Change the World' और इनका राइटर जॉन वुड थे आज इस इस कंपनी की वैल्यू 2000 करोड़ डॉलर यानी 1.32 लाख करोड़ रुपये की कंपनी हो गई है.


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Flipkart किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है ये जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको Flipkart Kis Desh Ki Company Hai ये जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इसके साथ ही साथ हमने आपको फ्लिपकार्ट कंपनी का मालिक कौन है और फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन है इसके बारे में भी जानकारी दिऐ है अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़े :-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close