Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye |
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनायें - Ringtone डाउनलोड करें आसानी से दोस्तों क्या आप भी apne name ki ringtone बनाना चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सिखाने वाले हैं Apne Naam ka Ringtone kaise Banaye और Apne Name ki Ringtone kaise Download kare अगर आप सिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पुरा जरूर पढ़ें
दोस्तों आपने बहुत बार देखें होंगे किसी व्यक्ति के मोबाइल में जब Call आता है तो रिंगटोन में उस व्यक्ति का नाम लेकर बोला जाता है जैसे Mister Ram आपका फोन बज रहा है या Rahul Jee फोन उठाइए आपका फोन आया है कुछ इसी तरह के अवाज आप मोबाइल में बजते सुनें होंगे आप भी सोचने लगें होंगे की यार अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनायें तो दोस्तों घबराइए नहीं आज यह पोस्ट आपकी मदद करेगा apne nam ki ringtone बनाने में
बहुत सारे मेरे दोस्त हैं जो हमेशा सवाल करते हैं कि Apne Naam Ki Ringtone Banane Ke liye क्या करना पड़ेगा और Apne Naam Ki Ringtone banani hai और उसका ये भी सवाल रहता है की Apne Naam Ki Ringtone Kaise Lagate hain मैं आपको कहता हुं आप सिर्फ इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें हम इस पोस्ट में इन सभी सवालों का जवाब दिए हैं और इस पोस्ट में हम सबसे अच्छी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स दोनों के बारे में बताने जा रहे हैं आपको जिसमें सुविधा लगें आप उसे युज करके apne name ki ringtone बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल के काॅलर ट्युन में सेट कर सकते हैं तो आइए जानते हैं
Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye ?- अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनायें?
यहां पर हम आपको रिंगटोन बनाने के लिए 2 वेबसाइट और 2 Mobile Apps के बारे में पुरी जानकारी देंगे आपको जो पसंद आइए आप उसे युज कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें :-
1 Basswap.in से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं ?
दोस्तों apne name ki ringtone बनाने के लिए जो सबसे अच्छी वेबसाइट है वो है Basswap.in इसमें आप रिंगटोन बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं आइए इस वेबसाईट पर हम आपको कुछ रिंगटोन बना कर दिखाते हैं ताकि आपको कोई परेशानी ना हो बस आप निचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें फिर आप एक बार अपने से बनाने का कोशिश किजियेगा
Step 1 :- दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Chrome Browser को Open करें उसमें टाइप करें Basswap.in सबसे पहले नम्बर पर ये वेबसाइट आइएगा उस पर Click करें जैसे ही आप click करेंगे Basswap की वेबसाइट पर आप चलें जाएंगे या नहीं तो आप डायरेक्ट यहां से भी उस वेबसाइट पर जा सकते हैं Basswap.in
Step 2 :- अब आपको Scroll करके थोड़ा नीचे जाना है Service वाले कैटेगरी में Your Name Ringtone का Option है आप उसपर click करें ।
Step 3 :- अब आप यहां पर Hindi और English दोनों भाषा में apne nam ki ringtone बना सकते हैं अगर आप hindi ringtone name वाले Voice चाहते हैं तो Make Your Name Ringtone के नीचे जो Hindi - Ringtone का Option है उस पर click करें ।
Step 4 :- Your Name - अब आपको पहला बाॅक्स में अपना नाम टाइप करना है जिस नाम से आप रिंगटोन बनाने की सोच रहे हैं।
Select Music - इस वाले बाॅक्स में आप कोई गाने को Select करें ताकि रिंगटोन अच्छी बनें name ringtone with song mix अब आपको Click Here पर click कर देना है ।
Step 5 :- अब आपका रिंगटोन बन कर तैयार हो गया है आप चाहें तो यहां पर सुन कर चैक कर सकते हैं चलिए आइए अब जानते हैं apne name ki ringtone kaise download kare इसे डाउनलोड करने के लिए Three Dotted पर click करें जैसे एक तीर के निशान से समझाया गया है इसी तरह आप apne nam ki ringtone बना सकते हैं ।
2 FDMR वेबसाइट की मदद से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनायें? और अपने नाम का रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों ये वेबसाइट Apne Name Ki Ringtone बनाने में आपकी मदद करेगा FDMR को हम दुसरे नम्बर पर रखते हैं क्योंकि FDMR वेबसाइट भी अपने नाम की रिंगटोन बनाने में काफी पाॅपुलर है इस वेबसाईट से आप जो भी रिंगटोन बनाएंगे वो MP3 Format में होगा इसलिए आप किसी भी मोबाइल में इस रिंगटोन को युज कर सकते हैं यहां से आप apne naam ka dj ringtone भी बना सकते हैं FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फाॅलो करें I
Step 1 :- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की Browser में जाए और संरक्षण करें FDMR और जो भी रिजल्ट आया उस पर click करें या नहीं तो आप यहां पर click करके FDMR की वेबसाइट पर जा सकते हैं I
Step 2 :- अब आप FDMR की सर्च बॉक्स में वो नाम टाइप करें जिस नाम से आप रिंगटोन बनाने की सोच रहे हैं।
Step 3 :- अब आपके सामने जो भी रिजल्ट आया उसपर click करें I
Step 4 :- अब आपके नाम का रिंगटोन बहुत सारे बन कर तैयार हो गया है आपको जो पसंद आइए उसे डाउनलोड करें अपने नाम का रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें आइए जानते हैं डाउनलोड करने के लिए आप Click here to go to download page → पर click करें I
Step 5 :- अब आप scroll करके थोड़ा नीचे जाए डाउनलोड करने का Option मिल जाएगा डाउनलोड बटन पर click करके आप रिंगटोन डाउनलोड कर लें I
दोस्तों आपने देखा apne naam ki ringtone banana कितना आसान है मुझे उम्मीद है की आप अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनायें ये सीख चुके होंगे चलिए अब आपको कुछ मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में बता देता हूं जिससे आप apne naam ka dj ringtone आसानी से बना पाएंगे
Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye ऐप्स की मदद से आइए जानते हैं
आइए अब हम आपको Apne Naam Ki Ringtone Banane wala apps के बारे में बताते हैं जिस apps की मदद से आप बहुत आसानी से रिंगटोन बना सकते हैं और Apne Naam Ki Ringtone Download MP3 में करें
3 FDMR App की मदद से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनायें?
दोस्तों FDMR Apne Naam Ki Ringtone Banane wala app इस ऐप को आप Google Playstore पर से अपने मोबाइल में install कर सकते हैं इस ऐप्स को अभी तक में 1M लोगों ने डाउनलोड कर चुका है आइए इसमें आप रिंगटोन कैसे बनाएंगे उसकी जानकारी आपको नीचे Step by Step दिया गया है
Step 1 :- सबसे पहले आप FDMR App को डाउनलोड करें आप इस ऐप्स को यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं
Step 2 :- अब आपको इस ऐप्स को open करना है जैसे ही आप open करेंगे आपके सामने रिंगटोन बनाने का 2 option आऐगा पहला Make a Ringtone और दुसरा Search Ringtone आपको Search Ringtone पर click करना है I
Step 3 :- अब आपके सामने एक नया पेज आऐगा उसमें ऊपर एक संरक्षण बाॅक्स है उसमें आप उस नाम को टाइप करें जिस नाम से आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं नाम लिखने के बाद search के icon पर click करें
Step 4:- अब आपके नाम के आगे Suffix लगा बहुत सारे रिंगटोन बन गया है आपको जो पसंद है Go to Download के option पर click करें और Apne Naam Ki Ringtone Download MP3 में करें I
Step 5 :- अब आपके नाम का बहुत सारे रिंगटोन बन गया है आपको जो भी पसंद है उसे आप यहां से सुन भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए Save Ringtone पर click करें।
4 My Name Ringtone Maker से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनायें?
दोस्तों अगर आप apne naam ka dj ringtone बनाना चाहते हैं तो My Name Ringtone Maker भी Apne Naam Ki Ringtone Banane wala apps है इसे Google Playstore पर 10M से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इसकी रेटिंग भी 4.2 है और इसे आप Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं चलिए अब हम आपको इसमें रिंगटोन बना कर दिखाते है
Step 1 :- सबसे पहले आप इसे Google Playstore से डाउनलोड करें आप इस ऐप्स को यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं
My Name Ringtone Maker डाउनलोड करें।
Step 2 :- अब इसे open करें और नीचे Continue के option पर click करें।
Step 3 :- अब आपको MY NAME RINGTONE के option पर click करना है I
Step 4 :- अब आपको CREATE RINGTONE के Option पर click करना है I
Step 5 :- अब आपको इसमें अपना नाम लिखना है आप जिस भी नाम से रिंगटोन बनाना चाहते हैं और नाम आगे में ही आप कुछ और लिखें जिससे आपका रिंगटोन बहुत अच्छा बनें जैसे Mr Raja Please Aapki Call Aaya Hai , Mr Ram Please Back Up The Phone इस तरह से आप लिखें और आप यहां से सुन भी सकते है और Save भी कर सकते हैं I
आप रिंगटोन में करता लिखें उसकी Example
- Mr Raja please attend the call
- Mr Sohan aap ka phone baj raha hai
- Mr Ram your mom is calling you
- Mr Shyam your boss is calling you
- Mr Rohan you have an urgent call
अब आप Apne Naam Ki Ringtone Banane Ke liye तो सिख गये होंगे चलिए आइए अब हम बताते हैं कि Apne Naam Ki Ringtone Kaise Lagate hain दोस्तों आपने नाम का रिंगटोन आप उसी तरह लगा सकते हैं जिस तरह आप पहले कोई रिंगटोन लगाए होंगे अगर रिंगटोन लगाने में कोई दिक्कत आये तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं ।
दोस्तों इस तरह से आप apne name ki ringtone बहुत ही आसानी से बना सकते हैं अक्सर आप सवाल करते हैं की apne name ki ring tone ,name ringtone in hindi ,hindi ringtone name तो इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में दिया गया है
Conclusion:
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो इस सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे इस पोस्ट में हम अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनायें - apne naam ka ringtone kaise banaye और apne name ki ringtone kaise download kare इसकी पुरी जानकारी दिए हैं और साथ ही साथ हम Apne Naam Ki Ringtone Banane wala apps के बारे में भी चर्चा किया है अगर आपको apne naam ka ringtone बनाने में कोई दिक्कत आ रहा है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं । धन्यवाद!