Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Best Ads

Jio Phone में Apps Downlaod कैसे करें 2021 ~ नया तरीका

  दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सीखने वाले है Jio Phone में Apps Downlaod कैसे करें? अगर आप जिओ फोन चलाते हैं और आप जानना चाहते हैं कि जियो फोन में एप डाउनलोड कैसे करें तो यह पोस्ट आपके लिए है दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि कम दाम में जिओ फोन मिलता है फिर भी इसमें बहुत सारे फीचर्स दिया जाता है जिसका इस्तेमाल बहुत कम लोग कर पाते हैं बहुत सारे लोग तो जिओ फोन का इस्तेमाल भी नहीं करना जानते हैं क्योंकि उसे जिओ फोन के सभी फीचर्स की जानकारी नहीं होता है 

Jio Phone me app download kaise kare

दोस्तों Jio Phone mein App Kaise download karen इससे पहले आइये इसके बारे थोड़ा जानते हैं आपको बता दूँ कि जिओ फोन कीपैड स्मार्ट-मोबाइल फ़ोन है यह फोन KAI OS पर चलता है और जिओ फोन लगभग 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है यह सबसे सस्ता 4G फ़ोन है बात करें इसके डिस्प्ले की तो यह 2.4 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ आता है जिओ फोन में आपको जिसमें 240 x 320 पिक्सल का स्क्रीन रेसोल्यूशन देखने को मिल जाता है आपको शायद इसके बारे में मालूम नहीं होगा कि यह फोन 512 MB RAM और Mali-400 ग्राफिक्स इंजन के साथ आता है 


आपको एक बात और बता दूँ कि जिओ फोन में पहले से ही बहुत सारे ऐप्स इंस्टॉल किया हुआ आता है फिर भी हमें कुछ नयी ऐप्स का जरूरत होता है जिसके वजह से हमें Jio Phone में Apps Downlaod करने की आवश्यकता पड़ती है इस फोन में आपको बहुत सारे ऐप्स देखने को मिल जाता है जैसे JioMusic, JioTV, JioCinema, JioVideo, JioPay, JioXpress News और JioGames ये सभी ऐप्स पहले से डाउनलोड किया हुआ आता है दोस्तों ये कुछ जानकारी था जिओ फोन के बारे में आइये अब जानते हैं कि जिओ फोन में एप्स इंस्टॉल कैसे करें?


Jio Phone में Apps Downlaod कैसे करें? 


दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि यह एक कीपैड स्मार्ट-मोबाइल फ़ोन है इस फोन को यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसमें आपको वो तमाम फीचर्स देखने को मिल जाऐगा जो आप किसी स्मार्ट फ़ोन में देखते हैं मेरा कहने का मतलब यह नहीं है कि स्मार्ट फोन के जैसा ही यह फोन आपको सुविधा देगा लेकिन आप कम दाम में स्मार्ट फोन का मजा ले सकते हैं 


इस फोन में सबसे बड़ा खासियत यह है कि इसे समय समय पर अपडेट किया जाता है आपको एक बात बता दूँ जब जिओ फोन को लांच किया गया था उस समय इसमें फेसबुक  और WhatsApp नहीं चलता था लेकिन जब इसको अपडेट किया गया तब इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए बहुत सारे फीचर्स वो ऐप्स इस्तेमाल करने की सुविधा दिया गया 


आपको बता दूँ कि बहुत सारे जिओ फोन यूजर्स सोच रहे थे कि कास इसमें प्ले स्टोर भी होता तो मै भी अलग अलग तरीके का ऐप्स डाउनलोड करके उपयोग करते आखिर में जिओ फोन बनाने वाले ने यह भी सुविधा अपने यूजर्स के लिए दे ही दिया जिओ फोन को जब अपडेट किया गया तो इसमें प्ले स्टोर को भी ऐड किया गया जिसे सभी जिओ फोन यूजर्स Jio Store के नाम से जानते हैं जी हाँ Jio Store की मदद से आप किसी भी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं एक बात का ध्यान रखें कि जो भी ऐप्लीकेशन Jio Store में उपलब्ध होगा आप उसी को डाउनलोड कर सकते हैं और उस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं


मेरा कहने का मतलब है मान के चलिए रोजधन ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और सभी Android यूजर्स इस ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और आप एक जिओ यूजर्स है और आप भी सोच रहे है कि हम भी रोजधन ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करें तो यह संभव नहीं है हां अगर वही पर Jio Store में यह एप्लिकेशन उपलब्ध होता तो आप App download करके जिओ फोन में चला सकते हैं अब आप समझ गये होगें तो आइये जानते हैं कि जियो फोन में ऐप्स डाउनलोड कैसे करें Jio Store से दोस्ती जिओ फोन में ऐप्स डाउनलोड करना बहुत आसान है अगर आप नहीं जानते हैं तो आप इसे सीख सकते हैं jio phone me apps download kaise kare इसकी जानकारी नीचे स्टेप बाॅय स्टेप दिया गया है 


जियो फोन में एप डाउनलोड कैसे करें | Jio Phone Me Apps Download Kaise Kare 


अगर आप जियो के फोन में App download  करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फालो करे आप बहुत आसानी से ऐप्स डाउनलोड करके जियो के फोन में चला सकते हैं आपके एक बात बता दूँ कि Jio Store में आपको बहुत सारे ऐप्स देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप Jio Store में उपलब्ध ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं समय समय पर इसमें नये नये ऐप्स ऐड किया जाता है


Step 1 - सबसे पहले आपको जिओ फोन में बीच वाला बटन दबाना है इससे आपके मोबाईल में जितने भी जिओ एप्स है वो सभी दिखाई देगा


Step 2 - अब आपको Jio Store ऐप्स खोजना है फिर उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप Jio Store पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको बहुत सारे ऐप्स इसके होम पेज पर दिखाई देगा जैसे टॉप क्रिकेट गेम्स, एक्शन गेम्स, कार एंड बाइक गेम इत्यादि


Step 3 - जब आप Jio Store ओपन करेंगे तो आपको सबसे ऊपर Game, Entertainment, Social, News, Health ये सभी कटेगरी दिखाई देगा


 Game - इस कटेगरी में आपको बहुत सारे गेम देखने को मिल जाऐगा जो जिओ फोन में बहुत आसानी से चलता है अगर आपको किसी गेम को अपने जिओ फोन में डाउनलोड करना है तो आप नीचे वाला बटन दबाएं और उस गेम को सलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो फिर बीच वाला बटन दबाएं जैसे ही आप बीच वाला बटन दबाएंगे आपको Get लिखा नीचे में दिखाई देगा अब एक बार फिर से बीच वाला बटन दबाएं अब आपके मोबाईल में ऐप्स डाउनलोड होना शुरू हो जाऐगा 


Entertainment - इसमें आपको बहुत सारे इंटरटेनमेंट से संबंधित ऐप्स दिखाई देगा सबसे पहले आपको बता दूँ कि अगर आप इंटरटेनमेंट कटेगरी में आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Left वाला बटन दबाना है ऐसा करने से आप 

Entertainment की कटेगरी में आ जाऐगे और इसके नीचे आपको बहुत सारे ऐप्स दिखाई देगा YouTube, Hotstar इत्यादि 


Social - इसमें आपको बहुत सारे सोशल मीडिया ऐप्स देखने को मिल जाऐगा इस कटेगरी में आने के लिए आपको Left बटन दबाना है इसमें आपको Facebook, WhatsApp, Jio Chat इत्यादि 


Step 4 - दोस्तों अगर आपको किसी भी ऐप्स को जिओ फोन में डाउनलोड करना है तो आपको सबसे पहले डिसाइड करना है कि वह कौन सा ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं जैसे मान लिजिए हम WhatsApp डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमको मालूम है कि यह ऐप्स Social कटेगरी में है हम इसमें जाऐगा फिर नीचे हमको WhatsApp दिखाई देगा मान के चलिए तीन नम्बर पर WhatsApp है तो हम सबसे नीचे वाला बटन दबाऐगे और तीन बार दबाना होगा जैसे ही हम WhatsApp पर पहुचेंगे फिर हम बीच वाला बटन दबाऐगे फिर से एक बार बीच वाला बटन दबाऐगे तो WhatsApp हमारे जिओ फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाऐगा 


दोस्तों इस तरह से आप जिओ फोन में कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको कोई भी स्टेप समझ में नहीं आया तो आपके सुविधा के लिए हम यहाँ पर एक विडियो दिऐ है जिन्हें आप देख सकते हैं और समझ कर जियो फोन में ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं 




क्या जिओ फोन में Android App डाउनलोड कर सकते हैं? 


बहुत सारे लोग यह सवाल करते हैं दोस्तों आपको बता दूँ कि आप जिओ फोन को अगर Android फोन समझ रहे हैं तो आप गलती करते हैं इंटरनेट पर बहुत सारे लोग Android App जिओ फोन में डाउनलोड करने के तरीके बताते हैं जो कि बिल्कुल गलत होता है आपको सीधे शब्दों में बता दूँ कि आप किसी भी Android App को जिओ फोन में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं अगर ऐसा कोई बोल रहा है तो वह बिल्कुल गलत है 


जिओ फोन में एप्स इंस्टॉल कैसे करें?


दोस्तों ऊपर आपको इससे संबंधित बहुत सारे जानकारी हमने दिया आप उसे ध्यान से पढ़ेगे तो आप बहुत आसानी से किसी भी ऐप्स को जिओ फोन में डाउनलोड कर पाएंगे अगर आपको पोस्ट पढ़ कर समझ में नहीं आया तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख कर समझ सकते हैं 


जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें? 


बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि हम जिओ फोन में गाना डाउनलोड कैसे करें तो आपको बता दूँ कि यह भी बहुत आसान है आप किसी भी गाना को जिओ फोन में बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके ऊपर हमने एक पोस्ट लिखा जिसे आप पढ़ कर सीख सकते हैं 


Conclusion : 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने सीखा कि Jio Phone में Apps Downlaod कैसे करें मै उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको जियो फोन में एप डाउनलोड कैसे करें की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें Jio Phone mein App Kaise download karen अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़ें :-


जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें? 

इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें? 

गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप 

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप 

फोटो पर गाना कैसे लगाऐ

लक्स साबुन किस देश की कंपनी है? 

डिटाॅल किस देश की कंपनी है? 


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close