Canara Bank ka malik kaun hai दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि केनरा बैंक का मालिक कौन है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है बैंकों के बारे में जनरल नॉलेज से संबंधित बेसिक जानकारी आपको होने चाहिए क्योंकि कभी भी किसी वक्त नॉलेज आपके काम में आ सकता है ऐसे तो आपको केनरा बैंक के बारे में बहुत कुछ मालूम होगा अगर आप नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि यह भारत की एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों में से एक है अगर बात करें भारत की सबसे पुराने बैंकों की तो केनरा बैंक सबसे पुराना भारतीय बैंक है
और व्यापार के मामले में केनरा बैंक भारत के सबसे बडे़ राष्ट्रीयकृत बैंको में से एक है इसका कुल कारोबार 598,033 करोड़ रुपयों का है साल 2013 तक केनरा बैंक की पुरे भारत में 3600 से भी अधिक शखाऐ थी आइये जानते हैं कि Canara Bank ka malik kaun hai फिर जानेगे केनरा बैंक का मुख्यालय कहां है
केनरा बैंक का मालिक कौन है?
केनरा बैंक का मालिक अम्मेम्बल सुब्बा राव पई
(Ammembal Subba Rao Pai) है इनका जन्म मंगलौर के निकट मुल्की में 19 नवम्बर 1852 को हुआ था द केनरा हिन्दू परमानेंट फंड के रूप में 1906 में परोपकारी इनके द्वारा स्थापित यह छोटा-सा बीज बढ़ते बढ़ते 1910 में केनरा बैंक लि. के रूप में एक लिमिटेड कंपनी बन गया और आज राष्ट्रीयकरण के बाद 1969 में केनरा बैंक बना। बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल रहता है कि केनरा बैंक का मुख्यालय कहाँ है तो मै आपको बता दूँ कि केनरा बैंक का मुख्यालय बैंगलूरू में स्थित है
केनरा बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए. सी. महाजन है और कार्यकारी निदेशक डी.एल. रावल और जी. एस. वेदी है इस बैंक में 47,389 कर्मचारी काम करते हैं भारत में केनरा बैंक की स्थापना 1906 में श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई के द्वारा किया गया था इस बैंक की अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति, लंदन, हांगकांग, मास्को, शंघाई, दोहा और दुबई जैसे केन्द्रों मे है।
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि Canara Bank ka malik kaun hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको केनरा बैंक का मालिक कौन है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको Canara Bank ka malik kaun hai की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?