स्टार टीवी का मालिक कौन है? दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेगे कि star tv ka malik kaun hai अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इसे जरूर पढ़ें ऐसे तो आप सभी star tv के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते होगें अगर आप नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि यह एक एशियाई टीवी सेवा है और इसका स्वामित्व रूपर्ट मर्डोक की न्यूज कॉर्पोरेशन के पास है|
स्टार टीवी हांगकांग में आधारित है और साथ ही इसके प्रोग्रामिंग कार्यालय भारत, ऑस्ट्रेलिया साथ-साथ अन्य दक्षिण एशियाई देशों में है इसके वेबसाइट के अनुसार इनकी सेवाओं को ५४ देशों में ३० करोड़ से भी अधिक दर्शक हैं और १० करोड़ लोग इसके प्रसारणों को प्रतिदिन देखते हैं आइये जानते हैं कि star tv ka malik kaun hai
स्टार टीवी का मालिक कौन है?
आपको बता दूँ कि स्टार टीवी की स्थापन रिचर्ड ली द्वारा किया गया था और इसके स्वामित्व न्यूज कॉर्पोरेशन है पॉल एलो इस चैनल के सीईओ है और इस चैनल की शुरुआत 1 अगस्त 1990 को होन्ग कोंग से किया गया था
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि स्टार टीवी का मालिक कौन है? मै उम्मीद करता हूँ कि आपको star tv ka malik kaun hai की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?