Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Best Ads

Jio किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है ? पुरी जानकारी

 

jio kis desh ki company hai


Jio Kis Desh Ki Company Hai और Jio Ka Malik Kaun Hai : क्या आप जानना चाहते हैं अगर हां तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है । क्योंकि आज हम आपको जिओ किस देश की कंपनी है ? और इसका मालिक कौन है पुरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।



आपको तो मालूम ही होगा कि जिओ अभी कितना ज्यादा Popular है आज से कुछ समय पहले Airtel और Idea जैसी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने Internet और‌ Call की रेट काफी मंहगी कर रखी थी जिसके कारण इंटरनेट चलाने वाले की संख्या बहुत कम थी हालांकि काॅल करने के लिए लोग पैसे भराते थे लेकिन Internet pack भरवाने के लिए उसे सोचना पड़ता था। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए Jio ने 2016 में अपनी कंपनी लांच किया लांच करने के बाद सभी ग्राहकों को Free में Internet Data देना शुरू किया धीरे-धीरे सभी यूजर्स Jio से जुड़ते चले गये जिसके कारण आज इंटरनेट यूजर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है और आज जो भी है ये सब आप अच्छी तरह जानते हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि jio ka malik kaun hai



Jio कंपनी का मालिक कौन है ?


jio ka malik kaun hai
jio ka malik kaun hai


आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूं कि जिओ एक टेलीकॉम कंपनी है। और jio कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी है। और बहुत सारे लोग इन्हें मुकेश धीरूभाई अंबानी के नाम से भी जानते हैं । आपको इनके बारे में मालूम होगा कि मुकेश अंबानी  भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और यह एक बहुत बड़े भारतीय व्यवसायी है। India Times के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक में उनकी सम्पत्ति लगभग 48 अरब डॉलर है । 


Mukesh Ambani रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। ये अभी भी  एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 17 वें सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। फोर्ब्स के अनुसार इनके संपत्ति का मूल्य 48 अरब अमेरिकी डॉलर है । जिसके कारण मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी है और Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है । तो अब आप समझ गए होंगे कि Jio कंपनी का मालिक कौन है ? तो आइए अब जानते हैं कि jio kis desh ki company hai 



Jio किस देश की कंपनी है ?


ऊपर दिए गए जानकारी के अनुसार आपको मालूम हो गया होगा कि जिओ किस देश की कंपनी है अगर आपको फिर भी समझ में नहीं आया तो आपके जानकारी के लिए बात दूं कि Jio एक भारतीय कंपनी है । और इस कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी जी हैं । और इस कंपनी का मुख्यालय नवी मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है। इनकी Official website www.jio.com है ये कंपनियां शुरू से ही केवल 4जी Volte सेवा ही प्रदान करती है। जियो इंडिया में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ और डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी में से एक है। इनके बहुत सारे प्रोडक्ट है जिनका इस्तेमाल आप लोग करते होंगे जैसे LYF स्मार्टफोन्स , जियोनेट वाईफाई, जियो फाइबर , जियोटीवी इत्यादि आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूं कि इसे Reliance Jio के नाम से भी जाना जाता है। बहुत सारे लोग पुछते है कि जिओ के कितने ग्राहक है तो मैं बता दूं कि 31-Oct-2020 तक ग्राहकों का संख्या 40 करोड़ 56 लाख थी 


24 दिसंबर 2015 को बॉलीवुड के सबसे जान माने अभिनेता शाहरुख खान को जियो ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था। मतलब कि ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए शाहरुख खान को नियुक्त किया गया था। अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Jio कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है। आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूं कि Jio को 5 सितंबर 2016 को लांच किया था। इसके बाद 21 फरवरी 2017 को 10 करोड़ यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया था। Jio  कंपनी ने अपने बिजनेस के शुरुआती के 83 दिनों में ही पांच करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार कर रिकार्ड बनाया था Jio के लॉन्च के बाद इंडिया मोबाइल डाटा यूसेज के मामले में पूरे विश्व में नंबर 1 देश बन गया। जियो यूजर्स द्वारा प्रतिदिन 3.3 करोड़ गीगाबाइट से ज्यादा यूसेज किया गया ये सभी जिओ का कमाल है। 



Conclusion :


मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा और आप जान गये होंगे कि jio kis desh ki company hai और साथ ही साथ आप यह भी जानें कि jio ka malik kaun hai अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें अगर आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं।


इसे भी पढ़े :-

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close