न्यूज़ नेशन का मालिक कौन है? दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप news nation ka malik kaun hai इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ें दोस्तों ऐसे तो आप सभी को न्यूज़ नेशन के बारे में मालूम ही होगा अगर आप नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि न्यूज़ नेशन एक फ्री टू एयर 24-घंटे का हिंदी समाचार चैनल है।
और एक बात बता दूँ कि न्यूज़ नेशन का स्वामित्व न्यूज़ नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के पास है। अब आप समझ गये होगें कि न्यूज़ नेशन क्या है आइए अब जानते हैं कि news nation ka malik kaun hai, न्यूज़ नेशन किस देश का है, न्यूज़ नेशन का मुख्यालय कहाँ है
न्यूज़ नेशन का मालिक कौन है?
न्यूज़ नेशन का मालिक News Nation Network Pvt Ltd है और आपको बता दूँ कि न्यूज़ नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड का मालिक अलोक टंडन, अतुल कुल्श्रेस्था, अनिल कुमार और मनसुख डूगर है न्यूज़ नेशन की शुरुआत अक्टूबर 2012 में किया गया था आपको एक बात और बता दूँ कि यह भारत का हिंदी टीवी न्यूज़ चैनल भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और यह टीवी चैनल देश विदेश की हर खबर से अपडेट करवाता रहता है
न्यूज़ नेशन का मुख्यालय नोयडा में है और यह एक भारतीय टीवी चैनल है जहाँ पर आपको 24 घंटे समाचार देखने को मिल जाता है यह चैनल आपको d2h पर 304 नम्बर पर, Siti Cable पर 305 नम्बर पर, Tata Sky पर 523 नम्बर पर और Dish TV पर 660 नम्बर पर देखने को मिल जाता है
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको news nation ka malik kaun hai इसके बारे में जानकारी दिऐ है मै उम्मीद करता हूँ कि आपको न्यूज़ नेशन का मालिक कौन है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको News Nation channel owner की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?