गूगल के सीईओ कौन है आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि google ke ceo kaun hai तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें दोस्तों आप सभी को गूगल के बारे में मालूम होगा अगर आपको इसके बारे में मालूम नहीं है तो मै आपको बता दूँ कि गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है आपको जब भी कोई सवाल का जवाब जानना हो या कोई चीज सीखना हो तो आप अक्सर गूगल पर ही सर्च करते हैं
दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसे गूगल के बारे में मालूम नहीं होगा और उसके मोबाइल में गूगल नहीं होगा सभी के मोबाइल में गूगल रहता है और सभी को इसके बारे जानकारी रहता है लेकिन बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि गूगल के सीईओ कौन है कोई बात नहीं आज आप भी जान जाऐगे इतने बड़े सर्च इंजन के सीईओ कौन है आपको एक बात बता दूँ कि गूगल विश्वभर में फैले है और अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है और दस अरब से ज़्यादा खोज-अनुरोध तथा चौबीस पेटाबाईट उपभोक्ता-सम्बन्धी जानकारी संसाधित करता है। आइये सबसे पहले जानते हैं कि गूगल को किसने बनाया
गूगल को किसने बनाया?
आपको बता दूँ कि गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी में से एक है गूगल को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा स्थापित किया गया था आपको एक बात बता दूँ कि ये दोनों स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पी॰एच॰डी॰ के छात्र थे इनको "गूगल गाइस" के नाम से सम्बोधित किया जाता है
लैरी पेज का जन्म ईस्ट लैन्सिंग, मिशिगन के एक यहूदी परिवार में हुआहुआ था इनके माता पिता मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर थे आइये थोड़ा सर्गेई ब्रिन के बारे में जानते हैं इनका जन्म मॉस्को में एक यहूदी परिवार में हुआ था इनके माता-पिता का नाम युजेनिया ब्रिन और माइकल ब्रिन है, इनके माता पिता मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की थी इनके पिता मैरीलैंड विश्वविद्यालय में गणित के एक प्रोफेसर हैं और इनके माता नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर पर एक अनुसंधान वैज्ञानिक हैं। आइये अब जानते हैं कि गूगल के वर्तमान सीईओ कौन है
वर्तमान में गूगल के सीईओ कौन है
अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल के सीईओ कौन है? तो मै आपको बता दूँ कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) इनका जन्म मदुरै, तमिलनाडु, भारत मे तमिल परिवार में लक्ष्मी और रघुनाथ पिचाई के घर 10 जून, 1972 को हुआ था । इनकी माता एक स्टेनोग्राफर थीं और इनके पिता ब्रिटिश समूह के जीईसी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे।
सुन्दर पिचाई को गूगल के सीईओ 2 अक्टूबर, 2015 को बनाया गया था इतना ही नहीं ये अल्फाबेट कंपनी के भी सीईओ है आपको बता दूँ कि अल्फाबेट एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी की समूह है इसे 2 अक्टूबर, 2015 को गूगल के पुनर्गठन के माध्यम से बनाया गया था तो दोस्तों अब तो आप समझ गये होगें कि गूगल के सीईओ कौन है बस आज के लिए इतना ही मिलते हैं किसी दुसरे पोस्ट में
Conclusion :
आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि वर्तमान में गूगल के सीईओ कौन है मै उम्मीद करता हूँ कि google ke ceo kaun hai की जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें गूगल के सीईओ कौन है इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?