Photo Banane Wala Apps Download Kare |
Photo Banane Wala Apps - दोस्तों यदि आप अपने मोबाईल से खींचे हुऐ फोटो को बहुत ही सुन्दर ढंग से डिजाइन करना चाहते हैं तो यह 5 Photo Banane Wala Apps आपको जरूर Download करना चाहिये ताकि आप अपने फोटो को अच्छे से डिजाइन कर सके डाउनलोड करने से पहले आपको उन सभी Photo Banane Wala Apps के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी होना चाहिये । तो आइए आज हम आपको इन सभी ऐप्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Top 5 Photo Banane Wala Apps (2020) । फोटो बनाने वाला ऐप्स की जानकारी
आज की इस अर्टिकल में हम आपको Best Photo Banane Wala Apps की जानकारी देने वाला हूँ Play Store पर ऐसे तो बहुत सारे ऐप्स है लेकिन उन सभी में से अच्छा और फ्री कोन सा है आपको नही पाता होगा तो इसलिये हम सोचे की आज का यह अर्टिकल उन सभी दोस्तों के मदद के लिए बनाया जाऐ जिन्हें Free Photo Banane Wala Apps (2020) में कौन सा है इसकी जानकारी दिया जाऐ तो आइये जानते हैं
Photo Banane Wala Apps Download Kaise Kare (फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?)
दोस्तों आइये जानते हैं यह फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे? करें इसकी जानकारी में आपको सबसे पहले दे देता हूँ इस Photo Banane ke Apps को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं या इन सभी Apps का link यहाँ पर दे देगें आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं Download करने के लिए दिऐ गए link पर Click करें और अपने Mobile में install करें
[Top 5 ] Photo Banane Wala Apps Download For Android Mobile
1. Photo Editor Pro ( Best Photo Banane ke apps)
दोस्तों सबसे पहला App है Photo Editor Pro अगर आप अपने फोटो को बहुत अच्छे से Edit करना चाहते हैं और आपको फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है तो इस App को जरूर Use करें बहुत ही अच्छी App है बिलकुल फ्री में आप इस Photo Banane ke Apps को Download कर सकते हैं
इस App को अभी तक में 50 Million से ज्यादा लोगों ने Download कर चुका है Play Store पर इसे 4.8 की रेटिंग भी मिली है यह 13 MB का है
Photo Editor Pro की Features:
चलिये अब जानते हैं इस app में कौन - कौन सा Features दिया गया है Photo Banane ke Apps की सभी Features के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए इसकी जानकारी नीचे दिया गया है
- इस app में आपको 100+ Filters मिल जाता है
- इसमें Double Exposure का Option मिल जाता है
- इसमें आप अपने फोटो को Cut - Out कर सकते हैं
- इसमें आपको 500 से भी ज्यादा Stickers मिल जाऐगा ।
- इस app में Magic Brush भी उपलब्ध है।
- इसमें Collage Maker का भी Option है ।
- इस app में Body Editor का भी Option है।
इसमें और भी बहुत सारे Features दिऐ गए हैं जब आप इस ऐप्स को डाउनलोड करेंगे तो बहुत सारे Features आपको मिल जाएगा यह बिलकुल फ्री है इसे नीचे दिऐ गए link से Download कर सकते हैं
Photo Editor Pro यहाँ से Download करें
2 . Enlight Pixaloop ( अच्छा वाला Photos Banane ka apps है)
दोस्तों यह दुसरा Photo Banane Wala Apps है जिसका नाम है Enlight Pixaloop यह बहुत ही अच्छी app है इस ऐप्स की मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन कर पाऐगें Photo सजाने वाला app डाउनलोड करना चाहते होगें तो आप इस ऐप्स को जरूर डाउनलोड करें इसमें आपको बहुत सारे Features में मिल जाऐगा और इस app को Free में Dowanlod कर सकते हैं
इस app को अभी तक में 10 Million से ज्यादा लोगों ने Dowanlod किया है और इसकी रेटिंग भी 4.2 है यह 73 MB का है
Enlight Pixaloop की Features :
आइये अब इस app की सभी Features के बारे में जानते हैं फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें इससे पहले आपको इसके Features के बारे में जानकारी होना चाहिए सभी फीचर्स की जानकारी नीचे दिया गया है
- इसमें आप अपने Photo के Background में Animation लगा सकते हैं ।
- इसमें Animate in Seconds का Option दिया गया है।
- इसमें Make Skies Move का Option है।
- इसमें 3D Camera Effects का Option है।
- इसमें Dispersion in Motion का Option है दिया गया है।
इसमें और भी बहुत सारे Features दिया गया है जैसे Make Water Flow, Unique & Fun Effects, Add Unique Overlays और भी बहुत कुछ दिया गया है जब आप अपने फोटो को Edit करेंगे तो आपको सभी Features के बारे में जानकारी हो जाऐगा
इस app को आप नीचे दिऐ गए link से Dowanlod कर सकते हैं
Pixaloop को यहाँ से Dowanlod करें
इसे भी पढ़े :-
👉 Top 7 free apps for student
3. Comics and Cartoon Maker ( Best Photo Banane Wala Apps)
दोस्तों इस apps की मदद से आप अपने फोटो को Cartoon जैसे बना सकते हैं Photo Edit करने वाला App बहुत सारे है इसमें जो फीचर्स दिया गया है बहुत सारे apps में नहीं दिया जाता है अगर आप अपने Photo को एक अलग सा Look देना चाहते हैं तो फोटो सेट करने वाला ऐप्स डाउनलोड जरूर करें इस apps का नाम है Comic and Cartoon Maker
इस apps को अभी तक में 5 Million से भी ज्यादा लोगों ने Dowanlod किया है Photo Banane ke apps को 4.3 का रेटिंग दिया है यह 14 MB का apps है
इसे भी पढ़े :-
- भारत में केन्द्र शासित प्रदेश कितने है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी
- भारत में कुल जिले कितने है
- भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है
- भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है
How does it Work? (Comics app काम कैसे करता है)
- सबसे पहले आप Comica app को Dowanlod करें
- Option को चुने और आप अपने Gallery से Photo को Select करें
- अब आप अपने Photo को Cartoon के जैसा बना सकते हैं
इस app में और भी बहुत सारे Features दिया गया है इसे आप Free में Use कर सकते हैं
इस app को आप नीचे दिए गए link से Dowanlod कर सकते हैं
Comica aapp को यहाँ से Dowanlod करें
4 . Afterlight ( Best Photo Editor app है)
दोस्तों चौथा app जो है वो है Afterlight यह बहुत ही अच्छी ऐप्स है इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यह बहुत ही Perfect Image Editing app है इसकी मदद से आप अपने Photo में effects and light डाल सकते हैं अगर आप फोटो एडिटिंग ऐप की तलाश में है तो इसे जरूर Use करें
इस Afterlight app को अभी तक में 5 Million से ज्यादा लोगों ने Dowanlod किया है और इसकी रेटिंग भी 4.1 की है यह 37 MB का app है
बात करें इस app की Features की तो इसमें 15 Adjustment Tools , 59 Filters और 66 Textures दिया गया है जो की बहुत शानदार Features दिया गया है
इस app को आप नीचे दिए गए link से Free में Dowanlod कर सकते हैं
Afterlight को यहाँ से Dowanlod करें
5. Toolwiz Photos - Pro Editor (बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप)
दोस्तों पांचवीं app है Toolwiz Photos - Pro Editor यह भी बहुत ही शानदार app है सबसे अच्छा फोटो एडिटर है अगर आपने अभी तक इस app को Use नहीं किऐ है तो इसे जरूर करें इसकी मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही शानदार Look दे सकते हैं
इस app को अभी तक में 10 Million से भी ज्यादा लोगों ने Dowanlod किया है इस app को 4.6 का रेटिंग दिया गया है यह 85 MB का है जो की Mobile में बहुत ही अच्छे चल सकता है
Toolwiz Photos की Features:
चलिये आइये अब जानते हैं इस app में कौन कौन सा Features दिया गया है अगर आप Photo Banane Wala Apps को Dowanlod करना चाहते हैं तो उसके Features के बारे में आपको पहले से पाता होना चाहिए सभी Features की जानकारी नीचे दिया गया है
इसे भी पढ़े :-
- इसमें Magic Filters जो की 40 + Style Filters दिया गया है।
- इसमें आपको Art Filters का भी Option दिया गया है।
जैसे - Landscape, people , Glamour Glow, 50+ fast Filters, 80+ perfect feeling tone Filters इत्यादि ये सभी Features आपको Art Filters मे दिया गया है
- इसमें Image Process का भी Option दिया गया है
जैसे - Blending Mixer, Layers,Rotate, Crop, Perspective, Resize, Reshape,
Flip, Expand, Shrink, Patch, Healing, Lens, Correction, Refit, Deskew, Lasso, Magic, Cutout, Magic wand, Draw, Mosaic.
- इसमें Image Tone: Levels, RGB Curve, Brightness,Temperature, Tint, Contrast, Toning, White Balance, Color Balance, Color Effect, Color Transfer, Auto-Tone, Gradient Map, Day lighting.Image Enhance Day, Spring, Night, Dark,Landscape, Underexposure, Portrait, Fog mode. ये सभी दिया गया है।
- इसमें Art Effect: PIP, Double Exposure, Mirror,Kaleidoscope, Fish Eye, Polar Coordinates,Target, Color Splash, Spatial, Water Reflection,Soft Smudge, Deep Render, Urban, Texturizer,Watermark इन सभी Features को आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Decorate:Sticker, Frame, Border, Square Fit,Texture, Flare, DUO, Clip-art
- HDR: Global, Partial, Keep, High Contrast, 30+others
- Black White: Classic, High-Contrast, Max Channel, Min Channel, General, 50+ others
- 20+ Blurs: Box, Linear, Gaussian, Zoom Blur
इस app का तो बात ही कुछ अलग है इतने सारे Features दिया गया है की आप इसे सही से अपने फोटो को एडिट कर पाऐगें तो इस app को जरूर उस करें
इस app को आप नीचे दिऐ गए link से Dowanlod कर सकते हैं
Toolwiz Photos ऐप्स यहाँ से Dowanlod करें
दोस्तों ऊपर जो भी Photo Banane Wala Apps की जानकारी दिये है ये सभी ऐप्स Free है इन सभी apps की मदद से आप अपने Photo को अच्छी तरह से डिजाइन कर पाऐगें Photo Banane ke Apps तो बहुत सारे आपने Use किया होगा एक बार इन सभी Apps को भी Use जरूरी करें
Conclusion:
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा दोस्तों Photo Banane Wala Apps ( फोटो बनाने वाला ऐप्स) की जानकारी अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें टॉप 5 Photo Banane Wala Apps की जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइये । धन्यवाद!
इसे भी पढ़े :-
- Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें
- गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स
- रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
- A Naam Ki Rashifal
Sat guru Dev ki jai
जवाब देंहटाएंAcchi post hai
जवाब देंहटाएं