America Ka Rashtriya Khel Kya Hai आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज आपके सवालों के जवाब मिल जाऐगा बहुत सारे मेरे दोस्तों को अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है इस सवाल का जवाब मालूम नहीं है उन सभी दोस्तों के लिए यह पोस्ट काफी हेल्पफुल होने वाला है
आपको तो मालूम ही होगा सभी देशों का अपना एक राष्ट्रीय खेल होता है उसी तरह अमेरिका भी एक देश है यहाँ भी तो कोई ना कोई तो राष्ट्रीय खेल जरूर होगा जब हम भारत का राष्ट्रीय खेल के बारे में पढ़ रहे थे तो हम सोचें कि आखिर अमेरिका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है तो इसके बारे में पढ़ना शुरू किऐ मुझे लगा कि बहुत सारे मेरे दोस्तों को इसके बारे में पता नहीं होगा तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है इस सवाल का जवाब शेयर कर रहे हैं तो आइये जानते हैं
अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है
अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है बेसबॉल (Baseball) है इस खेल को यूरोपीय जैसे देशों में भी काफी पसंद किया जाता है इसे काफी दिलचस्प खेलों में गिना जाता है इसे खेलने के लिए बेसबॉल, बेस बैट, हैलमेट और स्पोर्ट वाले जूतों की जरूरत होती है बेसबॉल खेलने वाला बैट और बॉल क्रिकेट के बैट-बॉल की तरह दिखता हैं तभी जब बैट से बॉल को हिट किया जाता है तो उसमें फोर्स पड़ता है बेसबॉल अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है जो दुनिया भर के बहुत सारे देशों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है
इसे भी पढ़े :-
- जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें
- एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाऐ
- वोडाफोन किस देश की कंपनी है
- जिओ किस देश की कंपनी है
- एयरटेल किस देश की कंपनी है
- वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें
- एयरटेल का नम्बर कैसे पता करें
बेसबॉल खेल कहा से आया और कब आया
इस खेल को 1846 में शुरू किया गया था इस खेल को सबसे पहले इंग्लैंड में खेला जाता था फिर बाद में उत्तर अमेरिका में भी इसमें कुछ बदलाव करके इस खेल को खेला जाने लगा फिर बाद में इस खेल को अमेरिका में काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा और यह खेल अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बन गया
बेसबॉल खेल के नियम और खेलने का तरीका क्या है
आइये अब इस खेल के नियम के बारे में जानते हैं बेसबॉल खेल को दो टीमों के बीच खेला जाता है इस खेल में 18 प्लेयर्स होता है इस खेल में जब एक टीम के द्वारा बैटिंग किया जाता है तो दुहरी टीम फिल्डिंग करती है जिस जगह बेसबॉल खेला जाता है वहाँ की पिच डायमंड की तरह होता है और इसमें 4 बेस बना होता हैं। इस खेल में बैट्समैन जितना ज्यादा बेस कवर कर लेता है उसे उतने ही रन मिल जाते हैं.
इस खेल में बैट और बॉल रॉड की तरह होता है जिसके कारण इसको हिट करना थोड़ा मुश्किल होता है इसी वजह से इस खेल में मजबूत प्लेयर की आवश्यकता होती है इस खेल में बॉलर बिना जमीन को छुऐ बॉल को सीधा बैट्समैन की तरफ फेंकता है और बैट्समैन बॉल को हिट करता है अगर बैट्समैन के बैट में बॉल लग जाता है और पिछे में खड़ा कीपर बॉल को पकड़ लेता है तो उस बैट्समैन को आउट मान लिया जाता है
Conclusion :
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ये जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको america ka rashtriya khel की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें america ka rashtriya khel kya hai इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल या जवाब है तो आप कमेंट जरूर करें आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि अमेरिका और एशिया में में बेसबॉल बहुत ही लोकप्रिय है
इसे भी पढ़े :-
- Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें
- फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप्स
- गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स
- रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
- भारत में केन्द्र शासित प्रदेश कितने है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी
- भारत में कुल जिले कितने है
- भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है
- भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है