Vodafone Sim Ka Net Balance Kaise Check Kare क्या आप भी वोडाफोन सिम का उपयोग करते हैं अगर आपका जवाब हा है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्फुल होने वाला है क्योंकि आज हम आपको यहाँ पर वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे और vodafone ka balance kaise check kare इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले है अगर आप सिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें
आपको तो मालूम ही होगा कि जिओ के आने से पहले वोडाफोन सिम का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता था लेकिन जब से जिओ आया वोडाफोन के यूजर्स कम हो गयें क्योंकि उस समय वोडाफोन के सभी प्लान मंहगा हुआ करता था लेकिन जिओ ने सभी प्लान को फ्री किया था इसी के कारण जिओ के यूजर्स सबसे ज्यादा हो गया फिर अभी के समय में वोडाफोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और लोगों को vodafone me data kaise check kare इसकी जानकारी नहीं है लेकिन आज आप यहाँ पर बहुत कुछ सीखने वाले है जैसे वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, वोडाफोन सिम का मेन बैलेंस कैसे चेक करे और बैलेंस चेक करने के लिए USSD कोड क्या है। साथ ही साथ हमने आपको vodafone data check karne ka number भी दिऐ है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से डाटा चेक कर सकते हैं
Vodafone Sim Ka Net Balance Kaise Check Kare | वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आप वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस चेक करना नहीं जानते हैं तो यहाँ पर हम आपको तीन तरीके बताने वाले है इन तीनों में से आपको जो तरीका पसंद आऐ उन तरीकों की मदद से आप बहुत आसानी से वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं
इसे भी पढ़े :-
- जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें
- एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाऐ
- वोडाफोन किस देश की कंपनी है
- जिओ किस देश की कंपनी है
- एयरटेल किस देश की कंपनी है
SMS के द्वारा वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करे?
वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस चेक करने का सबसे पहला तरीका है SMS के द्वारा सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज बाॅक्स को ओपन करें और उसमें “Data Bal” लिखकर 144 पर मैसेज Send करें जैसे ही आप 144 पर मैसेज करेगें वोडाफोन की ओर से एक मैसेज रिप्लाई आऐगा उसमें आप डाटा बैलेंस देख सकते हैं
USSD Code के द्वारा Vodafone का डाटा कैसे चेक करे?
वोडाफोन डाटा चेक करने का दुसरा तरीका है USSD Code के द्वारा सभी टेलीकॉम कंपनी के अलग अलग USSD Code होते हैं इस कोड की मदद से आप बहुत आसानी से अपने Vodafone का डाटा बैलेंस, मैन बैलेंस और ऑफर चेक कर सकते हैं इस USSD Code का उपयोग आप बहुत आसानी से कर सकते हैं सबसे पहले अपने डायल पेड ओपन करें उसमें *111*2*2# लिखकर डायल करें आपको Net Balance दिखाई देगा
अगर आप वोडाफोन का Main Balance चेक करना चाहते हैं तो डायल पेड में *141# लिखकर डायल करें SMS Pack जानने के लिए *157# लिखकर डायल करें Offer Check चेक करने के लिए *121# लिखकर डायल करें
App के द्वारा Vodafone Ka Data Kaise Check Karte Hain
अगर आप vodafone data चेक करना चाहते हैं तो वोडाफोन ने अपने यूजर्स की सहायता के लिए एक ऐप्लीकेशन भी लांच किया है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से डाटा और बैलेंस चेक कर सकते हैं Vodafone App की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको किसी भी नम्बर को डायल करने की कोई जरूरत नहीं है और नाही किसी नम्बर पर मैसेज भेजने की जरूरत है बस वोडाफोन ऐप्स को ओपन करें इसमें आपकी Data Balance की सारी हिस्ट्री निकल जाऐगा
My Vodafone App इनस्टॉल कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें
- ऊपर में दिऐ गए सर्च बाॅक्स में My Vodafone App लिखकर सर्च करें
- अब आपके सामने My Vodafone App आ जाऐगा
- फिर INSTALL के बटन पर टेप करें My Vodafone App आपके मोबाइल में इनस्टॉल होना शुरू हो जाऐगा
अगर आप My Vodafone App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें जब आपके मोबाइल में My Vodafone App इनस्टॉल हो जाऐ तो सबसे पहले उसे ओपन करें जैसे ही आप ऐप्लीकेशन को ओपन करेंगे वैसे ही आपसे रजिस्ट्रेशन करने को कहा जाऐगा अपने वोडाफोन नम्बर के द्वारा इसमें रजिस्ट्रेशन कर ले सबसे नीचे Left Side में My Account का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा उसमें आपकोे Active Packs & Subscriptions को चुनना है अब आपके सिम कार्ड पर जो Data plan Activate है वो दिखाई देने लगेगा इसके अलावा आप यहाँ पर यह भी देख सकते हैं कि आपने कितना डाटा का इस्तेमाल किऐ है और कितना बचा हुआ है इस तरह आप My Vodafone App की मदद से आप बहुत आसानी से वोडाफोन डाटा देख पाओगें
अब आप Vodafone सिम का Net Balance कैसे चेक करे ये सीख गये होगें यहाँ पर हम आपको तीन तरीके बताऐं इनमें से आपको जो भी तरीका पसंद आऐ उन तरीकों से आप बहुत आसानी से वोडाफोन इंटरनेट डाटा चेक कर सकते हैं आपके सुविधा के लिए हम यहाँ पर एक विडियो भी दिए है आप चाहे तो विडियो देख कर भी समझ सकते हैं
Conclusion :
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Vodafone Sim Ka Net Balance Kaise Check Kare - (वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे) यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें vodafone ka balance kaise check kare इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं यहाँ पर हम आपको vodafone data check karne ka number भी बताऐं है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं
इसे भी पढ़े :-
- Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें
- गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स
- रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
- भारत में केन्द्र शासित प्रदेश कितने है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी
- भारत में कुल जिले कितने है
- भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है
- भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है