कलर्स टीवी का मालिक कौन है दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि colors tv ka malik kon hai तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है दोस्तों ऐसे तो आपको कलर्स टीवी के बारे में मालूम ही होगा अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि यह एक हिन्दी टीवी चैनल है जो भारत और इसके पड़ोसी देशों में प्रसारित होता है
अब आप समझ गये होगें कि कलर्स टीवी क्या है दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोगों के द्वारा इस चैनल को देखा जाता है लेकिन उसे colors tv ka malik kon hai और यह चैनल कब शुरू हुआ इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है जिसके कारण वह गूगल पर सर्च करते हैं कि colors tv ka malik kon hai आइये जानते हैं
कलर्स टीवी का मालिक कौन है?
आपको बता दूँ कि कलर्स टीवी का मालिक वायकॉम 18 है आपको एक बात बता दूँ कि वायाकॉम 18 मीडिया प्रा० लिमिटेड 2007 में स्थापित किया गया था और इसका मुख्यालय मुंबई में है कलर्स टीवी वायकॉम 18 नेटवर्क का ही एक भाग है और कलर्स टीवी को 21 जुलाई, 2008 को आरंभ किया गया था
इस चैनल को स्थापन के कुछ दिन बाद ही बहुत प्रसिद्धि मिली अपनी अपार रेटिंग्स ने इसे हिन्दी मनोरंजन चैनलों के लिस्ट में स्टार प्लस के बाद दुसरे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया था दोस्तों अब तो आप समझ गये होगें कि colors tv ka malik kon hai और आपको इसके बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि colors tv ka malik kon hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको कलर्स टीवी का मालिक कौन है ये जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
FAQ
1. कलर्स टीवी का मालिक कौन है?
उत्तर - कलर्स टीवी का मालिक वायकॉम 18 है
2. कलर्स टीवी का आरंभ कब हुआ?
उत्तर - कलर्स टीवी की शुरुआत 21 जुलाई, 2008 को हुआ था
3. colors tv किस देश का है?
उत्तर - यह एक भारत देश की कंपनी है
4. कलर्स टीवी का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर - इसका मुख्यालय मुम्बई में है
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?