Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Biotechnology क्या है पुरी जानकारी ~ 2021


Biotechnology Kya Hai आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप भी बायोटेक्नोलॉजी क्या है जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है आप कभी भी ऐसा जगह जरूर गयें होगें जहाँ पर शर्दी का मौषम नहीं रहता है फिर भी वहाँ पर फूलगोभी, सरसों और सभी हरी सब्जी मिलता होगा आप यह देखकर सोचते होगें कि ये सब कैसे हो सकता है इसके अलावा आप किसी बाजार में देखें होगें कि बिना सीजन के भी सभी प्रकार की हरी सब्जियां मिल जाता है आखिर यह सब कैसे होता है 


biotechnology kya hai

यह सब देखकर कोई भी चोक जाऐगा बिना सीजन के भी यह सब मिलता है आखिर यह सब कैसे लेकिन यह सब कोई जादू नही है बल्कि यह साइंस और टेक्नोलॉजी का मेल है जिसने आपके लिए हर चीज बहुत ही आसान बनाने के लिए लगातार कोशिश की है और आगे भी यह कोशिश जारी रहेगा और यह हैरान कर देने वाले टेक्नोलॉजी का नाम है Biotechnology जिसने हम लोगो की जिंदगी को काफी आसान बनाया है इसे सुनने में लगता है कि बायोटेक्नोलॉजी एक नयी टर्म है लेकिन असल में इसका इतिहास दस हजार साल पुरानी है


और आज साइंस के इस पॉपुलर ब्रांच में करियर ऑप्शन भी काफी आ रहे हैं ऐसे में आपको भी बायो टेक्नोलॉजी से जुड़ी पुरी जानकारी जरूर होना चाहिए इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको Biotechnology से जुड़ी पुरी जानकारी देने वाले है तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि बायोटेक्नोलॉजी क्या है?- ( What is Biotechnology in Hindi), बायोटेक्नोलॉजी किसे कहते हैं और बायो टेक्नोलॉजी के उपयोग




बायोटेक्नोलॉजी क्या है | Biotechnology Kya Hai 



बायोटेक्नोलॉजी जिसे Biotech भी कहा जाता है साइंस की ऐसी ब्रांच है जिसमें Biology और Technology शामिल होती है इस टेकनीक में Living Organisms और उनके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके नये और बेहतर प्रोडक्ट बनाये जाते हैं ताकि plants और animals वेट को improve किया जा सकें या बायोटेक्नोलॉजी एक ऐसी ब्रांच है जो हमारी लाइफ को Better बनाने के लिए नये और बेहतर प्रोडक्ट बनाती है फिर चाहे वो पौधों की बेहतर किस्म तैयार करना हो जिनसे अच्छी खेती और बेहतर Food उपलब्‍ध हो सके या फिर बेहतर Animals प्रोडक्ट को तैयार करना हो तो अब आप बायोटेक्नोलॉजी क्या है समझ गये होगें अब आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि इसके खोज कब और कैसे हुई 



बायोटेक्नोलॉजी की खोज कब और कैसे हुई? 


1973 में stanley Cohen और Herbert Boyer ने Recombinant DNA Technology की खोज की इसके बाद बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का द्वपन शुरू हुआ बायोटेक्नोलॉजी Term देने का क्रेडिट हंगरी के एग्रीकल्चरल Karl Ereky को जाता है  जिन्होंने 1919 में बायोटेक्नोलॉजी नाम दिया और इंडिया में बायोटेक्नोलॉजी को शुरू करने वाले है किरण मजूमदार शाॅ जो कि वर्ल्ड की सबसे फेमस बायोटेक कंपनी  Biocon  के Founder है 


बायोटेक्नोलॉजी के बहुत सारे ब्रांच है जैसे Aquatic Life से रिलेटेड Blue biotechnology इंडस्ट्रीज और एंजाइम से संबंधित White Biotechnology ,  Agriculture से रिलेटेड Green Biotechnology और मेडिकल से रिलेटेड Red Biotechnology Medical फील्ड में बायोटेक्नोलॉजी यानि जैव प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल नयी मेडिसिन की खोज करने ,  परिक्षण करने और जेटिक्स टेस्ट करने में किया जाता है ऐसा मेडिसिन हमेशा पहले की तुलना में काफी मिलने लगे हैं और उनके दाम कम है 


इसके अलावा बायोटेक्नोलॉजी को मेडिकल फील्ड में उपयोग करके बहुत से जानलेवा बीमारियों की दवाई भी तैयार कर लिया गया है एग्रीकल्चर में भी बायोटेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा रोल पलें करती है इसके मदद से फसल को जल्दी उगाना और हेल्दी बनाना संभव हो पाया है आइये अब जानते हैं कि बायोटेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए आपके पास कौन कौन सी कोर्स करने की Options है 


बायोटेक्नोलॉजी में कोर्सेज के प्रकार और अवधि :


बायोटेक्नोलॉजी सबजेक्ट से जुड़े कोर्स करने के लिए आप दसवीं का परीक्षा पास करने के बाद इसमें अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे कोर्स के ऑप्शन उपलब्ध कराये गये हैं जैसे कि डिपलोमा कोर्स  अगर आप 10th Class पास कर चुके हैं तो बायोटेक्नोलॉजी में डिपलोमा कोर्स कर सकते हैं इसके Duration  तीन साल का होता है इसके लिए आपको स्टेट लेवल Entrance Exam पास करना होगा 


बायोटेक्नोलॉजी में कोई भी कोर्स करने से पहले यह बहुत जरूरी है कि आपका इंटरेस्ट साइंस सबजेक्ट में हो क्योंकि अगर आप साइंस सबजेक्ट में नये रिसर्च , एक्सपेरिमेंट और Discovery करने के लिए Passionate नहीं होगें तो इस फील्ड में आने का कोई भी खास Benefit नहीं होगा बात करें अगर Under Graduate Courses की तो अगर आप बायोटेक्नोलॉजी सबजेक्ट में Bsc करना चाहते हैं तो इसके Duration  तीन साल के होते हैं जबकि बी टेक कोर्स की Duration चार साल की होती है और इसमें एडमिशन लेने के लिए आपका 10+2 में फिजिक्स , केमेस्ट्री और बायोलॉजी में अच्छे नम्बर से पास करना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपको Entrance Exam में पास करना होगा जबकि कुछ यूनिवर्सिटी में मेरिट बेस पर डायरेक्ट एडमिशन ले सकता है 


अब बात करें पोस्ट ग्रेजुएट की तो बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन के बाद आप चाहे तो पोस्ट ग्रेजुएट यानि Msc या M tech कर सकते हैं ऐसा करके आप इस सबजेक्ट पर अपनी अच्छी कमांड भी बना लेगें और इस फील्ड से जुड़ी बेहतर करियर Opportunity  आप हासिल कर पाएंगे इस कोर्स की Duration  2 साल की होती है बायोटेक्नोलॉजी में Msc और M tech करने के लिए आपको gate और iit , JEE Main  जैसे Entrance Exam पास करने होगें डॉक्टोरल प्रोग्राम्स की बात करें तो बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद अगर आप डाक्टर की डिग्री लेना चाहते हैं तो आपको Phd Courses के लिए अप्लाई करना होगा इसके Duration तीन से चार साल की होती है जो रिसर्च वर्क पर डिपेंड करता है बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के दौरान इनमें से कोई एक spallation course चुना जा सकता है


  • जेनेटिक्स
  • इम्यूनोलॉजी
  • युरोलॉजी
  • फार्माकोलॉजी
  • बायो - स्टेटिस्टिक्स
  • एनिमल हसबेंड्री
  • माॅलिक्यूलर बायोलॉजी


भारत में टॉप 10 बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट्स :


इंडिया में बायोटेक्नोलॉजी से जुड़ी Courses करने के लिए कुछ बेहतर better institute निम्नलिखित है 


  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलोजी मद्रास
  2. डिपार्टमेंट ऑफ बायो साइंसेज एण्ड इंजीनियरिंग (बीएसबीई) ,  आईआईटी बाम्बे
  3. डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिकल इंजिनियरिंग एण्ड बायोटेक्नोलॉजी
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलोजी , नई दिल्ली
  5. डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलोजी खड़गपुर 
  6. डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी आईआईटी, रूड़की
  7. डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी , साइंसेज एण्ड बायोइंजीनियरिंग , आईआईटी, कानपुर.. 
  8. सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  9. डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, आईआईटी, हैदराबाद


बायोटेक्नोलॉजी में करियर :


आइये अब जानते हैं बायोटेक्नोलॉजी में करियर opportunity के बारे में बायोटेक्नोलॉजी में एजूकेशन पुरी करने के बाद आप बहुत से फील्ड में से अपनी पसंद की करियर ऑप्शन चुन सकते हैं


  • मेडिकल राइटिंग्स
  • कॉलेज और विश्वविद्यालय
  • रिसर्च लैबोरेट्रीज
  • फार्मास्युटिकल कंपनियां
  • आईटी कंपनियां
  •  हेल्थ केयर सेंटर्स
  • एग्रीकल्चर सेक्टर
  •  एनिमल हसबेंड्री
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग
  • फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री


बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद उपलब्ध जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित है -


  • क्लिनिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन
  • बायोलॉजिकल सप्लाइज मैन्युफैक्चरर
  • फार्मास्युटिकल रिसर्च टेक्निशियन
  • एनवायर्नमेंटल टेक्निशियन
  • फ़ूड सेफ्टी टेक्निशियन
  • फार्मास्युटिकल रिसर्च टेक्निशियन


बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स करने के बाद उपलब्ध जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित है -


  • लेबोरेटरी असिस्टेंट
  •  प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर
  • बायोटेक्नोलॉजी एक्सपर्ट
  • बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
  • सेल्स मैनेजर
  •  मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी


बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स करने के बाद उपलब्ध जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित है -


  • बैक्टीरियोलॉजिस्ट
  •  मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट
  • एम्ब्र्योलॉजिस्ट
  •  जेनेटिसिस्ट
  • इम्यूनोलॉजिस्ट
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट
  • बायो-इन्फॉर्मेटिशियन
  • फार्माकोलॉजिस्ट
  • बायो-एनालिटिकल केमिस्ट
  •  फ़ूड केमिस्ट
  •  एनवायरनमेंटल केमिस्ट
  • मेडिकल बायोकेमिस्ट


बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी करने के बाद उपलब्ध जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित है -


  • बायोटेक्नोलॉजी रिसर्चर
  • प्रोसेस इंजीनियर
  • पेटेंट सर्च एनालिस्ट
  • बायोटेक्नोलॉजी एंड फार्मास्यूटिकल रिसर्च एनालिस्ट
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट एंड लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट
  •  लीड बायोटेक्नोलॉजी कंसलटेंट
  •  क्लिनिकल प्रोजेक्ट मैनेजर
  •  रिसर्च साइंटिस्ट
  • क्वालिटी अश्योरेंस / क्वालिटी कंट्रोल एग्जीक्यूटिव
  •  बायोटेक्नोलॉजी एक्सपर्ट


अब आइये जानते हैं सैलरी के बारे में इसमें बहुत सारे एक्सपिरियन्स पर डिपेंड करता है साथ ही कंपनियां फोन पर बात करती है जिसके लिए आप काम करते हैं फिर भी अनुमान लगाया जा सकता है कि पोस्ट ग्रेजुएट फ्रेशर्स को 20000 प्रति माह मिल सकता है इंडिया में बायोटेक्नोलॉजी के फील्ड में काम कर रहे कुछ मशहूर फर्म्स है जैसे बायोकॉन लिमिटेड, नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा संचालित इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल),  ग्लैक्सोस्मिथक्लिन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स,  वॉकहार्ट,पिरामल ग्रुप ,सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड, रासी सीड्स(पी) लिमिटेड ,शांथा बायोटेक्निक लिमिटेड, 

क्रेब्स बायोकेमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केबीआईएल)


वैसे आपको यह जानकर बहुत खुशी होगा कि भारत वर्ल्ड की टॉप 12 बायोटेक डेस्टिनेशन्स में से एक है और यहाँ 350 से ज्यादा बायोटेक्नोलॉजिकल कंपनियां हैं जो इस फील्ड में तेजी से आगे काम कर रही है और आगे बढ़ रही है इस बात से आपको अनुमान तो हो ही गया होगा कि भारत में रहते हुए बायोटेक में स्पेशलाइजेशन कोर्स करके आप एक शानदार करियर बना सकते हैं  



Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Biotechnology क्या है की जानकारी बहुत पसंद आया होगा अगर आपको Biotechnology Kya Hai और बायोटेक्नोलॉजी कोर्स क्या है यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट जरूर करें यहाँ पर आप Biotechnology meaning in Hindi और बायो टेक्नोलॉजी के उपयोग , बायोटेक्नोलॉजी किसे कहते हैं इन सभी के बारे में अच्छी तरह जानें 


इसे भी पढ़े :-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close