Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Snapchat क्या है और इसके फीचर्स की पुरी जानकारी


snapchat kya hai


Snapchat Kya Hai : क्या आप Snapchat के बारे में जानकारी चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है इसे अंत तक जरूर पढ़ें । क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि snapchat kya hota hai (स्नैपचैट क्या है इन हिंदी ) और स्नैपचैट कैसे चालू करें तो आइऐ जानते हैं ।


अगर आप स्नैपचैट की आईडी कैसे बनाते हैं ? नहीं जानते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इसमें Step by Step Guide दिया गया है इसे पढ़ कर आप Snapchat पर अपना अकाउंट बहुत आसानी से बना सकते हैं।



Snapchat Kya Hai - स्नैपचैट क्या है ? 


Snapchat एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । इसकी मदद से आप अपने Photo , Video और Message को शेयर कर सकते हैं। यह एक Mobile App है । इसमें आप जो भी संदेश भेजेंगे वो 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाता है।


Snapchat को आज से 9 वर्ष पहले  इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन के द्वारा बनाया गया था । यह ऐप्स Android और iOS दोनों के लिए बनाया गया है । इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं। 


Snapchat को लगभग 42 भाषाओं में चलाया जा सकता है जैसे English , Hindi , Gujarati , Marathi, Bengali , Punjabi इत्यादि । यह ऐप्स iOS में 192.3 MB का है और Android में 53.18 MB का है । इसे Google Play Store पर 4.3 का रेटिंग मिला है बात करें इसकी डाउनलोडिंग की तो Play Store पर अभी तक इसे 1 billion लोगों ने डाउनलोड किया है ।


स्नैपचैट का इतिहास ( History of Snapchat )


रेगी ब्राउन के मन फोटो भेजने के बाद अपने आप मिट जाने का विचार आया तो इस विचार को लेकर रेगी ब्राउन अपने दोस्त के पास बताने  गया जिसका नाम था इवान स्पीगल इसको व्यापार का पहले से अनुभव था । जो कि इवान स्पीगल अपने दोस्त रेगी ब्राउन के विचार से सहमत हो गए ।


अब ये दोनों मिलकर बॉबी मुर्फी के पास जाता है क्योंकि बॉबी मुर्फी को Mobile Application बनाने का अनुभव था ।  जिससे कि रेगी ब्राउन के विचार को लोगों के सामने ला सकता था। अब ये तीनों दोस्त मिलकर उस विचार पर काम करना शुरू किया । कुछ महीनों के बाद Snapchat को  8 जुलाई 2011 में पिकाबू नाम से iOS के लिए ऐप्स लांच किया। 


इसके बाद इवान स्पीगल और मुर्फी दोनों मिलकर  रेगी ब्राउन को उस कंपनी से बाहर कर दिया। इसके कुछ ही महीनों के बाद सितंबर 2011 में पिकाबू एप को Snapchat के नाम से लांच किया गया


दोस्तों ये था स्नैपचैट का इतिहास इतिहास अब आइए जानते हैं कि स्नैपचैट के फीचर्स के बारे में इसके सभी फीचर्स कि जानकारी हम नीचे दे रहे हैं । स्नैपचैट कैसे चलाते हैं इसके बारे में जानने से पहले आपको इसके सभी फीचर्स के बारे जानकारी होना चाहिए।


स्नैपचैट ( Snapchat ) में फीचर्स क्या - क्या है ?


  1. Snap



इस फीचर्स की मदद से आप अपने फोटो खींच सकते हैं और विडियो बना सकते हैं । और अपने friends and family के साथ शेयर कर सकते हैं।


  1. Story



इस फीचर्स की मदद से आप Short Video बना कर उसे Story के रूप में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । आपके द्वारा शेयर किया गया  Story 24 घंटे के लिए रहता है उसके बाद यह अपने आप हट जाता है।


  1. Lenses & Filters


इस फीचर्स की मदद से आप अपने फोटो और विडियो को एक बेहतरीन Look दे सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे Filters मिल जाता है।


  1. Chat


इस फीचर्स की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं और उसे Sticker & Photo भी भेज सकते हैं।


  1. Map


इस फीचर्स की मदद से आप अपने प्रजेंट लोकेशन को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं और आपका दोस्त भी अपना प्रजेंट लोकेशन आपको भेज सकता है। 


  1. Discover


इस फीचर्स की मदद से आप अपने Interest के हिसाब से फोटो या वीडियो देख सकते हैं। Snapchat पर आप जो कुछ भी Activity करते हैं वो सारे रिकॉर्ड Snapchat के पास रहता है इसी के बेस पर आपको फोटो , स्टोरी और विडियो दिखाया जाता है।


  1. Voice & Video Calls


इस फीचर्स की मदद से आप अपने Snapchat पर उपस्थित दोस्तों से Voice & Video Calls कर सकते हैं।


  1. Memories


Snapchat पर आप जो भी फोटो या वीडियो बना कर Save करते हैं वो सभी आप Memories के Option में जाकर देख सकते हैं।


  1. Search 


इस फीचर्स की मदद से आप किसी के यूजर आईडी को सर्च कर सकते हैं और उसे Friend request भेज सकते हैं इसके साथ ही साथ आप किसी बड़े सेलीब्रिटी के यूजर आईडी सर्च करके उसे Subscribe कर सकते हैं।


  1.  BitMoji


इसकी मदद से आप अपने Profile में Avatar लगा सकते हैं यहां पर आप अपने फोटो नहीं लगा सकते हैं।


दोस्तों इसके अलावा भी बहुत सारे फीचर्स Snapchat में दिया गया है जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आप सभी फीचर्स को Explore कर सकते हैं। अब आइए जानते हैं इसे डाउनलोड कैसे करते हैं।


स्नैपचैट कैसे डाउनलोड करें ?



अगर आप Android यूजर्स हैं तो आप इसे Google Playstore पर से डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप iOS यूजर्स हैं तो आप इसे App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।


स्नैपचैट कैसे चालू करें ?


सबसे पहले आपको स्नैपचैट को अपने मोबाइल में Install करना है फिर इस पर अपना Mobile Number , Password , Date of Birth और Username डाल कर अपना अकाउंट बना लें फिर आपके मोबाइल में एक Verification code आऐगा अपने खाते को Verify करवा लें फिर आप स्नैपचैट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

 


FAQ 


  •  snapchat क्या है?


Ans - Snapchat एक मल्टीमीडिया मेसेजिंग app है।


  • स्नैपचैट किस देश का है ? 


Ans - Snapchat को बनाने वाले अमेरिका के थे तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Snapchat अमेरिका का है।


  • Snapchat कब लॉन्च किया गया था?


Ans - Snapchat को 8 July 2011 में लांच किया गया था।


  • Snapchat का मालिक कौन है?


Ans - Snapchat का मालिक इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन है इन तीनों की मदद से यह App बनाया गया था।


Conclusion:


मैं उम्मीद करता हूं कि आपको snapchat kya hai की जानकारी मालूम हो गया होगा साथ ही साथ आप ये भी जानें कि Snapchat kis desh ka app hai अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे snapchat kya hota hai इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते ? धन्यवाद!


इसे भी पढ़ें :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close