Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बनें? पुरी जानकारी


SDM Officer Kaise Bane in hindi
SDM Officer Kaise Bane

एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बनें?


क्या आप भी जानना चाहते हैं । SDM कैसे बनें? 

या SDM Officer कैसे बनें? अगर हाँ तो आज का यह अर्टिकल आपके लिए है। इसे ध्यान से पढ़े क्योंकि इसमें पुरी जानकारी हिंदी में दिऐ है दोस्तों SDM Officer Kaise Bane? इसके बारे सभी इन्फोर्मेशन पढ़े और अपने लक्ष्य की और आगे बढ़े मुझे पुरा विश्वास है कि आप ये कर सकते हैं। 


दोस्तों कोई भी Goverment Officer बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसा ही एक पोस्ट है। SDM का ,SDM का Full Form होता है Sub- Divisional Magistrate मतलब उप प्राभागीय न्यायधीश एक जिले में एक ही SDM अघिकारी की नियुक्ति होती है । इस पोस्ट को पाना हर स्टूडेंट का सपना होता है। क्योंकि ये बहुत ही पाॅवरफुल सर्विस है । अगर आप SDM Officer बनना चाहतें हैं। तो आपको उसके अनुरूप मेहनत भी करना होगा। इंडिया में बहुत सारे लोग कई साल इसके तैयारी करते हैं । लेकिन सफल कुछ ही लोग हो पाते हैं। अगर आपको SDM Officer बनना है । तो आपको सबसे पहले इसके बारे में पुरी जानकारी रखनी पड़ेगी तभी आप इसकी तैयारी की शुरुआत कर पाएंगे


दोस्तों इस अर्टिकल में और भी बहुत कुछ बताऊंगा लेकिन सबसे पहले आप यह जान लिजीए कि इस अर्टिकल में आपको क्या क्या बताने वाले है  जैसे कि SDM Officer Kaise Bane? , एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बनें? पुरी जानकारी

(How to become a SDM? Full information in Hindi ) इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा । 



1 SDM क्या है? 
2 क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? 
3 Age Limit कितना होता है? 
4 फाॅर्म भरने के लिए कितना परसेंट चाहिए? 
5 एग्जाम के कितने स्टेज होतें है? 
6 सिलेबस क्या है? 
7 आप फाॅर्म कब भर सकते हैं? 
8 इसमें सैलरी कितनी मिलती है? 
9 इसके लिए तैयारी कैसे की जाऐ? 


SDM क्या है? What is SDM? 


दोस्तों SDM का फुल फॉर्म होता है Sub- Divisional Magistrate मतलब उप- प्राभागीय न्यायधीश दोस्तों जिस प्रकार लोग IAS बनते हैं  । ठीक उसी प्रकार SDM भी बनते हैं IAS का एग्जाम UPSC कंडक्ट करती है । वही SDM का एग्जाम  स्टेट लेवल के PCS करवाती है । जैसे - BPSC, UPPSC, JPSC, MPPSC इसी तरह देश भर के राज्य अपना स्टेट PCS के एग्जाम करवाते हैं । 


इसे भी पढ़े - IAS OFFICER कैसे बनें? 


Full Form English and Hindi


  • BPSC का फुल फॉर्म Bihar public service commission (बिहार लोक सेवा आयोग) 
  • UPPSC - Uttar Pradesh Public Service Commission (लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश) 
  • JPSC - Jharkhand Public Service Commission (झारखण्ड लोक सेवा आयोग) 
  • MPPSC - Madhya Pradesh Public Service Commission (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) 
 

SDM के कार्य क्या है


अगर हम SDM के कार्य की बात करू तो इनका कार्य  मेरिज रजिस्ट्रेशन करवाना जिले के सारी भुमिका लेखा जोखा करना प्राकृतिक आपदा से पिरित लोगों तक सहायता पहुंचाना और कई तरह के लाइसेंस जारी करवाना आदि कार्य होतें है । 


इसके अलावा एक SDM आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और कई अन्य नाबालिग कृत्यों के तहत विभिन्न न्यायिक कार्य को करते हैं


SDM बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए? 


दोस्तों इस पोस्ट का फाॅर्म भरने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए । क्योंकि ग्रेजुएशन बेस पर ही आप इस फाॅर्म को अप्लाई कर सकते हैं । ध्यान रखिये यहाँ डिपलोमा वाले फाॅर्म नहीं भर सकते हैं। 


अगर आप ग्रेजुएशन पास है। या लास्ट सेमेस्टर या लास्ट ईयर के स्टूडेंट है। मतलब आप Appearing तो आप फाॅर्म अप्लाई कर सकते हैं । ग्रेजुएशन में आपका सिर्फ पास मार्क्स होना चाहिए


अगर आपने ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से की हो आप फाॅर्म अप्लाई कर सकते हैं जैसे BA, B.SC, B.COM, BBA, BCA, Engineering, Medical, Hotal Management आदि यहाँ ध्यान रखिये किसी भी स्टेट PCS का फाॅर्म भरने के लिए आपको वहाँ का स्थाई निवासी होना जरूरी नहीं है । अगर आप उत्तरप्रदेश से है। और आपको BPSC का फाॅर्म भरना है। तो आप Bihar PCS का फाॅर्म भर सकते हैं। 


SDM बनने के लिए Age Limit कितना होता है?


दोस्तों अगर आप उत्तरप्रदेश के लिए मतलब  UPPSC का फाॅर्म भरते है तो Minimum Age Limit है 21 साल और  Maximum Age Limit है 40 साल ये उम्र सीमा सभी के लिए है इससे कम उम्र के स्टूडेंट UPPSC का फाॅर्म नहीं भर सकते हैं उम्र सीमा में जो छुट मिल रही है वो उत्तरप्रदेश के निवासी के लिए ही है आप जिस स्टेट का फाॅर्म भरते है और उम्र सीमा में जो छुट मिलेगा वो सिर्फ वही स्टेट के लोगों के लिए है


दोस्तों अगर मैं कैटेगरी वाइज उम्र सीमा में  छुट की बात करु तो 


  • General Category के स्टूडेंट के लिए न्युनतम उम्र सीमा 21वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
  • OBC Category के स्टूडेंट के लिए न्युनतम उम्र सीमा 21वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
  • SC/ST Category के स्टूडेंट के लिए न्युनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष 
  • PWD के लिए न्युनतम उम्र सीमा 21वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष 
SDM का फाॅर्म भरने के लिए कितना परसेंट चाहिए? 


दोस्तों UPPSC की बात करू तो आपको फाॅर्म अप्लाई करने के लिए सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए मतलब आप Minimum Marks से भी ग्रेजुएट है तो आप फाॅर्म अप्लाई कर सकते हैं


एग्जाम के कितने स्टेज होतें है?


दोस्तों इस एग्जाम के तीन स्टेज होतें है


1 प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
2 मुख्य परीक्षा (Main examination)
3 इंटरव्यू (Interview)


यहाँ ध्यान रखिये की एग्जाम के तीनों स्टेज को पास करने के बाद ही आप SDM के लिए Select हो पाऐगें अगर कोई स्टूडेंट ये सोच रहा है Prelims और Mains को पास करने के बाद SDM बन सकते हैं तो ये गलत है आपको Interview भी पास करना पड़ेगा तभी आप इस सर्विस के लिए चुनें जाऐंगे अगर आप Interview में Select नहीं हो पातें है तो आपको फिर से एग्जाम देना पड़ेगा


इसका सिलेबस क्या है? 


दोस्तों किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए उसका सिलेबस  का नाॅलेज होना बहुत जरूरी है ।इसलिए सभी स्टूडेंट को सिलेबस पाता होना चाहिए जैसा कि आपको पाता है। कि एग्जाम के तीन स्टेज होतें है। Prelims, Mains और Interview 


Prelims Exam Syllabus for SDM


दोस्तों इसमें दो पेपर होते हैं General Studies (1) और General Studies (2)


  • General Studies (1) में 150 Question होतें है 200 मार्क्स के
  • General Studies (2) में 100 Question होतें है 200 मार्क्स के
  •  दोनों का एग्जाम टाइम 2 - 2 घंटे होतें है


पेपर 1 में करेंट अफेयर्स से सवाल पुछे जातें हैं और साथ ही Indian History, Indian & world Geography, Economics, indian polity and Governance , General Science, Economic and social Development 


पेपर 2 ये सिर्फ क्वालिफाइंग पेपर है इसका नम्बर आपके मेरिट बनते समय नहीं जुटता है लेकिन आपको कम से कम 33% मार्क्स लाना कंपलसरी है तभी आप Mains Exam में बैठ सकते हैं पेपर 2 में आपसे Mathematics, Reasoning, English, और Hindi से सवाल रहता है दोस्तों इसमें सवाल दसवीं लेवल का ही होता है जब आप पिछले साल का प्रश्न देखेंगे तो आपका कनफ्यूजन काफी हद तक दुर हो जाऐगा 


दोस्तों एक बात आपको बता दुं कि Prelims Exam गलत Answer देने पर Netigive Marking भी होता है गलत Answer देने पर ⅓ कट जाता है


Mains Exam Syllabus For SDM


दोस्तों Mains Exam स्टेट PCS के लिए काफी महत्वपूर्ण है । क्योंकि इसमें जो मार्क्स आऐगा वही आपके फाइनल सेलेक्शन के लिए मेरिट बनाऐगा इसमें टोटल 8 पेपर होतें है सभी पेपर के लिए 3 - 3 घंटे दिऐ जातें हैं जिन आठ पेपर का एग्जाम देना है वह है 

  • General Hindi 
  • Essay 
  • General Studies (I)
  • General Studies (II)
  • General Studies (III)
  • General Studies (IV)
  • Optional Subject - Paper (I) 
  • Optional Subject - Paper (II) 


General Hindi से 50 नम्बर के Question पुछे जातें हैं जिसमें शब्द ज्ञान एवं प्रयोग , उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग, तार लेखन, वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि आदि 


Essay - इसमें तीन सेक्शन होतें है तीनों सेक्शन में आपको तीन तीन टाॅपिक दिऐ जाऐंगे आपको सभी तीनों टाॅपिक से एक एक टाॅपिक सेलेक्ट कर 700 शब्दों में लिखना है इसमें आपको तीन घंटे का समय दिया जाऐंगा 


General Studies - इसमें टोटल चार पेपर होतें है सभी 200 - 200 मार्क्स के है 

General Studies I,II,III में आपसे Indian History, Economics, world Geography, Disaster, Current Affiars etc


General Studies (IV) - Ethics से सवाल पुछे जातें हैं Ethics का मतलब है अचार- विचार मतलब इसमें जो प्रश्न पुछे जाएगें वो आपके विचार होगें


Optional Paper - इसमें 29 सब्जेक्ट होतें है जिनमें से किसी एक पेपर को देना है जो 29 सब्जेक्ट है वो इस प्रकार है

  • Agriculture
  • Botany
  • Mechanical Engineering
  • Zoology
  • Law
  • Agriculture & Veterinary Science
  • Chemistry
  • Defence Studies
  • Management
  • Political Science & International Relations
  • History
  • Geography
  • Social Work
  • Psychology
  • Medical Science
  • Electrical Engineering
  • Economics
  • Statistics
  • Physics
  • Mathematics
  • Commerce & Accountancy


Interview - जब आप Prelims और Mains एग्जाम को पास कर जातें हैं फिर आपको Interview के लिए Call किया जाता है Interview 200 मार्क्स के होते हैं इसमें कई तरह के Question पुछे जा सकते हैं जैसे आप जहाँ से उस जिले के बारे में कुछ भी पुछा जा सकता है सब्जेक्ट से भी सवाल पुछा जा सकता है इसमें खासतौर पर Interview लेने वाले को विश्वास दिलाना होता है कि आप ही इस पद के लिए उपयुक्त है। 


दोस्तों आपने UPPSC के सिलेबस को समझ लिया  अब जानते हैं आप फाॅर्म कब भर सकते हैं दोस्तों SDM बनने के लिए जो आप फाॅर्म अप्लाई करेंगे वो सभी स्टेट का Date अलग अलग होते हैं जितने भी स्टेट है वे सभी PSC का अपना नोटीफिकेशन अलग - अलग समय पर निकालते हैं। इसके लिए आपको इसके Official Website पर जाकर देखना होगा


SDM Officer का Salary कितना होता है? 


 दोस्तों एक SDM Officer की सैलरी हर स्टेट में अलग अलग होता है फिर भी अगर ऐवरेज की बात की जाऐ तो एक SDM Officer की सैलरी छप्पन हजार एक सौ से एक लाख बत्तीस हजार तक मिलता है जैसे जैसे आपका सर्विस का Durittion बढता जाऐगा वैसे - वैसे आपके सैलरी भी बढ़ता जाऐगा इसके अलावा बहुत सारे फेसेलिटी भी मिलते हैं । 


दोस्तों अगर आपने डिसाइड कर लिया है कि आपको एक SDM Officer ही बनना है ।तो आप अभी से ही इसके सिलेबस पर पुरा ध्यान दिजिये और पुरी मेहनत और लगन से इस एग्जाम की तैयारी किजिये क्योंकि आपको ये तो पाता चल गया होगा कि एसडीएम कैसे बनें? या SDM Officer Kaise Bane? तो समय को बर्बाद मत किजिये क्योंकि समय बहुत ही मुल्यवान है



इसे भी पढ़े - सरकारी नौकरी कैसे पाऐं? 


Conclusion:


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको यह अर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर एसडीएम ऑफिसर ( SDM Officer) कैसे बनें? या  How to become a SDM? Full information in Hindi इसकी पुरी जानकारी आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर शेयर जरूर किजिये अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताऐ । धन्यवाद! 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close