Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

बैंक क्लर्क (Bank Clerk) कैसे बनें? पुरी जानकारी हिंदी में


Bank Clerk kaise Bane
Bank Clerk kaise Bane

क्या आप भी जानना चाहते बैंक क्लर्क कैसे बनें?-(Bank Clerk kaise Bane) अगर हाँ तो इस अर्टिकल को ध्यान से पढ़े दोस्तों बैंक में नौकरी पाना आज के समय में हर  युवा का सपना होता है ।इसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं । क्योंकि बैंक में मान-सम्मान के साथ - साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है । दोस्तों बैंक में clerk का पद काफी महत्वपूर्ण होता है । दोस्तों अर्टिकल इस अर्टिकल में बैंक क्लर्क से संबंधित बहुत सारी जानकारी देने वाले है जैसे-


1 बैंक क्लर्क  का work क्या होता है? 
2 बैंक क्लर्क  बनने के लिए क्या करे? 
3 इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? 
4 Age limit क्या है? 
5 फाॅर्म भरने के लिए कितना प्रतिशत चाहिए? 
6 आप फाॅर्म कब भर सकते हैं? 
7 एग्जाम के कितने Stage होतें है? 
8 इसका Syllabus क्या है? 
9 इसमें सैलरी कितनी मिलती है? 
10 इसके लिए तैयारी कैसे की जाऐ? 


बैंक क्लर्क (Bank Clerk) क्या होता है? और इसका कार्य क्या है? 


दोस्तों सबसे पहले जानते हैं बैंक क्लर्क क्या होता है? और इसका कार्य क्या होता है? दोस्तों बैंक क्लर्क की जॉब करने वाले लोग काउंटर पर बैठते हैं । उनका कार्य कस्टमर द्वारा दिऐ काम को करना होता है। जैसे - कैश डिपाॅजिट (Cash Deposit ) करना ,  Cash Withdraw, Passbook Entry  , RTGS - NEFT, और Check Collection ये सभी काम बैंक क्लर्क (Bank Clerk) करते हैं



बैंक क्लर्क (Bank Clerk) बनने के लिए क्या करे?


दोस्तों बैंक क्लर्क बनने के लिए सबसे पहले आपको IBPS का आनलाइन फाॅर्म अप्लाई करना होगा  IBPS Ka Full Form होता है – Institute Of Banking Personnel Selection इसका कार्य सभी बैकों का एग्जाम एक साथ लेना होता है। दोस्तों IBPS साल में चार एग्जाम करवाता है। जैसे

  • Bank Clerk
  • Bank PO
  • RRB Office Assistant
  • RRB Officer


दोस्तों बैंक Clerk बनने के लिए आपके पास दो ओप्सन है । पहला IBPS के द्वारा और दुसरा SBI के द्वारा दोनों की वैकेंसी अलग-अलग निकलती है। IBPS साल में एक बार Banker का एग्जाम लेता है। तो आपको इसके द्वारा फाॅर्म अप्लाई करना होगा । 



बैंक क्लर्क (Bank Clerk) बनने के लिए Educational Qualifications क्या चाहिए? 


दोस्तों बैंक Clerk बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन (Graduation) पास होना क्मलसरी है। आप जिस भी यूनिवर्सिटी या काॅलेज से ग्रेजुएट होगें उसका भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। 

फाॅर्म अप्लाई करने के लिए किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए। ध्यान रखिये Science, Commerce या  Arts किसी भी सब्जेक्ट से आप ग्रेजुएट है। तो आप फाॅर्म अप्लाई करने के ऐलीजबल है। दोस्तों बैंक Clerk बनने के लिए कमप्यूटर का नाॅलेज होना बहुत जरूरी है। इसका सारा कार्य कमप्यूटर के द्वारा होता है। इसलिए कमप्यूटर का फुल नाॅलेज आपको होना चाहिए तभी आप सही से काम कर सकेंगे। 


बैंक में खास कर एक क्वालिफिकेशन और एड हो जाता है। वो है लोकल लेंगवेज का दोस्तों लोकल लेंगवेज यहाँ पर इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि Bank Clerk का कार्य काउंटर पर होता है ।और काउंटर पर कस्टमर आतें है। और आपको उनसे बातें करने होतें है सभी State का अपना लोकल लेंगवेज होतें है अगर आप हिन्दी क्षेत्र से है।  और आपक कस्टमर किसी दुसरे भाषा में बोलता है। तो आप उसकी बात को समझ नहीं पाऐगें इसलिए आप किसी भी राज्य का फाॅर्म भरें तभी नोटिफिकेशन में आप देख ले की वहाँ की लोकल लेंगवेज आपको आती है। की नहीं


बैंक क्लर्क (Bank Clerk) बनने के लिए Age Limit क्या है? 


दोस्तों बैंक Clerk के लिए उम्र सीमा की अगर हम बात करें तो Minimum Age Requirment 20 Yers और Maximum Age Requirment 28 Years इसके आलवे डिजव कटेगरी के लिए उम्र सीमा में छुट दी  गई है जैसे -

  • OBC को 3 साल की छुट 
  • SC/ST को 5 साल की छुट 
  • PWD को 10 साल की छुट
  • Widows, Divorced women अगर द्वारा शादी नहीं किऐ हुऐ हो उसके लिए उम्र में 9 साल की छुट दी गई है। 


बैंक क्लर्क (Bank Clerk) के फाॅर्म भरने के लिए कितना परसेंट चाहिए? 


दोस्तों इसका फाॅर्म अप्लाई करने के लिए आपका सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए । चाहे आप 60% या 45% हो आप बैंक Clerk का फाॅर्म अप्लाई कर सकते हैं । यहाँ आप बिलकुल भी कन्फ्यूज मत होना


Bank Clerk का फाॅर्म कब भर सकते हैं? 


दोस्तों IBPS हर साल बैंक Clerk की वैकेंसी निकालती है। सितम्बर महीने में इसका आनलाइन रिक्वायरमेंट आता है। और इसी समय में अक्टूबर तक फाॅर्म अप्लाई कर देना होता है । लगभग 24 दिनों का टाइम मिलता है आनलाइन फाॅर्म भरने के लिए इस एग्जाम का फाॅर्म अप्लाई करने के लिए General और OBC को 600 रूपये लगते हैं। वही पर डिर्जव कटेगरी को 100 रूपया लगते हैं


बैंक क्लर्क (Bank Clerk) एग्जाम के कितने Stage होतें है? 


दोस्तों Clerk एग्जाम के लिए 2 Stage होतें है

1.Prelims Exam
2.Mains Exam
3.इसमें Interview नहीं होता है


Prelims Exam पास करने के लिए एक सिक्योर Marks लाने होतें है। तभी आप Mains Exam एग्जाम में बैठ पाऐगें ध्यान रखिये दोनों एग्जाम आनलाइन होता है। 


बैंक क्लर्क (Bank Clerk) एग्जाम का Syllabus क्या है? 


दोस्तों एग्जाम पास होने के लिए पुरा सिलेबस आपको पाता होना चाहिए Bank Clerk का एग्जाम 2 Stage में होता है। Prelims Exam और Mains Exam दोनों का सिलेबस अलग - अलग होता है। फिर भी बहुत सारे सवाल होता है। 


Prelims Exam Syllabus For Bank Clerk


इसमें तीन सब्जेक्ट से प्रश्न पुछे जातें हैं वही एग्जाम में 100 Question होतें है 100 Marks के टोटल समय आपको मिलता है 60 मिनट का 


1 English से 30 Question 30 Marks के होते हैं और समय मिलता है 20 मिनट 


2 Mathematics से 35 Question 35 Marks के होते हैं और समय मिलता है 20 मिनट 


3 Reasoning  से 35 Question 35 Marks के होते हैं और समय मिलता है 20 मिनट 


दोस्तों जब आप Prelims Exam पास कर जाते हैं ।तो कुछ दिनों बाद आपको Mains Exam देने होतें है। 


Mains Exam Syllabus  For Bank Clerk


दोस्तों इस एग्जाम में 4 सब्जेक्ट (Subject) से Question पुछे जातें हैं । इसमें 190 Question होतें है। 200 Marks के बात करें समय की तो आपको 160 मिनट का समय दिया जाता है। मतलब 2 घंटे 40 मिनट सभी सब्जेक्ट का समय अलग- अलग दिया जाता है । आइऐ देख लेते है किस सब्जेक्ट से कितने Question होतें है। 


1. General / Financial Awareness  से 50 Question 50 Marks के होते है और इसमें 35 मिनट का समय मिलता है


2. English से 40 Question 40 Marks के होते हैं और इसमें 35 मिनट का समय मिलता है


3. Reasoning और Computer से 50 Question 60 Marks के होते हैं और इसमें 45 मिनट का समय मिलता है


4. Mathematics से 50 Question 50 Marks के होते हैं और इसमें 45 मिनट का समय मिलता है


दोस्तों दोनों एग्जाम आप हिन्दी या English में दे सकते हैं। एग्जाम के समय आपको कमप्यूटर पर भाषा सेलेक्ट करना होता है। इस एग्जाम में Interview नहीं होतें है


बैंक क्लर्क (Bank Clerk) की नौकरी में सैलरी कितनी मिलती है? 


दोस्तों एक बैंक Clerk की सैलरी सभी बैकों में अलग - अलग होते हैं । अगर बेसिक pay की बात करू तो 11765 रूपया है। और Maximum 31540 रुपये मिलती है । वही सैलरी साल दर साल बढती रहती है । 


बैंक क्लर्क के लिए तैयारी कैसे करें? 


दोस्तों इसकी तैयारी के लिए सबसे पहले आपको इसके सिलेबस को पुरा समझना पड़ेगा उसके बाद सब्जेक्ट वाइज तैयारी करना होगा किसी भी एग्जाम के तैयारी के लिए आपको एक प्लान बनना पड़ता है । ठीक उसी तरह आपको सभी सब्जेक्ट का टाइम टेबल तैयार करना पड़ेगा आप जिस सब्जेक्ट में कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान देना होगा इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है। कि पिछले साल की Question को सोल्व किजिए। 


इसे भी पढ़े:-


दोस्तों अब आपको तो पाता चल गया होगा कि बैंक क्लर्क कैसे बनें?-(How to become a bank clerk) अब आपको सारी जानकारी मिल गया अब आप इसकी तैयारी कर सकते हैं और फाॅर्म अप्लाई कर सकते हैं । 


Conclusion:


मै उम्मीद करता हूँ कि बैंक क्लर्क कैसे बनें? - (Bank Clerk kaise bane) इसकी पुरी जानकारी पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें अगर आपके मन में बैंक क्लर्क कैसे बनें? इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं। धन्यवाद! 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close