Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

IAS Officer कैसे बनें? पुरी जानकारी हिंदी में


IAS Officer Kaise Bane
IAS Officer Kaise Bane


दोस्तों हर स्टूडेंट का सपना होता है । कि वह पढ़ लिखकर एक सफल इंसान बनें। इसलिए वह दिन रात मेहनत भी करते हैं। कुछ स्टूडेंट डाॅक्टर बनना चाहतें हैं।  तो कुछ इंजीनियर और कुछ स्टूडेंट IAS बनकर के देश के लिए सेवा करना चाहते हैं । और अपना नाम रौशन करना चाहते हैं। 


लेकिन एक IAS Officer बनना इतना आसान नहीं है एक IAS Officer बनने के लिए आपको

Hard Work के साथ-साथ Smart Study करना भी जरूरी है। 


नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है indiantiming.com में तो आज के इस अर्टिकल में आप जानेगें कि IAS Officer कैसे बनें? और आपको IAS Exam के बारे में पुरी जानकारी होना चाहिए। दोस्तों IAS भारत के सर्वश्रेष्ठ पढाई में से एक मानी जाती है। 


इस एग्जाम को पास करने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट एग्जाम देते हैं लेकिन सिर्फ कुछ गिने चुने तेज दिमाग वाले और Smart Student ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं। और कुछ स्टूडेंट ऐसे होतें है जिनको IAS Exam की कुछ भी जानकारी नहीं होतें है। और फिर भी वह एग्जाम देने बैठे जातें हैं। 

दोस्तों इसलिए कहा जाता है कि किसी भी तरह के एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देने से पहले उस एग्जाम के बारे में आपको पुरी जानकारी होनी चाहिए तो आइये सबसे पहले जान लेते हैं कि IAS क्या होता है? IAS Officer की Power क्या होता है? और ये क्या काम करते हैं और एक आईएएस ऑफिसर कैसे बने ? (How to become an IAS Officer information in hindi) और नीचे दिए गए इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा

 

1 क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) चाहिए? 

2 Age Criteria क्या है? 

3 एग्जाम फाॅर्म कब भर सकते हैं? 

4 क्या Percentage Require है? 

5 एग्जाम के कितने स्टेज होतें है? 

6 आप कितनी बार attempt दे सकते हैं? 

7 Cut Off कितना होता है? 

8 Syllabus क्या है? 

9 इसके लिए पढाई कैसे की जाऐ? 

10 सैलरी कितनी मिलती है? 


IAS Ka Full Form Kiya hota hai? 


दोस्तों  IAS का  Full Form  Indian Administrative Service है जिसे हम भारतीय प्रशानिक सेवा यानि IAS भी कहते हैं


इस एग्जाम को हर साल UPSC कंडक्ट (conducte) करती है।  दोस्तों अगर कोई कहता है कि वह IAS  की तैयारी कर रहा है तो वह गलत है असल में वह  IAS की तैयारी नहीं वह Civil Services Examination की तैयारी कर रहा होता है


इसके अन्तर्गत कई Services होतें है। जैसे IAS, IPS, IFS, IRS सहित 24 तरह के Service है । इसका एग्जाम UPSC कंडक्ट करती है। दोस्तों अब आप यहाँ पुछेंगें की Civil Services Examination पास होने के बाद जितने भी IAS, IPS,बनते हैं । उन्हें जाॅब किस चीज की मिलती है। वे लोग किस डिपार्टमेंट में काम करते हैं


तो आपको बता दूँ की जितने भी DM, Commissioner, डिप्टी Commissioner जितने भी हेड ऑफ डिपार्टमेंट होतें है वे सभी IAS होतें है । Department  के Secretary, PM के Secretary आदि IPS Category के लोग पुलिस में ऑफिसर बनते हैं। जैसे SP, DSP, आदि 


IAS बनने के लिए क्वालिफिकेशन  (Qualification) क्या चाहिए? 


दोस्तों अब हम बात करते हैं कि IAS बनने के लिए क्या Qualification चाहिए इसकी सबसे बड़ी बात है कि इसमें सिर्फ ग्रेजुएशन पास चाहिए अगर आप किसी भी सब्जेक्ट से मिनिमम मार्क्स से ग्रेजुएट है या आप ग्रेजुएशन लास्ट ईयर या लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट है तो भी आप IAS के फाॅर्म भर सकते हैं


आपने अगर BA , B.COM, BSC, BBA, BCA, Engineering, Medical या कोई भी डिग्री कोर्स हो तो आप UPSC का एग्जाम देने के लिए ELIGIBAL है 


IAS बनने के लिए नागरिकता क्या है?


एक खास बात है कि Candidates India का सिटीजन होना चाहिए IAS और IPS बनने के लिए सिटीजन ऑफ इंडिया कम्पल्सरी है 


लेकिन जितने भी अन्दर सर्विस है एडमिनिस्ट्रेट के अन्तर्गत IFS, IRS आदि के लिए माइग्रेट हो सकते हैं जैसे नेपाल, भुटान, पाकिस्तान के माइग्रेट हो सकते हैं 



IAS बनने के लिए Age Criteria क्या है?


  • इसमें ज्यादातर स्टूडेंट को कन्फ्यूजन रहता है 


  • जनरल स्टूडेंट के लिए उम्र 21 से 32 साल होना चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट सिर्फ 6 बार इस एग्जाम को दे सकते है


  • अगर आप जम्मू और काश्मीर से है तो जनरल स्टूडेंट के लिए उम्र 21 से 37 साल है वही फिजिकल चाइलेंज के लिए 10 साल छुट है और वो स्टूडेंट Maximum 42 साल तक फाॅर्म भर सकते हैं


  •  जो डिजेबल  स्टूडेंट है जैसे विकलांग तो उनमें जेनरल के लिए Maximum 37 साल है 


  • OBC स्टूडेंट के लिए उम्र 21 से 35 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स 9 बार  इस एग्जाम के लिए एटेम्पट (Attempt) कर सकते है 


  • जो डिजेबल  स्टूडेंट है जैसे विकलांग तो उनमें OBC के लिए Maximum 38 साल है 


  • SC/ST के लिए उम्र 21 से 37 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कोई एग्जाम एटेम्पट लिमिट नहीं है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है


  • जो डिजेबल  स्टूडेंट है जैसे विकलांग तो उनमें SC/ST के लिए Maximum 40 साल है 


दोस्तों Age Limit के बारे में आपको तो पाता चल गया होगा जोकि सभी तैयारी करने वाले स्टूडेंट को Age Limit के बारे में पाता होना चाहिए तो दोस्तों एक बात और की ये Attempt तभी काउंट होगा जब आप Prelims exam में बैठेंगे ऐसा नहीं है ।कि आपने फाॅर्म भरा और एग्जाम नहीं दिऐ तो Attempt काउंट होगा ऐसा नहीं है। ये ध्यान रखने वाली बात है। 


दोस्तों आप एक बात और जान लिजीए किसी भी स्टूडेंट का इस एग्जाम में सेलेक्ट होने का कितना परसेंट Chance रहता है तो स्टूडेंट का सिविल सर्विस एग्जाम में सिलेक्शन होने का Chance मात्र 0.21% रहता है। तो दोस्तों आपको इन सभी बातों पर ध्यान नही देना है आप यह सोचें कि आपको एक सीट चाहिए और आप क्वालीफाई कर जाऐंगे। 


IAS Officer Kaise Bane - आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?


दोस्तों अगर आपको एक आईएएस ऑफिसर बनना है तो आपको तीन एग्जाम को पास करना पड़ेगा जो नीचे दिया गया है


  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)


प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)


प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होतें है पहले जनरल स्टेडीज  (General Studies) और दुसरा (CSAT) होता है दोनों पेपर 200 - 200 नम्बर के होते हैं दोनों पेपर में प्रश्नों की संख्या अलग अलग होता है पहले में 100 प्रश्न होतें है और दुसरा में 80 प्रश्न होतें है

इस एग्जाम में आप हिन्दी या इंग्लिश दोनों में से किसी एक भाषा में एग्जाम दे सकते हैं ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस भाषा में Comfortable (कम्फ़र्टबल) है 



IAS Syllabus For Paper-1


इस पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 रहता है और 200 Marks का पेपर है इसमें बात करें समय की तो इस पेपर को solve करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और निम्नलिखित topics से Questions दिया जाता है


1 Current events of National & International importance.



2 भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन- (History of India & Indian National Movement.) 


3 भारतीय और वैश्विक भूगोल – भारत और दुनिया का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल - (Indian & World Geography – Physical, Social, Economic Geography of India & the World) 



4 Economic और Social Development – Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives, etc.


5 पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे, जिनके लिये विषयगत विशेषज्ञता आवश्यक नहीं है (General issues on Environmental ecology, Bio-diversity & climate change – that do not require subject specialization.) 


6 भारतीय राज्यतंत्र और शासन- संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोकनीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे इत्यादि - (Indian Polity and Governance - Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues etc)।


7 सामान्य विज्ञान -(General Science.) 



इन सभी topics से सवाल पुछे जातें हैं

इसके लिए आपको करेंट अफेयर्स पर ज्यादा जोड़ देना पड़ेगा आपको हर रोज न्यूज़ पेपर पढना है 2 घंटे 3 घंटे हर रोज पढना है आपको जनरल इसू पर फोकस करना है वल्ड में क्या चल रहा है इंडिया और दुसरे देश के बीच क्या डील हो रही है आपको 10th और 12th तक के Book को पढ़ जाना है 


IAS Syllabus For Paper-2


  •  Comprehension

  • Interpersonal skills including communication skills

  • Logical reasoning and analytical ability

  • General mental ability

  • Numbers & Their Relations, orders of magnitude, आदि, (दसवीं कक्षा के स्तर का), डेटा इंटरप्रिटेशन Data interpretation (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता (data sufficiency) आदि – दसवीं कक्षा के स्तर का


दोस्तों अब सवाल आता है पहला और दुसरा पेपर में अन्तर क्या है आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि दुसरा वाला सिर्फ क्वालिफाइंग पेपर है इसमें आपको 66 अंक लाने होगें


पहला पेपर आपका मेरिट बनाता है जिससे आप मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाइंग कर सके 

दोस्तों एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस Questions होते हैं जिसमें आपको Option दिया जाता है

दोस्तों ये तो थे Preliminary Exam के बारे में दोस्तों Preliminary Exam सिर्फ क्वालिफाइंग स्टेज होता है ये एक प्रकिया है सेकेंड स्टेज में जाने का मतलब Main Exam में जाने का मेरिट के लिए Preliminary का Marks नहीं जुटता है 

 

Preliminary का Cut Off  कितना रहता है ? 


दोस्तों जैसे कि Preliminary एग्जाम की Cut Off की बात करें तो 2016 के Cut Off  कुछ इस प्रकार से है 

  • General - 116.66
  • OBC - 110
  • SC - 99.34
  • ST - 96 


मुख्य परीक्षा (Main Exam)


तो दोस्तों अब बात करते हैं Mains Exam के बारे में मेंस एग्जाम में कुल 9 पेपर होतें है टोटल Marks 1750 नम्बर का होता है 9 पेपर में से 7 पेपर पर ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि मेरिट जो बनाई जाती है इन्ही 7 पेपर से बनती है इसके अलावा 2 पेपर क्वालिफाइंग होता है इनके Marks काउंट नहीं होतें है लेकिन आपको 33% नम्बर लाना पड़ता है इसमें एक पेपर इंग्लिश का है और दुसरा लोकल लैंग्वेज कहलाता है मतलब दोनों ही लैंग्वेज के होतें है 

लोकल लैंग्वेज वही होगा जो संविधान के सूची में दर्ज है 

 

Mains Exam के लिए Syllabus क्या है?

 

  • पेपर 1

निबंध (Essay) – 250 मार्क्स


  • पेपर 2 

सामान्य अध्ययन I ( General Studies)  – 250 मार्क्स

(Indian History and Culture, World Geography & Society) 


  • पेपर 3

सामान्य अध्ययन II ( General Studies)  – 250 मार्क्स

(Constitution, Politics, Social Justice & International relations) 


  • पेपर 4

सामान्य अध्ययन III   – 250 मार्क्स

(Technology, Economic Development, Bio‐diversity,Environment, Security and Disaster Management) 


  • पेपर 5

सामान्य अध्ययन IV – 250 मार्क्स

     (Ethics, Integrity and Aptitude)


अगर हम समान्य शब्दों में बात करें तो आप किसी भी टाॅपिक पर क्या सोचते हैं आप क्या विचार रखते हैं किसी घटना पर आप कैसे रियेक्ट करते हैं जैसे - पेड़ क्या है? इसका जवाब अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग होगा जैसे किसी के लिए पेड़ फल देने का काम करता है किसी के लिए छाव है और किसी के लिए खुबसुरती का प्रतीक है


2016 का Mains Exam के Cut Off कितना है? 


दोस्तों अगर हम Mains Exam के Cut Off की बात करें तो 2016 का Cut Off कुछ इस प्रकार है

  • General - 785
  • OBC - 745
  • SC -  739
  • ST - 730


दोस्तों आपको यह नम्बर कम लग रहा होगा असल में इस एग्जाम में एक एक नम्बर लाना काफी मुश्किल है एक एक नम्बर पर रैंक बदल जाती है। 



साक्षात्कार (Interview)


दोस्तों अब आ जातें हैं। Interview Level पर जिसे पर्सनैलिटी टेस्ट भी कहते हैं। यह काफी टफ होता है क्योंकि यही पर आपकी असली परीक्षा होती है । ज्यादातर टाॅपर ने बताया है कि स्टूडेंट PT और Mains Exam तो पास कर जातें हैं लेकिन Interview में रिजेक्ट हो जातें हैं। 


Interview में रिजेक्ट होने के कई कारण होतें है जैसे -


  • स्टूडेंट में कंफिडेंस (Confidence) की कमी 
  • बात करने का तरीका 
  • Interview रूम में इन करने का तरीका
  • आपने ड्रेस कैसा पहना हुआ है इन सभी चीजों पर वहाँ फोकस किया जाता है 

2016 Final Cut Off कितना है? 


Civil Services Exam का पिछले बार फाइनल Cut Off कितना है आइये जानते हैं

  • General - 988
  • OBC - 951
  • SC - 937
  • ST - 920

फाॅर्म भरते समय ही पुछा जाता है कि आप कौन कौन सी सर्विस पसंद करते हैं तीन सर्विस जैसे IAS, IPS, IFS को ऑल इंडिया सर्विस कहा जाता है बाकी सर्विस सेंट्रल सर्विस में आती है


IAS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? 


दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल होगा कि इतना तैयारी करने के बाद मेरा सैलरी कितना होगा तो दोस्तों इनकी सैलरी अलग अलग होता है जैसे आपका रैंक क्या है? आपको किस कटेगरी के जाॅब मिला है जैसे


  • DM का पे स्केल 50 हजार से डेढ़ लाख
  • मंत्री के सचिव या विभाग के सचिव को एक लाख से दो लाख
  • चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary) को दो लाख
  • केबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet Secretary)ढाई लाख मिलता है
  • इसके अलावा बहुत सारे फैसेलिटी प्रोवाइड किया जाता है


How To Apply For IAS Exam 2020


दोस्तों IAS Officer kaise bane इसकी जानकारी तो आपको मिल गया अब आप सोच रहे होंगे की इस एग्जाम का फाॅर्म कैसे अप्लाई करें तो आप इसकी जानकारी के लिए UPSC की वेबसाइट पर जा सकते हैं https://upsc.gov.in/



Conclusion:


 मै उम्मीद करता हूँ कि IAS Officer Kaise Bane - (आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?) इसकी पुरी जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो इसे सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें और आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment Box में Comment करके जरूर बताऐ । धन्यवाद! 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close