Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

एम काॅम कोर्स (M.Com Course) क्या है? कैसे करें। पुरी जानकारी हिन्दी में


M.Com Course kiya hai kaise kare
M.Com Course kiya hai kaise kare


एम काॅम कोर्स (M.Com Course) क्या है? कैसे करें?


नमस्कार दोस्तों स्वागत है। आप सभी का हमारे वेबसाइट पर दोस्तों आज के इस अर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले है ।एम.काॅम कोर्स (M.Com Course) के बारे में इस अर्टिकल में आप जानेगे कि एम.काॅम कोर्स (M.Com Course) क्या है? कैसे करें- (What is M.com information in hindi), 

(How To Do M.com Full Details In Hindi) एम.काॅम कोर्स कि पुरी जानकारी हिन्दी में बताने वाले है । अगर आप जानना चाहते हैं। तो इस अर्टिकल को पुरा जरूर पढ़ें । मै यकीन के साथ कह सकता हूँ। कि M.Com Course से संबंधित आपके मन में जितना सवाल- जवाब है । इस अर्टिकल के माध्यम से आपको सारे जवाब मिल जाएगा तो चलिये शुरू करते हैं। 


दोस्तों हर चीज की कहीं न कहीं से शुरुआत होती है । और आज के जमाने में आपने देखा होगा कहीं भी कभी भी कोई चीज की परचेज, परोडक्सन और पैंकिग करनी हो तो वहाँ से शुरू होती है। काॅर्मस की दुनिया जैसे कि आप कोई बिजनेस करते हैं। या फिर आप अपने पर्सनल लाइफ़ के लिए कोई भी चीज की खरीदी करते हैं । उसे खरीदते हैं तो उसके साथ आपको बिल लेना उस प्रोडक्ट का टैक्स पे करना , बैंक में से पेमेंट (Payment) करना , जी एस टी (GST) भरना, या फिर खुद की इनकम के ऊपर टैक्स भरना बहुत सारे ऐसे चीजे जिसे आप करते हैं और करते रहते हैं। तो ऐ सारी चीजें किसी न किसी काॅर्मस के साथ जुरी हुई है। 


तो क्या आपको पता है। कि काॅर्मस क्या होता है ?क्या आप उसके बारे में जानते हैं। और हमने अभी जो भी इकनॉमिक बिजनेस और परचेज रिलेटेड बातें कि वो कौन सी ऐसी एडुकेशनल फील्ड है। की उसके माध्यम से आप सारी की सारी इनफार्मेशन लरन कर सकते हैं। तो उसके लिए दोस्तों आपको B.Com और M.Com की एडुकेशन की जरूरत पड़ेगी। 



एम कॉम कोर्स क्या है? (What is M.Com Course with full information in hindi?)


क्या आप जानते हैं कि M.Com क्या है? अगर नही तो आऐ जानते हैं कि M.Com क्या है?

M.Com की अगर बात करें तो इसका मतलब होता है। मास्टर ऑफ काॅर्मस (Masters of Commerce) 

ये एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हैं। यह UGC द्वारा ऐप्रूड दो साल का कोर्स होता है। जो बैकिंग फाइनेंशियल सेवाओं और इंसोरेश के साथ एकाउंटिंग और बिजनेस फील्ड में जो अपना कैरियर बनाना चाहते हैं । उनके लिए ऐ कोर्स बहुत ही हेल्पफुल होता है । तो ये दो साल के पाठ्यक्रम बी काॅम (B.Com)  में पढाऐ जाने वाले Economy, Capital, Revenue, Trade, Taxes आदि की काम- काज में डीप में अभ्यास होता है , Practical होता है। 


एम काॅम एक specialized फिल्ड है। इस कोर्स को वो उम्मीदवार कर सकता है। वो स्टुडेंट्स कर सकते हैं । जिन्होंने अपने बी काॅम या बी काॅम ऑर्नस B. Com (Honours)और सी एस उम्मीदवारों के लिए एम काॅम एक अच्छा ओप्सन है। हलांकि कई सी ए (CA) या सी एस (CS) M.Com उम्मीदवार का पिछा नहीं करते हैं। क्योंकि सी ए या सी एस कोर्स बारवीं कक्षा के बाद किया जाता है। और अगर बात करें कि एम काॅम के लिए Qualification किया होना चाहिए? क्या criteria होना चाहिए? कोर्स की Duration कितनी होती है? तो आईऐ जानते हैं उसके बारे में


एम कॉम कोर्स (M.com Course) के लिए योगयता (Minimum Qualification Required To join M.com)


  • अगर आप एम काॅम (M.com)करना चाहते हैं। तो Recognized University में से आपको B.Com or B. Com (Honours) से Minimum 50% Marks के साथ पास किया होना चाहिए । 


  • कई सारी Universities इकोनॉमिक्स (Economics) (H) , BBS, BFIA, and BBE Courses के लिए Minimum 60% Score वाले स्टूडेंट को M.COM के लिए प्रधान्य देती है। 


एम कॉम कोर्स (M.com Course) के लिए Fees कितना लगेगा? 


दोस्तों आपके मन एक सवाल होगा कि इस कोर्स को करने के लिए फीस कितना लगेगा तो आइऐ एक नजर इस पर भी डालते हैं । M.COM Course के लिए फीस अलग -अलग काॅलेज मे अलग-अलग है। जो 2000 से 8000 तक हो सकती है। और अगर बात करें Duration की तो M.COM दो साल (2 Years) का कोर्स होता है। और इसमें 4 सेमेस्टर (Semesters) आतें है। M.COM कोर्स में अगर आप इन कोर्स में आगे Specialisations स्टडी करना चाहते हैं तो यहाँ पर बहुत बड़ा एरिया कभर होता है जैसे कि

M.Com ( Taxation) 
  • M.Com (Mathematics) 
  • M.Com (Acconting & Finance) 
  • M.Com (Banking) 
  • M.Com (Banking& Finance)
  • M.Com (Marketing) 
  • M.Com ( Bussiness Management) 
  • M.Com (Economics) 
  • M.Com (Accounting) 
  • M.Com (Statistics) 
  • M.Com (Finance) 
  • M.Com (Finance & Control)
  • M.Com (E-Commerce) 
  • M.Com ( Computer Application) 

 दोस्तों बहुत बड़ा एरिया है । जो भी आपको ठीक लगता है इनटेरसटिंग लगता है आप उसे चुज कर सकते हैं।और आगे अपनी स्टडी जारी रख सकते हैं


अगर बात करें M.Com के लिए Required Skill की तो हमने M.Com के बारे में सब कुछ जान लिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको कौन- कौन से Skill की जरूरत पड़ेगी

M.Com करने के लिए आपको संख्याओं, ग्रफो और कैल्कुलेशन के बारे में जानना होगा । 

इसलिए एक M.Com स्टूडेंट में संख्याओं यानि कि नम्बर और कैल्कुलेशन (calculations) में पेशन होना बहुत जरूरी है। एक एक्सीलेंट स्टूडेंट बनने के लिए ये सब बहुत महत्वपूर्ण है। 


चलिए अब ऐ भी जान लेते हैं कि और क्या-  क्या  चाहिए? 

1 Logical Reasoning
2 Strong Analytical Skills
3 Strong Verbal & Communication skills
4 Leadership Qualtites और उसके साथ साथ बैकिंग और Finance Sector का Knowledge होना जरूरी है । 
5 लास्ट में Computers में MS Office या Other Normal Computers handling में mastery होनी बहुत आवश्यक है। 

तो कहने का मतलब यह की M.Com क्या है? उसके बारें में सभी इनफार्मेशन को जाना 


एम काॅम कोर्स (M.Com Course) करने के बाद जॉब (M.com Course Karne ke bad Job )


दोस्तों अब हम जानते हैं कि M.Com Course करने के बाद  कौन-कौन सी नौकरी आपको मिल सकती है । M.Com करने के बाद नौकरी करने के लिए आपके लिए बहुत सारे ओप्सन है । जो कि आप सोच भी नहीं सकते। 

 आप M.Com पुरा करने के बाद BFSI यानि कि Banking Financial Services and Insurance के फील्ड में नौकरी की तलाश कर सकते हैं । M.Com को कम्पलीट करने के बाद Praivate , Public और Goverment Sector में ज्यादा से ज्यादा नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  उसके बाद है राष्ट्रीय बैंक, रेलवे, आयकर और ऐसे अन्य सरकारी विभाग में M.Com डिग्री धारकों के लिए एक सुरक्षित कैरियर बनाने के लिए एक अच्छा ओप्सन है। और भी बहुत ओप्सन है आपके पास जो निम्नलिखित हैं -

Accountant/Senior Accountant
  • Finance Executive
  • Cashier/Teller
  • Chartered Accountant
  • Bank Manager
  • Researcher
  • Wealth Manager
  • Teacher
  • Business Analyst
  • Securities Analyst
  • Share Broker
  • Trader
  • Auditor
  • Finance Manager
  • Financial Analyst
  • Accounts Executive
  • Company Secretary
  • Lecturer
  • Entrepreneur
  • Finance Consultant
  • Bank Executive
  • Marketing Manager
  • Investment Banker 

Insurance Agent भी आप बन सकते हैं । तो ये बात हुई M.Com करने के बाद कौन-कौन से फील्ड में कैसी - कैसी जॉब मिल सकती है l इसके बारे में तो आइऐ अब हम बात करते हैं M.Com डिग्री Candidate कौन से बड़े Recruiter है? 


जैसे कि SBI, Punjab National Bank, ICICI Bank, Citibank, HDFC जैसी बड़ी- बड़ी Private &Government Bank और उसके साथ साथ Ernest &Young, KPMG, PricewaterHouse Cooper , TFC & Deloitte, जैसी कंपनियां सबसे बड़ी M.Com

कैंडिडेट (Candidate) की Recruiter है अगर हम M.Com करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण सैलरी की बात करें तो M.Com डिग्री मुख्य रूप से काॅर्मस आधारित क्षेत्र पर केंद्रित है प्रबंधन और अर्थशास्त्र पर आधारित विषय है जैसे कुछ अमीर फील्ड है प्रत्योगिता के बाद प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को उच्च वेतन दिया जाता है अगर कोई स्टूडेंट बैंकों में  PO के रूप में सिमित हो जाता है तो उसका पहला वेतन 25000 रुपये से ऊपर होता है। संबंधित पिरिमयम अनुभवों के साथ साथ उम्मीदवार नीचे कंपनियों में बहुत अधिक वेतन पैकेज प्राप्त करने में सक्षम होते हैं जो लोग एकाउंटेंट के रूप में शुरू करते हैं। वो लोग लगभग 6000 से 10000 रुपये तक वेतन प्राप्त कर सकते हैं

और फिर CEO जैसे उच्च योग्यता के बाद एक लाख तक वेतन प्राप्त कर सकते हैं


M.Com Course करने के लिए Best Universities and College


दोस्तों अब आगे बात करते हैं । M.Com Course करने के लिए बेस्ट Universities और  College के बारे में तो आइऐ जानते हैं। 


1 SRM University Haryana
2 JNU Jawaharlal Nehru University
3 University of Pune
4 Bangalore University
5 University of Hyderabad
6 Symbiosis college of Arts and Commerce, Pune
7 Loyola college chennai 
8 Hansraj college, Delhi
9 St Joseph's college ,Bangalore
10 Hindu College, Delhi
11 Sri Ram College of Commerce (SRCC), New Delhi
12 Christ College Bangalore
13 Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai


एम काॅम कोर्स (M.Com Course) क्या है? कैसे करें। 


➤इसे भी पढ़े - B. Ed कोर्स क्या है? कैसे करेें


Conclusion:


दोस्तों ये थी सारी जानकारी M.Com के बारे में मै उम्मीद करता हूँ। कि आपको M.Com Course Kiya hai?- (एम काॅम कोर्स क्या है?) इसकी सभी जानकारी आपको पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे सबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर बताऐं । धन्यवाद! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close