oxygen ki khoj kisne ki दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि ऑक्सीजन की खोज किसने की अगर हाँ तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपको ऑक्सीजन की खोज कब हुई और इसका खोज किसने किया इसके बारे में जानकारी देने वाले है दोस्तों आपको तो मालूम होगा कि oxygen के बिना कोई भी जीव जिवित नहीं रह सकता है जिवित रहने के लिए ऑक्सीजन का होना अधिक महत्वपूर्ण है
इसके बिना इस धरती पर हम लोग जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि ऑक्सीजन को प्राणवायु या जारक के नाम से भी जाना जाता है यह रंगहीन, स्वादहीन तथा गंधहीन गैस होता है। यह एक रासायनिक तत्त्व है। आपको बता दे कि ऑक्सीजन पृथ्वी के अनेक पदार्थों में रहता है ऑक्सीजन, वायुमण्डल में स्वतन्त्र रूप में मिलता है वायुमण्डल में इसकी मात्रा लगभग 20.95% होती है। आइये अब जानते हैं कि oxygen ki khoj kisne ki
oxygen ki khoj kisne ki | ऑक्सीजन की खोज किसने की और कब
आपको बता दे कि ऑक्सीजन खोज जे॰ प्रीस्टले और सी॰डब्ल्यू॰ शेले ने किया था ऑक्सीजन की खोज, प्राप्ति अथवा प्रारम्भिक अध्ययन में इन दोनों वैज्ञानिकों ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। सन् 1772 ई॰ में कार्ल शीले ने पोटैशियम नाइट्रेट को गर्म करके आक्सीजन गैस तैयार किया था लेकिन इनका यह कार्य सन् 1777 ई॰ में प्रकाशित हुआ था इसके बाद सन् 1774 ई॰ में जोसेफ प्रिस्टले ने मर्क्युरिक-ऑक्साइड को गर्म करके ऑक्सीजन गैस तैयार किया था और एन्टोनी लैवोइजियर ने इस गैस के गुणों का वर्णन किया और इसका नाम आक्सीजन ( oxygen) रखा था
ऑक्सीजन का चिकित्सा में उपयोग
आपको बता दूँ कि ऑक्सीजन का चिकित्सा में भी उपयोग किया जाता है यह उपचार रोगी के रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाया जाता है। इसके अलावा दूसरा प्रभाव यह होता है कि अनेक प्रकार के रोगग्रस्त फेफड़ों में रक्त के प्रवाह के प्रतिरोध को कम करता है। इस तरह से यह हृदय पर काम का बोझ कम करता है। इसके अलावा भी चिकित्सा में ऑक्सीजन का बहुत उपयोग किया जाता है
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने सीखा कि oxygen ki khoj kisne ki मै उम्मीद करता हूँ कि आपको ऑक्सीजन की खोज किसने की और कब यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें इस पोस्ट में यह भी जानें कि ऑक्सीजन की खोज कब हुई अगर आपको समझ में नहीं आया तो इस पोस्ट को एक फिर से ध्यान से पढ़े
इसे भी पढ़ें :-
Jio Phone में Video Download कैसे करें
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम में फोन नम्बर चेंज कैसे करें?
WhatsApp का Wallpaper कैसे चेंज करें?