Instagram Me Profile Kaise Change Kare : हेल्लो दोस्तों क्या आप भी अपने instagram ka profile photo kaise change kare ये सीखना चाहते हैं । अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है । क्योंकि आज हम आपको इस Tutorial में Instagram profile चेंज करने की पुरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि Instagram एक बहुत ही पाॅपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अभी भी बहुत सारे मेरे दोस्त ऐसे हैं जो Instagram को सही से चलाना नहीं जानते हैं । अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो टेंशन मत लिजिए आपका दोस्त सीखना के लिए तैयार हैं। बहुत सारे मेरे दोस्त पहली बार Instagram पर Account बनाऐ होंगे उसे कुछ समझ में नहीं आता होगा कि कैसे क्या करें Instagram से संबंधित हम बहुत सारे पोस्ट लिख चुके हैं। जिन्हें आप पढ़ सकते हैं। लेकिन अभी हम instagram me profile kaise change kare इसकी जानकारी देने वाले हैं।
यहां पर हम आपको instagram pe profile pic kaise change kare इसकी जानकारी भी देने वाले हैं । और instagram ki setting kaise kare इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। instagram profile चेंज करना कोई मुश्किल काम नहीं है । बहुत ही आसान काम है। बस आप नीचे दिए गए Step को फाॅलो करें।
Instagram Me Profile Kaise Change Kare - ( इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे चेंज करें ) :
Step: # 1
सबसे पहले आपको अपने Instagram App को Open करना है।
Step: # 2
अब आपको सबसे नीचे राइट साइड में ध्यान से देखना है वहां पर Profile Icon दिखाई देगा उस पर click करें।
Step: # 3
जैसे ही आप Profile Icon पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें Profile edit का एक Option दिखाई देगा उस पर click करें।
Step: # 4
यहां से आप अपने Profile में बदलाव कर सकते हैं । यहां से आप अपना Name , Username , Website और Bio को चेंज कर सकते हैं। आप अपने Profile में जो भी बदलाव करना चाहते हैं उसपर click करें । और चेंज करें। फिर ऊपर कोने में सही चिन्ह ( ✓) पर click करें आपका instagram profile चेंज हो जाऐगा।
Instagram Ka Profile Photo Kaise Change Kare - ( इंस्टाग्राम का प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करें ? ) :
आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फाॅलो करें और ऊपर में Change Profile Photo का एक Option दिखाई देगा उस पर click करें।
जैसे ही आप Change Profile Photo पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें आपको तीन Option दिखाई देगा । New Profile Photo, Import from facebook और remove Profile Photo का आपको Profile Photo चेंज करना है तो आप New Profile Photo पर click करें
अब आपके Gallery में जितने भी फोटो होगा वो सभी दिखाई देगा आपको जो भी फोटो सेट करना है । आप उसे Select करें फिर ऊपर राइट साइड में तीर चिन्ह ( ➡️ ) पर click करें
जैसे ही आप तीर चिन्ह ( ➡️ ) पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें आपको अपने फोटो को Filter लगाना है । ताकि आपका फोटो सुन्दर दिखाई दे रहा पर आप चाहें तो Filter लगा सकते हैं नहीं तो वैसे ही रहने दें ऊपर तीर चिन्ह ( ➡️ ) पर click करें अब आपका Profile Photo चेंज हो जाऐगा।
how to change instagram profile picture in hindi इसी तरह आप अपने profile picture चेंज कर सकते हैं।
Laptop / Computer से Instagram Ka Profile Photo Kaise Change Kare
अगर आप Laptop / Computer में instagram चलाते हैं तो Laptop / Computer से instagram pe profile pic kaise change kare आइऐ जानते हैं।
सबसे पहले Laptop / Computer के Browser को Open करें।
फिर Browser के सर्च बॉक्स में www.instagram.com टाइप करें।
अब आप अपने Instagram में अगर Log in नहीं है तो सबसे पहले Log in कर लें
अब ऊपर राइट साइड में Profile Icon पर click करें।
फिर Profile के Option पर click करें
फिर आपको edit Profile का Option दिखेगा उसपर click करें।
अब सबसे ऊपर में ही change profile photo का Option दिखेगा। उसपर click करें ।
फिर आपको Upload Photo पर click करना है। गैलरी में जितने भी फोटो होगा वो दिखाई देगा किसी एक फोटो को Select करें और ऊपर कोने में Done के Option पर click करें। अब आपका profile photo चेंज हो जाऐगा।
अब आप अच्छी तरह instagram me profile kaise change kare और instagram me profile photo kaise change kare ये सीख गये होंगे अगर आपको कोई स्टेप समझ में नहीं आया तो आप फिर से सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें।
Conclusion :
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Instagram Me Profile Kaise Change Kare करें की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको instagram pe profile pic kaise change kare इसकी भी जानकारी दिऐ है। धन्यवाद !
इसे भी पढ़ें :-
- डेलीहंट से पैसा कैसे कमाएं
- Honeygain से पैसा कैसे कमाएं
- रोजधन से पैसा कैसे कमाएं
- Jio Phone में Video Download कैसे करें
- Instagram में Story Edit कैसे करें
- Instagram अकाउंट में ईमेल आईडी कैसे चेंज करें
- Instagram Account Logout कैसे करें
- Instagram अकाउंट में मोबाईल नम्बर चेंज कैसे करें
- Instagram अकाउंट को Verify कैसे करें
- Instagram में Story Hide कैसे करें
- Instagram में Story कैसे डालें
- Instagram में नाम चेंज कैसे करें
- Instagram अकाउंट कैसे बनाऐं