Instagram Account Me Email Id Change Kaise Kare : आज की इस Tutorial में आप सीखने वाले हैं। कि how to change gmail in instagram in hindi अगर आप instagram में ईमेल आईडी चेंज कैसे करते हैं । नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। दोस्तों अगर आप Instagram में ईमेल आईडी चेंज करना नहीं जानते हैं । तो आप बिल्कुल परेशान मत होइए क्योंकि आपका दोस्त आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं । तो आइए जानते हैं how to change gmail in instagram in hindi के बारे में पुरी जानकारी
How to Change Gmail In Instagram (Quick Guide):
अपने इंस्टाग्राम ऐप को Open करें।
सबसे नीचे राइट साइड में Profile Icon पर click करें।
फिर Edit Profile पर click करें
Personal information Settings के Option पर click करें।
अब आपका Profile का सारा डिटेल्स खुल जायेगा । Email Address पर click करें।
अब अपना New Email I'd डालें और राइट साइड में ऊपर कोने में सही ( ✓) के चिन्ह पर click करें
अब एक Pop up आऐगा उसमें ok पर click करें। अब आपका इमेल आईडी तो चेंज हो गया है। लेकिन इस ईमेल आईडी को Confirm करना पड़ेगा। अपने ईमेल आईडी को खोलें और Confirm करें।
दोस्तों ये तो था Quick Guide अगर आपको ये समझ में नहीं आया तो आप नीचे दिए गए जानकारी को पढ़े क्योंकि नीचे हम आपकी सुविधा के लिए Step by Step Guide दिऐ है और आपको समझने के लिए Screen Short भी दिया गया है।
Instagram Account Me Email Id Change Kaise Kare ( Step by Step Guide ) :
Step: # 1
सबसे पहले आपको अपने Instagram App को Open करना है।
Step: # 2
अब आपको सबसे नीचे राइट साइड में Profile Icon दिखाई देगा उस पर click करें ।
Step: # 3
अब आपको Edit Profile का Option दिखेगा उसपर click करें।
Step: # 4
अब आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें आपके Profile के सभी डिटेल्स दिखाई देगा। आपको Email Address पर click करना है।
Step: # 5
जैसे ही आप Email Address पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें आपको अपना Old Email Id हटा कर New Email Id डालना है। फिर ऊपर राइट साइड में सही (✓) के चिन्ह पर click करें।
Step: # 6
जैसे ही आप सही (✓) के चिन्ह पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक Pop up आऐगा उसमें Ok पर click कर देना है । अब आपका Email Id चेंज हो गया है । लेकिन अभी आपका काम नहीं हुआ है । अभी आपको New Email Id को Confirm करना पड़ेगा।
New Email Id को Confirm कैसे करेंगे आइए जानते हैं आप जो New Email Id है उस ईमेल आईडी को Open करें उसमें एक Confirmation Email आया होगा ।
अब Confirm Email Address के बटन पर click करें। जैसे ही आप Confirm Email Address के बटन पर click करेंगे वैसे ही आपका New Email Id Verify हो जाऐगा।
how to change email in instagram |
अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Open करें और Email Address के सामने Right Side में CONFIRM का बटन दिखेगा उसपर click करें अब आपका काम हो गया है।
how to change email in instagram account क्या अभी भी आप नहीं समझे अगर आपको समझ में नहीं आया तो आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें । आप बहुत आसानी से Email Id चेंज कर पाएंगे।
Conclusion :
दोस्तों आपको यह Tutorial कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे how to change email on instagram in hindi अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपकी मदद कर सकें। धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें :-
- डेलीहंट से पैसा कैसे कमाएं
- Honeygain से पैसा कैसे कमाएं
- रोजधन से पैसा कैसे कमाएं
- Jio Phone में Video Download कैसे करें
- Instagram Account Logout कैसे करें
- Instagram अकाउंट में मोबाईल नम्बर चेंज कैसे करें
- Instagram अकाउंट को Verify कैसे करें
- Instagram में Story Hide कैसे करें
- Instagram में Story कैसे डालें
- Instagram में नाम चेंज कैसे करें
- Instagram अकाउंट कैसे बनाऐं
- Instagram में Profile picture कैसे चेंज करें
- Instagram में भाषा कैसे चेंज करें
- Instagram में Story Edit कैसे करें