Hello dosto
आज हम आपको सीखाऐगें
" Mobile Se Email id Kaise Banaye" , " Phone Me Email Id Kaise Banaye" , "Email Id kaise Banaye " तो आइये जानते हैं Email I'd से संबंधित कुछ बातें
दोस्तों क्या आप भी अपने mobile se email id kaise banaye इसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको सीखाने वाले है Mobile Se Email id Kaise Banaye in hindi? इसकी पुरी जानकारी Step by Step अगर आप ईमेल आईडी बनाना सीखना चाहते हैं तो इस अर्टिकल को अंत तक पढिऐ आप बहुत ही असानी से सीख जाऐंगे
दोस्तों Email id आज के समय में कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है ये बात आप अच्छी तरह जानते होगें जब भी आप कोई सरकारी नौकरी का फाॅर्म अप्लाई करते होगें तो वहाँ पर आप से Email id मांगी जाती है School, Collage, Bank , आप कही पर Online Shopping करते होगें इत्यादि इन सभी जगहों पर खास करके आपसे Email id की मांग किया जाता है यहाँ तक जो Android Mobile आप चलाते होगें उसमें भी Email id मांगा जाता है मेरा कहने का मतलब है की आज के समय में Email id का होना बहुत ज्यादा जरूरी है स्वाभाविक सी बात है कि ऐसे में आपको email i d kaise banaye मालूम होना चाहिए
ऐसे में अगर आप Email id बनाने के लिए नहीं जानते हैं तो आपको किसी Internet Cafe की तलाश करनी होती है और वहाँ पर भी Email id बनाने के आपसे 10 रूपये या 20 रूपये लिया जाता है कितनी दुख की बात है आपके पास जानकारी के अभाव के कारण दुसरो को पैसे देना पड़ता है आपके पास मोबाइल रहते हुए भी आप Email id नहीं बना पाते हैं क्योंकि आपको Email Id kaise banaya jata hai? यह मालूम नहीं है तो दोस्तों घबराये नहीं आज आप Email id kaise banate hai? यह सीख जाऐंगे।
बहुत सारे मेरे दोस्त सवाल करते हैं कि मुझे New Email id banana hai दोस्तों मै आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ की email id banana कोई बहुत बड़ा काम नहीं है बस आपको कुछ स्टेप को फाॅलो करना होता है ऐसे भी हम आपको email id banane ka tarika Step by Step बताने वाले है ताकि आपको कोई परेशानी ना हो
दोस्तों Email I'd बनाने के लिए बहुत सारे वेबसाइट internet पर है जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में Email I'd बना सकते हैं जैसे - yahoo, hotmail, Microsoft इत्यादि लेकिन आज हम आपको इस अर्टिकल में सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट Google है इसी का अपना प्रोडक्ट है Gmail इसी पर Email Account बनना सिखाऊंगा email i d kaise banaye इसको जानने से पहले आइये जानते हैं Email Address क्या होता है
Email Address kya hai?- ( ईमेल आईडी क्या है?)
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होगें Email का पुरा नाम Electronic mail है बहुत पहले की बात है जब Internet नहीं हुआ करता था तभी लोग अपने लेटर या चिट्टी को डाकिया के द्वारा एक जगह से दुसरे जगह भेजा करता था इसके लिए हमें अपने लेटर पर अपना Address और जिसको भी पत्र भेजना था उसका Address कहने का मतलब है दोनों का Address लिखना पड़ता था वो भी हमारे लेटर को पहुंचने में बहुत ज्यादा समय लग जाता था
लेकिन दोस्तों आज का समय Internet का है या कहे तो Digital जमाना हो गया है आज के समय में लेटर या पत्र को हम कुछ ही समय में एक जगह से दुसरे जगह बहुत ही असानी से Email की मदद से भेज सकते हैं आप Email की मदद से Message, Photo, Video इत्यादि कोई भी डाटा एक सेकेंड में भेज सकते हैं इसके लिए आपके पास Email Address का होना जरूरी है और आप जिसे भी कोई डाटा भेजना चाहते हैं उसके पास भी Email Address का होना जरूरी है इसलिए ईमेल आईडी बनाएं
Email Address में मुख्य रूप से तीन भाग होता है आइये इसे उदाहरण से समझते हैं जैसे - ram@gmail.com सबसे पहला आपका नाम आता है जैसे- ram उसके बाद एक @ का चिन्ह आता है और लास्ट में gmail.com यह एक डोमेन नाम हो गया आप जिस भी Platform पर अपना Email I'd बनायेंगे लास्ट में उस Platform का नाम आइयेगा जैसे हम gmail पर बनायेंगे तो लास्ट में gmail.com और yahoo पर बनायेंगे तो लास्ट में yahoo.com आ जाऐगा दोस्तों अब आप ये तो समझ गयें होगें की email address kya hota hai आइये अब जानते हैं email i d kaise banaye.
Mobile Se Email id Kaise Banaye -
( मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं)
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही होगें की Gmail , Google की Free service है यहाँ पर आप फ्री में Gmail I'd बना सकते हैं अगर आप Email Id kaise banaye. इस सवाल के जवाब ढुँढ रहे हैं तो आइये आज हम आपको सिखातें हैं Email Id banane ka tarika Step by Step बस आप मेरे बतायें गयें Step को Follw करें आप बहुत ही असानी से सीख जाऐंगे
Step 1 :- सबसे पहले आप अपने Mobile के किसी Browser में टाइप करें gmail.com और सर्च करें
Note :- आप डायरेक्ट यहाँ से भी Email की Official website पर जा सकते है
Step 2 :- आपको New Account बनना है इसलिये आप Create account पर Click करें जैसे ही आप Click करेंगे वैसे ही एक Popup आइयेगा उसमें 2 Options होगा उनमे से For myself को select कीजिये।
Step 3 :- अब आपके सामने एक न्यू Page Open होगा उसमें सभी Option को सही से भरें
1) First name - सबसे पहले वाला बाॅक्स में आपको अपना पहला नाम भरना है।
2) Last name - इसमें आप अपना लास्ट नाम भरें।
3) Username - इस बाॅक्स में आपको अपना Username भरना है आप अपने पसंद का भरें क्योंकि यही आपका email address होगा नीचे में suggested username का Option भी आइयेगा आप इनमें से भी चुन सकते हैं
4) Password - इसमें आप अपना Password डालें वही Password डालें जो आपको असानी से याद रह सकें क्योंकि जब भी आप कही login करेंगे तो आपसे Password मांगा जाऐगा
Note - आप हमेशा Strong Password ही डालें जैसे - RAmk30@&# आप इस तरह से Strong Password बना सकते हैं
5) Confirm - इसमें आपको वही Password डालना है जो आप ऊपर डालें थे इसमें आपका Password Confirm किया जाता है
सभी Option को अच्छी तरह से भरने के बाद आप Next के बटन पर Click करें
Step 4 :- अब आपके सामने New Page Open होगा उसमें आपको सही से सभी Option को भरना है।
1) Veryfying your phone number - इसमें आपको अपना Mobile Number डालना है
2) Recovery email address - इसमें अगर आपके पास पहले से कोई email address हैं तो आप डाल दे नहीं तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं
3) Date of birth - इसमें आप अपना Date of birth डालें
4) Gender - इसमें आप अपना Gender डालें अगर आप पुरुष है तो Male Select करें अगर महिला है तो Female Select करें
सभी Option को भरने के बाद Next के बटन पर Click करें
Step 5 :- अब आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमें Verifying your phone number मतलब जो Mobile Number आप पहले डालें थे उसी को Verify करना है यहाँ पर आपको कुछ नहीं करना है बस Send के बटन पर Click कर देना है
Step 6 :- अब फिर से नया पेज आइयेगा जो Mobile Number आप डालें थे उस पर एक OTP आया होगा उस OTP को इसमें डालें और Veryfy के बटन पर Click करें।
Step 7 :- अब आपके सामने फिर से एक New Page Open होगा इसमें आपको
Yes, I'm in के बटन पर Click कर दे ।
Step 8 :- अब आपके सामने Privacy and Terms का Page Open होगा इसमें पढ़ना चाहते हैं तो पढ़े अन्यथा Scroll करके नीचे जाऐ और I agree के बटन पर Click करें।
Step 9 :- अब आपका Email Account बन गया है आपके email address पर Google की तरफ से एक Mail भेजा गया होगा Thank you for creating a Google Account इस तरह का mail आया होगा
दोस्तों अब आपका email Id बन गया है अब आप किसी को भी कोई Message , Photos, Video इत्यादि कोई भी डाटा भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं
आपके मन में ये सवाल था कि "गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं?" इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा साथ ही साथ जिसका सवाल है email id banana hai mujhe तो इसका भी जवाब इसी अर्टिकल में है आप इन्ही स्टेप से email Id बना सकते हैं
Gmail account login kaise kare ?
दोस्तों आइये अब आप यह भी जान लिजिये gmail account ko login kaise kare? तो आइये जानते हैं gmail login करने के लिए आपको gmail.com पर जाना होगा
अब आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमें आपको एक बाॅक्स में Email या Phone Number पुछा जाऐगा या तो आप अपना जो new email address बनाये थे वो डालें या फिर जिस Mobile Number से email address बनाते समय Veryfy किये थे वो Number डालें
और Next के बटन पर click करें
अब Enter your Password का Option आयेगा उसमें आप अपना Password डालें और Next के बटन पर click करें
अब आपका Email Id login हो गया अब आप इसे चला सकते हैं
Advantages of E-Mail (ई-मेल से लाभ)
दोस्तों ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं फोन में ये तो आप जान गये हैं चलिये अब हम E-Mail से होने वाले लाभ के बारे में बात कर लेते हैं
1 E-Mail के उपयोग से आप देश के किसी भी जगह पर असानी से अपने Message को फ्री में भेज सकते हैं
2 E-Mail के माध्यम से आप कही भी , कभी भी अपने Message, Photos, Videos इत्यादि को फ्री में भेज सकते हैं कहीं जाने की कोई जरूरत नही है
3 E-Mail भेजना और प्राप्त करना बहुत ही असान है आप एक साथ बहुत सारे लोगों को एक ही Message भेज सकते हैं और उसे Save करके रख सकते हैं
4 अगर आप E-Mail के माध्यम से लेटर या पत्र किसी को भेजते हैं तो इससे आपका समय और पैसा दोनों का बचत होता है
5 E-Mail के माध्यम से आप अपने बिजनेस को भी प्रोमोट कर सकते हैं
इसके अलावा और भी बहुत सारे ई-मेल से लाभ हो सकता है
Disadvantages of E-Mail - ( ई-मेल से हानियाँ)
चलिये अब E-Mail से होने वाले हानियों के बारे में बात कर लेते हैं आखिर E-Mail से हमें क्या - क्या हानि हो सकता है
1 अगर आपका E-Mail का पासवर्ड कोई जान गया या किसी ने हैक कर लिया तो आपका E-Mail Account को कोई और उपयोग कर सकता है
2 आपका E-Mail Id हैक होने पर कोई इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है
3 E-Mail पर Spam Mail बहुत सारे आते हैं मतलब अनुपयोगी जिसका हमें कोई जरूरत नही है
ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे रखें?
E-Mail Id को सुरक्षित कैसे रखें आइये जानते हैं
1 दोस्तों आप अपने E-Mail Id का Password किसी को नहीं बताऐं
2 E-Mail Id का जब काम पड़े तभी इसे login करें नहीं तो इसे हमेशा logout रखें
3 E-Mail Id में हमेशा Stronge Password लगाकर रखें
4 E-Mail Id में आप 2 Step verification enable करके रखें
Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ की आपको इस अर्टिकल से बहुत मदद मिला होगा और आपको यह मालूम हो गया होगा की mobile se email id kaise banaye? इसके साथ ही साथ हमने Email address kya hota hai और Email id को सुरक्षित कैसे रखें इसके बारे में भी पुरी जानकारी दिया है
अगर आपको यह अर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें जिससे उनको भी पाता चले की email id kaise banaye? अगर आपको फिर भी email account बनाने में या mobile se email id kaise banaye इसमें कोई समस्या आ रही है तो हमें Comment करके जरूर बताइये जिससे हम आपकी मदद कर सकें । धन्यवाद