Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Best Ads

आईसीयू और सीसीयू में अंतर क्या है? | Difference between ICU and CCU in Hindi

 आईसीयू और सीसीयू में अंतर क्या है? : हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको आईसीयू और सीसीयू में अंतर क्या है? इसके बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप भी जानना चाहते हैं Difference between ICU and CCU in Hindi के बारे में तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है


इसके अलावा आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आईसीयू क्या है और CCU क्या है ccu full form in medical in hindi दोस्तों अगर आप आईसीयू और सीसीयू में अंतर क्या है? ये जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ICU क्या है? और CCU क्या है? इन दोनों के बारे में जानना होगा तभी आप इस दोनों के बीच का अंतर समझ पाओगे 


ICU क्या है? 


आइये सबसे पहले हम आईसीयू क्या है? ये जानते हैं ICU का फुल फॉर्म  “Intensive Care Unit”  होता है इसे हिन्दी में “गहन चिकित्सा इकाई” कहा जाता है लेकिन ये आईसीयू (ICU) के नाम से ही प्रशिद्ध है ICU में उन मरीजों को रखा जाता है जो सड़क दुर्घटना से गम्भीर रूप से घायल हुआ हो, जिनका ऑपरेशन हुआ हो और जो व्यक्ति गम्भीर रूप से बीमार हो बहुत बार ऐसे व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तब ऐसे व्यक्ति को ICU में रखा जाता है 


 

CCU क्या है? 


आइये अब हम सीसीयू क्या है? इसके बारे में जानते हैं दोस्तों क्या आपको सीसीयू (CCU) का फुल फॉर्म क्या होता है ये मालूम है शायद नहीं होगा कोई बात नहीं आज हम आपको इसका फुल फॉर्म बताऐगे सीसीयू (CCU) का फुल फॉर्म  “Coronary Care Unit” होता है इसे हिन्दी में “ह्रदय चिकित्सा इकाई” के नाम से जानते हैं इसमें हार्ट मरीजों को रखा जाता है इस जगह पर मरीजों को देखभाल करने के लिए कर्मचारी रखा जाता है जोकि काफी प्रशिक्षित कर्मचारी होतें है


क्योंकि यहाँ पर मरीजों के हृदय से जुड़ी बिमारियों का इलाज किया जाता है जिसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जा सकता है CCU में जिस भी मरीजों को रखा जाता है उसकी स्वास्थ्य समय समय पर मॉनीटरिंग किया जाता है और यदि मरीजों के किसी भी तरह से हालत बिगड़ती है तो तुरंत वहाँ के प्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा सही निर्णय लिया जाता है और मरीजों के इलाज किया जाता है


आईसीयू और सीसीयू में अंतर क्या है? 


नीचे हमने आईसीयू और सीसीयू में  क्या अंतर है इसके बारे में जानकारी दिया है नीचे दिऐ गए टेबल को ध्यान से देखें आपको इन दोनों के बीच का अंतर पता चल जाऐगा



आईसीयू (ICU) 

____________


1.  ICU का फुल फॉर्म “Intensive Care Unit” होता है


2.  ICU को हिंदी में "गहन चिकित्सा इकाई " कहा जाता है


3.  ICU में सड़क दुर्घटना से गम्भीर रूप से घायल मरीजों , जिनका ऑपरेशन हुआ हो या फिर जो गम्भीर रूप से बीमार हो उनको गंभीर हालत में रखा जाता है 


सीसीयू (CCU) 

_____________


1. CCU का फुल फॉर्म “Coronary Care Unit” होता है


2. जबकि CCU को हिन्दी में " ह्रदय चिकित्सा इकाई " कहा जाता है


3.  जबकि CCU में हार्ट मरीजों को रखा जाता है.






आपको बता दूँ कि दोनों एक ही श्रेणी के उपचार केंद्र हैं लेकिन दोनों का काम अलग अलग है अर्थात CCU को ह्रदय के मरीजों की गंभीर स्थिति में इलाज करने के लिए प्रयोग किया जाता है और ICU में बाकि तरह की मरीजों की गंभीर स्थिति में इलाज करने के लिए प्रयोग किया जाता है  लेकिन इन दोनों का प्रयोग तब होता है जब मरीज की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है



निष्कर्ष :


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि आईसीयू और सीसीयू में अंतर क्या है? इसके अलावा आपने यह भी जाना कि आईसीयू क्या है? और सीसीयू क्या है? मै उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़े :-


महीनों के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में

किराना दुकान समान लिस्ट

इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है?

WhatsApp के सीईओ कौन है?

झारखंड में कितने जिले है?

Public App डाउनलोड कैसे करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close