Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

T-Series के मालिक कौन है और कंपनी कहां पर है पुरी जानकारी ~ 2021


क्या आप t series ka malik kaun hai जानना चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको टी सीरीज के मालिक कौन है और टी सीरीज कंपनी कहां पर है इन सभी सवालों का जवाब आज की इस पोस्ट में देने वाले है इसके अलावा आप यहाँ पर इस कंपनी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें भी जान पाऐगे आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि टी सीरीज भारत का सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक है इतनी बड़ी म्यूजिक कंपनियों के बारे में कौन नहीं जानना चाहता होगा लगभग हर आदमी T-Series owner name जानना चाहता होगा आप भी इसके बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड होगें t-series ke malik kaun hai  इसे जानने से पहले आइये  जानते हैं कि टी सीरीज का संस्थापक कौन है?


t series ka malik kaun hai


टी सीरीज का संस्थापक कौन है?


टी सीरीज का संस्थापक गुलशन कुमार है टी सीरीज की स्थापना 11 जुलाई 1983 को किया गया था टी सीरीज का मुख्यालय नोएडा, भारत में है इनका जन्म 5 मई 1956 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था इनके पुत्र का नाम भूषण कुमार और गुलशन कुमार के पिता का नाम चन्द्रभान थे यह एक भारतीय था इन्होंने अपनी शिक्षा देशबंधु कॉलेज, दिल्ली विश्‍वविद्यालय पुरी किया था इनका मृत्यु 12 अगस्त 1997 हुआ था इनके मृत्यु का कारण हत्या है मतलब इसके शरीर के ऊपरी भाग और सिर पर गोली मारकर हत्या किया गया था आइये अब टी-सीरीज कंपनी को कैसे शुरू किया इसके बारे जानते हैं 


T-Series owner name


 टी-सीरीज कंपनी को कैसे शुरू किया ? 


आइये अब टी सीरीज हिस्ट्री के बारे में जानते हैं गुलशन कुमार के पिता दिल्ली के दरियागंज में फलों के जूस की दुकान करते थे गुलशन कुमार ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करके ये अपने पिता के साथ जूस की दुकान में काम करने लगे जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे इस काम से गुलशन कुमार का मन ऊबने लगे थे ऐसी स्थिति देखकर गुलशन कुमार के पिता ने एक ओर दुकान खोल दिया इस दुकान में गुलशन कुमार सस्ती कैसेट्स और गाने रिकॉर्ड करके बेचा करते था।


धीरे धीरे यह दुकान काफी तेजी से आगे बढ़ने लगा अपनी इस दुकान के काम को आगे बढ़ते देख कर इन्होंने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई जो कि भारत में सबसे बड़ी संगीत कंपनी बन गई। कुछ समय बाद यह काम भी इसका आगे बढ़ गया फिर गुलशन कुमार ने नोएडा में 'टी सीरीज' नाम से म्यूजिक कंपनी खोल लिया गुलशन कुमार भक्ति और भजन गाने लगे जिसके बाद वे धीरे धीरे लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए और अपने बिजनेस को बढ़ता देखकर उन्होंने इसे मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया मुंबई जाने के बाद मानो गुलशन  कुमार की किस्मत ही बदल गया उन्होंने बहुत से गायकों का करियर बनाया वहीं 15 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस की जिसमें आशिकी जैसी फिल्म बहुत ही सुपरहिट रहा इस तरह से टी-सीरीज कंपनी  का शुरुआत हुआ था आइये अब जानते हैं कि t-series ka malik kaun hai 


इसे भी पढ़े -



टी सीरीज के मालिक कौन है


आपको तो यह मालूम हो गया होगा कि टी सीरीज का संस्थापक गुलशन कुमार था  टी-सीरीज का बिजनेस 24 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। गुलशन कुमार का यह सफलता देखकर उनके दुश्मन भी हो गयें थे खबर के अनुसार गुलशन  कुमार से अंडरवर्ल्ड ने कुछ मांग किया था लेकिन गुलशन कुमार उनके आगे सिर झुकाने से साफ इन्कार कर दिया था जिसके कारण उनहोंने गुलशन कुमार को गोलियां मार कर हत्या कर दिया था जब इनका मृत्यु हो गया तो गुलशन कुमार के पुत्र भूषण कुमार और इनके पुत्री तुलसी कुमार ने ये सारा बिजनेस संभाला और आज भी टी-सीरीज एक जानी मानी कंपनी है। अभी के समय में  भूषण कुमार ने टी-सीरीज का संचालन कर रहे हैं। इस समय टी-सीरीज मालिक भी भूषण कुमार ही है T-Series owner name तो अब आप जान गये होगें 



 T-Series यूट्यूब चैनल के बारे में 


आपको तो मालूम हो गया होगा कि टी-सीरीज भारत का सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक यूट्यूब पर इस कंपनी का चैनल भी है T-Series के नाम से इस चैनल का शुरुआत 13 मार्च 2006 को किया गया था बात करें T-Series subscribers की तो 183 M subscribers है इस चैनल पर आपको बहुत सारे हिन्दी गाने मिल जाऐगा जिसे आप सुन सकते हैं इसके अलावा T-Series website भी है यहाँ पर भी आपको बहुत अच्छे अच्छे गाना सुनने को मिल जाता है


Conclusion : 


 

मै उम्मीद करता हूँ कि आपको t series ka malik kaun hai यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको टी सीरीज के मालिक कौन है और टी सीरीज का संस्थापक कौन है? पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर आपके मन में T-Series owner name से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 


इसे भी पढ़े :-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close