Dettol Kis Desh Ki Company Hai आज के इस पोस्ट में हम इसी के ऊपर जानकारी देने वाले है आपमें से बहुत सारे लोग डेटॉल साबुन या Dettol का उपयोग करते हैं कभी ना कभी आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि Dettol किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आज आप इसके बारे जान जाऐगे
जब हम डेटॉल साबुन से स्नान कर रहे थे तो मेरे मन में अचानक से यह सवाल आया कि dettol kis desh ki company hai तो इस सवाल का जवाब पाने के लिए हम एक दोस्त से पुछे लेकिन उसे भी इसके बारे में जानकारी नहीं था आखिर इस सवाल का जवाब हम ढुढ़ ही लिये तो फिर हम सोचें कि बहुत सारे मेरे दोस्तों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगा इसलिए आज का यह पोस्ट उन सभी दोस्तों के लिए है जिन्हें Dettol company कहाँ की है और Dettol company के मालिक कौन है इस सवाल का जवाब का तलाश था तो आइये अब काम की बातें करते हैं आइये सबसे पहले जानते हैं कि dettol company kahan ki hai
Dettol किस देश की Company है ?
आइये अब जानते हैं कि डेटॉल किस देश की कंपनी है आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि यह एक इंग्लैंड की कंपनी है डेटॉल एक महत्वपूर्ण ब्रांड है यह ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2011 तक भारत में 48 वीं सबसे विश्वसनीय के रूप में स्थान दिया गया है। यह 70 साल पुरानी ब्रांड है। इसे 1936 में एंटीसेप्टिक लोशन के रूप में शुरू किया गया था लेकिन अभी के समय में डेटॉल साबुन भी मिलने लगा है बात करे इस कंपनी की Tagline की तो इस कंपनी का Tagline "Keep the memories, but not the bacteria" है इसके अलावा भी बहुत सारे product है जैसे Lysol,Sagrotan और Dettox आइये अब dettol company ka malik kaun hai इसके बारे में जानते हैं
इसे भी पढ़े -
- भारत में केन्द्र शासित प्रदेश कितने है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी
- भारत में कुल जिले कितने है
- भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है
- भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है
- भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है
- अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है
Dettol company का मालिक कौन है ?
आइये अब डेटॉल कंपनी के मालिक कौन है इसके बारे जानते हैं आपको यह बात तो मालूम हो गया होगा कि डेटॉल इंग्लैंड की कंपनी है इस कंपनी का मालिक रेकिट बेंकाइजर ( Reckitt Benckiser) है डेटॉल की शुरुआत भारत में 1933 में हुआ था इसके बाद बीते कई दशकों से ये भारत में आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया हालांकि समय के साथ बहुत सारे Product मार्केट में आया कंपिटिशन भी बढ़ा लेकिन इतने सालों में डेटॉल ब्रांड ने लोगों के घरों में साबुन और लिक्विड के रूप में अपनी जगह बना लिया यह एक ब्रिटिश ब्रांड है जिसका मालिक रेकिट बेंकाइजर है
Dettol company की शुरुआत कैसे हुई?
इस कंपनी की शुरुआत आज से बहुत साल पहले 1832 में हुआ था लेकिन सन् 1929 में ब्रिटिश उधोगपति अल्बर्ट रेकिट ने बैक्टीरिया लोजिस डाक्टर W C Renold से एक किटाणुनासक की खोज करवाईं 1933 में यह पता चला कि यह लिक्विड ऐसा प्रभावी एंटीसेप्टिक उत्पाद है जिससे 50 फिसदी नवजात शिशु को जन्मजात बुखार के कारण अकाल मृत्यु से बचाया जा सकता है जिसके बाद रेकिट बेंकाइजर ने इस एंटीसेप्टिक लिक्विड को Dettol ब्रांड नाम से रिटेल मार्केट में लांच कर दिया समय के साथ डेटॉल हाइजीन से आने वाले परिवारों की तत्काल पहली पसंद बन गया अपने इतने सालों की विश्वासनीयता के बाद आज रेकिट बेंकाइजर कंपनी अपने प्रोडक्ट को दुनिया में 200 से अधिक देशों में बेच रही है यह कंपनी विशेषतौर पर क्लिनिंग प्रोडक्ट , हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाती है
Conclusion :
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Dettol किस देश की Company है यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको dettol kis desh ki company hai और dettol company ka malik kaun hai यह जानकारी पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले Dettol company के बारे में यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताऐं ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लाग को विजिट करते रहे
इसे भी पढ़े :-
- जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें
- एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाऐ
- वोडाफोन किस देश की कंपनी है
- जिओ किस देश की कंपनी है
- एयरटेल किस देश की कंपनी है
- वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें
- एयरटेल का नम्बर कैसे पता करें
- Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें
- फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप्स
- गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स
- रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें