Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Facebook प्रोफाइल Lock कैसे करें बहुत आसानी से


Facebook profile Lock Kaise Kare 2021: हेल्लो दोस्तों क्या आप भी फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल कैसे लॉक करें की जानकारी लेना चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको fb profile lock kaise kare इसकी पुरी जानकारी देने वाले है आपको तो मालूम ही होगा फेसबुक आज के समय में बहुत लोगों के द्वारा उपयोग किया जा रहा है फेसबुक का इस्तेमाल लोग दोस्तों से जुड़े रहने के लिए करते हैं बहुत सारे लोग फेसबुक पर फोटो, विडियो भी शेयर करते हैं और अपने दोस्तों से चैटिंग भी करते हैं अगर आप भी फेसबुक पर अपने फोटो शेयर करते हैं और आप चाहते हैं कि 


Facebook profile Lock Kaise Kare


आपका फोटो कोई भी व्यक्ति डाउनलोड करके उसका गलत इस्तेमाल नहीं करें तो आप अपने Facebook profile lock लगा ले ताकि आपका फोटो कोई भी व्यक्ति डाउनलोड नहीं करें और नाही Screenshort ले सकें इसके लिए आपको Facebook profile lock kaise kare इसकी जानकारी होना चाहिए फेसबुक ने हमें बहुत सारे फीचर्स देते हैं जिसकी मदद से हम अपने profile को सुरक्षित रख सकें लेकिन बहुत सारे लोगों को मालूम नहीं होता है जिसके कारण वह इन सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाते हैं अगर आप उन्ही में से है तो आज आप एक बहुत ही बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करना सीख जाऐगा और आप इस फीचर्स की मदद से अपने Facebook profile को सुरक्षित रख पाएगे तो आइये जानते हैं कि Facebook profile lock kaise kare


इसे भी पढ़े :-



Facebook Profile Lock Kaise Kare Step By Step Guide


अगर आप अपने fb profile lock kaise kare की जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े फिर अपने से एक बार फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने की प्रयास करें आपके सुविधा के लिए हम यहाँ पर कुछ इमेज भी दिऐ है जिसकी मदद से आपको समझने में आसानी होगा


Step : 1  सबसे पहले आप Facebook को Open करें और अपने Username और Password डालकर Loggin करें


Step : 2 अब सबसे ऊपर राइट साइड में कोने में तीन लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा कि नीचे इमेज मे दिखाया गया है


Facebook Three Dotte


Step : 3 अब थोड़ा सा नीचे जाऐ वहाँ पर Settings & Privacy का एक Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


Settings and Privacy


Step : 4 अब आपको Settings के Option पर क्लिक करना है 


Facebook Settings

Step : 5  जैसे ही आप Settings के Option पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें Scroll करके थोड़ा नीचे जाऐ Profile Locking का एक ओप्सन मिलेगा उस पर क्लिक करें 


Profile locking


Step : 6 जैसे ही आप Profile Locking के एक ओप्सन पर क्लिक करेगी वैसे ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें आपको सबसे नीचे Lock Your Profile का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 


Lock your profile


Step : 7 जैसे ही आप Lock Your Profile पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके सामने एक Pop UP आऐगा उसमें Ok पर क्लिक करें 

Facebook Profile


अब आपका प्रोफाइल लाॅक हो गया है इस तरह से आप अपने प्रोफाइल फोटो को लाॅक कर सकते हैं फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करते हैं ये तो आपने सीख लिया अब कभी भी आपको Unlock करने की जरूरत पड़े तो कैसे करेगें आइये जानते हैं 


Facebook प्रोफाइल Unlock कैसे करें? 


अगर आप फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें  ये जानना चाहते हैं तो यहाँ पर हम Facebook प्रोफाइल Unlock करने का तरीका भी बता देते हैं ताकि आपको कोई समस्या ना हो 


Step : 1  सबसे पहले आप Facebook को Open करें



Step : 2 अब सबसे ऊपर राइट साइड में कोने में तीन लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


Step : 3 अब थोड़ा सा नीचे जाऐ वहाँ पर Settings & Privacy का एक Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर सैटिंग के ओप्सन पर क्लिक करना है 


Step : 4  फिर आपको Profile Locking के एक ओप्सन पर क्लिक करना है


Step : 5 अब आपको Unlock का एक ओप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 


Facebook profile unlock


Step : 6 अब सबसे नीचे ध्यान से देखें Unlock Your Profile का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 


Unlock your profile


Step : 7 जैसे ही आप Unlock Your Profile पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके सामने एक Pop UP आऐगा उसमें आपको Ok पर क्लिक करना है अब आपका Profile Unlock हो गया है 


Unlock your profile

इस तरह से आप फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल लाॅक कर सकते हैं और फिर जब मन चाहे तब उसे Unlock कर सकते हैं यहाँ पर हम आपको स्टेप बाॅय स्टेप जानकारी दिऐ है अगर आपको कोई स्टेप समझ में नहीं आया तो आप फिर से उस स्टेप को समझने का प्रयास करें आपके सुविधा के लिए हम यहाँ पर एक विडियो भी दिऐ है आप चाहे तो इस वीडियो की मदद से समझ सकते हैं 




Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Facebook profile Lock Kaise Kare की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको Facebook प्रोफाइल Lock कैसे करें की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें यहाँ पर हम आपको fb profile lock kaise kare और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें ये दोनों बातें बताऐं है 


इसे भी पढ़े :-


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close