Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Signal Private Messenger App Features & Review in Hindi || How to Use Signal App

  

Signal Private Messenger App Features & Review in Hindi
Signal Private Messenger App Features & Review in Hindi

Signal Private Messenger App Features & Review in Hindi दोस्तों अगर आप भी signal private messaging app के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको signal private messenger के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं ।अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें review signal private messenger के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए ।


दोस्तों जब से WhatsApp ने अपनी Privacy & Policy में बदलाव किया सभी WhatsApp User डर गया और हर कोई  signal private messenger के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो घबराइए नहीं आज हम आपको signal private messaging app के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं। जैसे signal private messaging app kya hai , और signal private messaging app kaise Use kare ? 


Signal Private Messenger App Kya Hai - सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर एप्प क्या है ?


Signal Private Messenger App यह एक WhatsApp के जैसा ही Messenger App है । या आप कह सकते हैं WhatsApp का ही Alternative है । जिसे Signal Foundation और Signal Messenger LLC के स्वामित्व में बनाया गया है। यह कंपनी बिना किसी फायेदे के काम करती है यह आपकी Personal information को किसी के साथ शेयर नहीं करता है ।


 इसे Moxie Marlinspike के द्वारा बनाया गया है । जो Signal Foundation के CEO है। इससे पहले ही Brian Acton ने 2013-2014 में Signal Foundation की स्थापना की थी।


Signal Private Messenger App को Android, Window, IOS और Mac डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। जो आपको Privacy को Secure रखने का वादा करता है।


Signal Private Messenger App के Features :


इस ऐप्स में WhatsApp की तरह ही चैटिंग ( Cheating) , वीडियो कॉलिंग (Video Calling) कर सकते हैं । इसके अलावा आप Photo , Video इत्यादि शेयर भी कर सकते हैं और इसमें आप Group भी बना सकते हैं।


signal private messaging


Disappearing Message :


इस Features की मदद से आप अपने मैसेज के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं कि आपका मैसेज कितने समय के बाद Disappear हो जाए यहां पर आप 5 सैकेंड से लेकर सात दिनों के लिए सेट कर सकते हैं।



signal private messaging app


Chat Colour :


Signal Private Messenger App में आपको Chat Colour का भी Features  देखने को मिलेगा इसकी मदद से आप अपने अलग-अलग Chat के लिए अलग-अलग Colour Select कर सकते हैं।


Disable Typing Indicators :


इस Features की मदद से आप अपने Typing Indicators को बंद कर सकते हैं । जैसे आपने देखा होगा कि जब भी आपका दोस्त WhatsApp पर चैटिंग करता है तो उसके प्रोफाइल फोटो के नीचे  Typing Indicators दिखाई देता है । 


Note to Self :


इस Features की मदद से आप अपने आपको Chat भेज सकते हो और यहां पर ये मैसेज हमेशा के लिए Save रहते हैं। जैसे कि कोई Important चीज या फाइल है जो आप Store करना चाहते हो तो यहां पर आप खुद को ही मेसेज भेज सकते हो।

 

Link Previews :


आप WhatsApp में कभी भी कोई लिंक शेयर किए होंगे आपने ध्यान दिया होगा कि Link Previews हो जाता है जिससे सामने वाला को मालूम हो जाता है कि इस लिंक में क्या है । लेकिन इस  ऐप्स में में आप इस Features की मदद से Link Previews को Off कर सकते हैं।


Screen Security :


इस Features की मदद से आप अपने Screen को Secure रख सकते हो अगर आप इस Features को On कर देते हैं तो आप अपने Screen का Screenshot नहीं ले सकते हैं । और नाही Screen Recoding कर सकते हैं । इससे आपके चैट का कोई भी व्यक्ति Screenshot नहीं ले सकता है। 


दोस्तों इसके अलावा भी इसमें बहुत सारे Features दिया गया है आप नीचे इन सभी features and options को देख सकते हैं। 


  • View Message Details
  • Group Link or QR-code
  • Manage a group
  • Delete for everyone
  • @ Mentions in Group Chats
  • Storage Management
  • Font Size Options
  • Language Options
  • Mark as Unread
  • Forward
  • Pin or Unpin Chats
  • Broadcast Media
  • In-App Notification Options
  • Message Reactions
  • View-once Media
  • Stickers
  • Signal Desktop Keyboard Shortcuts
  • Navigate to Settings
  • Set and manage disappearing messages
  • Insights
  • Archiving or unarchiving chats
  • Unlinking devices
  • Delete messages and alerts
 


Signal Private Messenger Download कैसे करें - Signal App Download kaise Kare?


दोस्तों Signal Private Messenger App को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Playstore पर जाना होगा या नहीं तो आप इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लिकेशन का लिंक हम आपको नीचे दे देंगे 


Signal App यहां से Download करें।


Signal Private Messenger Use कैसे करें - How to Use Signal App in Hindi


दोस्तों आइए अब हम आपको Signal App  को Use कैसे करेंगे उसकी जानकारी दे देते हैं आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को फाॅलो करें आप बहुत आसानी से Signal App को Use कर पाएंगे ।



  • दोस्तों सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में install कर लिजिए।


  • install करने के बाद इसे Open करें और सबसे नीचे Continue पर click करें 


  • Continue पर Click करने के बाद ये आपसे कुछ Permission मांगेगा तो आप Yes पर Click करें और आगे बढ़े।


  • अब आपको यहां पर अपना Country Select करना है और अपना Mobile Number डालना है और Next पर Click कर देना है ।


  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आऐगा जो अपने आप में ले लेगा आपको इसमें OTP डालने की जरूरत नहीं है


  • अब आपके यहां पर Enter Your Pin में अपना एक Pin बना लें और Continue पर click करें ।


  • अब यहां पर आपको अपना Profile Picture लगाना है और अपना नाम लिखना है और Continue पर click करें ।


अब Signal Private Messenger App पर आपका Account बन गया है आप अपने दोस्तों से चैटिंग कर सकते हैं यहां पर आप एक बात का ध्यान दें कि आपका दोस्त Signal Private Messenger App का उपयोग करता होगा तभी आप उससे चैटिंग कर सकते हैं ।




Conclusion:


मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Signal Private Messenger App Features & Review in Hindi ये जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको Signal Private Messenger के बारे में जानकारी पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि Signal Private Messenger App Par Account Kaise Banaye ? अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं । धन्यवाद ! 


इसे भी पढ़ें :-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close