Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Top 25 Happy Teacher's Day Quotes in hindi 2020 || शिक्षक दिवस पर शायरी

Happy Teachers Day Shayari || Happy Teachers Day Quotes || Happy Teachers Day Quotes Wishes || शिक्षक दिवस पर शायरी || शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश तो इसे जरूर पढ़ें 


Happy Teachers Day Quotes

Happy Teacher's Day Quotes 2020 - दोस्तों आज की इस अर्टिकल में हम आपके लिए Happy Teacher's Day के ऊपर Hindi Quotes शेयर करने वाला हूँ अगर आप एक स्टूडेंट है तो Best Happy Teacher's Day Quotes 2020 में जरूर पढ़ें 


दोस्तों आप सभी अच्छे से जानते होगें शिक्षक दिवस (Teacher's Day) क्यों मनाया जाता है अगर आप नहीं जानते हैं तो आइये थोड़ा सा इसके बारे में बात करते हैं शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था इसी के जन्म दिन के यादगार में हमलोग Teacher's Day मनाते है क्योंकि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक होने के साथ साथ स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दुसरे राष्ट्रपति थे इनका जन्म दिन 5 सितम्बर को पुरे भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है अब आप ये तो जान ही गये की शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है 


आप सभी Teacher's Day के दिन अपने गुरु को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देगें इसलिए हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर शायरी, शिक्षक दिवस पर हास्य शायरी या Top 25 Happy Teacher's Day Quotes in hindi 2020 में लाया हूँ ताकि आप अपने गुरु को Teachers Day Wishes कर सकें 


इसे भी पढ़े :-



 Top 25 Hindi Me Happy Teacher's Day Quotes 2020 || शिक्षक दिवस पर शायरी

 

गुरु की शिक्षा ने दिलाया मुझे

 दुनिया में सम्मान बिना किसी भेदभाव 

के गुरु ने दिया मुझे शिक्षा का दान

  
happy teachers day quotes hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते 

शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डांट से,

जीवन जीना हमें सिखाती!



शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!


One line status for teacher || शिक्षक पर स्टेटस

 
happy teachers day par shayari

मैं भाग्यशाली था कि मुझे 

आप जैसा गुरु मिला. 


शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, 

आपने हमेशा मुझे सत्य और 

अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. 


आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.


Happy Teachers Day Shayari in hindi ||  टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी

      
happy teachers day shayari

जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!


Happy Teachers Day par shayar || शिक्षक दिवस पर शायरी इन हिन्दी 


इसे भी पढ़ें :-


जीवन में कभी हार न मानना

संघर्षों से कभी न भागना

मुसीबतों का करना डट कर सामना

हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना

ये आप ही तो हमें सिखाते हैं

इसलिए शिक्षक कहलाते हैं


ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है



happy teachers day quotes wishes

शिक्षक की जिम्मेदारी है

कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ना दें

बल्कि अच्छे संस्कार भी दें


शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते है,

वे खुद को जला कर हम विद्यार्थियों कि

जिंदगी रौशन कर देते है।


शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जीवन का पथ जहां से शुरू होता है

वह राह दिखाने वाला गुरु होता है।

जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है

उसके कदमों में एक दिन सारा जहान होता है।


Top Happy Teachers Day shayari || हैप्पी टीचर डे शायरी || 2020 ||



    best teacher status in hindi

 

शिक्षक कभी साधारण नहीं हो सकता,

प्रलय और निर्माण उनकी गौद में पलते है।


शिक्षक ज्ञान की छाया है

शिक्षक के बिना भला किसने विध्या पाया है

दोस्त शिक्षक तो वह महान व्यक्ति हैं

जिसने हमें जीवन जीना सिखाया है


हर किसी की सफलता की नींव में

एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती हैं.

बिना प्रेरणा के किसी भी ऊँचाई तक पहुंचना असम्भव हैं.


शिक्षक स्वयम कभी बुलंदियों

पर नहीं पहुँचते लेकिन

बुलंदियों पर पहुँचने वालो को

शिक्षक ही निर्मित करते हैं.




teacher day thought

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया

ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया

नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध

फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन


Teachers Day Shayari in Hindi Language || हिंदी टीचर पर शायरी


बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार

सिर पर होता जब गुरु का हाथ

तभी बनाता जीवन का सही आकार

गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार



happy teachers day quotes

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं।

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना मै दे दूँ।


जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की,

होती कृपा तभी हम पर महादेव की।

अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी

बिना आपके बीते न जीवन की एक घडी।


साक्षर हमें बनाते हैं, 

जीवन क्या है समझाते हैं,

जब गिरते हैं हम हार कर तो 

साहस वही बढाते हैं,

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं।



शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

ले गए आप हमको  उस मुकाम पर,

गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल

याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,

हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।।।


Best Teacher status in hindi || बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी

   
teachers day quotes in hindi
          

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है

टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है

और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है


दिया ज्ञान का भंडार मुझे किया भविष्य के लिए तैयार मुझे जो किया आपने उस उपकार के लिए नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन शिक्षक दिवस की शुभकामना


जीवन के हर अंधेरे में रौशनी दिखाते हैं आप बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते हैं आप सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना सिखाते हैं आप



शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


सही क्या है ? गलत क्या है ? 

ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है ? सच क्या है ? 

ये बात समझाते हैं आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी ,

राहों को सरल बनाते हैं आप।


happy teachers day shayari in hindi


गुरू बिना ज्ञान कहाँ,

उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।

गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,

उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ



दोस्तों ये सभी था  Happy Teachers Day Shayari || हैप्पी टीचर डे शायरी इन हिन्दी ऊपर दिऐ गए सभी को पढ़े और अपने गुरु को शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश भेजें 


Conclusion:


मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Happy Teachers Day Shayari - हैप्पी टीचर डे शायरी पसंद आया होगा दोस्त अगर आपको Happy Teacher's Day Quotes in hindi पसंद आया तो इसे सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें ताकि आपका दोस्त भी गुरु शायरी हिंदी में पढ़ सके और अपने टीचर्स को शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश भेज सके 


निष्कर्ष :

आपको Happy Teachers Day Par Shayari- (शिक्षक दिवस पर शायरी ) कैसा लगा कमेंट जरूर करें ताकि आपके लिये और भी गुरु शायरी इन हिंदी शेयर कर सकूँ  । धन्यवाद! 


इसे भी पढ़ें :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close