Brainly App Kya Hai : हेल्लो दोस्तों क्या आप Brainly The Homework App के बारे में जानकारी चाहते हैं । अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं। और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको इसके बारे जरूर जानना चाहिए।
साथ ही साथ आप यह भी सीखेंगे कि brainly app par i d kaise banaye और brainly app download कैसे करें इन सभी सवालों का जवाब हम आपको नीचे Step by Step देने वाले हैं ताकि आपको कोई परेशानी ना हो । तो आइए बिना समय गंवाए जानते हैं Brainly app kya hai
Brainly The Homework App क्या है ?
यह एक Free Learning App है । यहां पर आप अपने सवालों को Text , Voice और Camera के माध्यम से पुछ सकते हैं और कुछ ही मिनटों के अन्दर किसी छात्र या विशेषज्ञ से उस सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
इसे world का सबसे ज्यादा popular education app माना जा रहा है । Brainly के reporte के अनुसार नवम्बर 2020 तक में इसकी monthly users लगभग 350 Million था।
इसे Hindi, English, Spanish , French, इत्यादि इन सभी भाषाओं में चलाया जा सकता है । इस ऐप्स को 35 countries में इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे 2009 में Michał Borkowski , Tomasz Kraus और
Łukasz Haluch के द्वारा बनाया गया था। और इसके Headquarters New York City में है ।
अगर आप students, parents, और teachers चाहें कोई भी हो Brainly The Homework App आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है ।
Brainly App Download कैसे करें?
आइए अब हम आपको brainly apk download डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी देते हैं । इस ऐप्स को Android और iOS दोनों के लिए बनाया गया है।
Android Mobile में Brainly The Homework App कैसे डाउनलोड करें ?
सबसे पहले आपको अपने Android Mobile में Google Playstore Open करना है ।
अब ऊपर सर्च बॉक्स में जाकर Brainly Homework Help & Solver लिखकर सर्च करना है ।
सबसे पहले नम्बर पर ये दिखाई देगा इसपर Click करें और Install पर click करें।
Install पर click करने के बाद यह डाउनलोड होना शुरू हो जाऐगा ।
कुछ समय के बाद यह आपके Android Mobile में Install हो जाऐगा।
iOS में Brainly The Homework App कैसे डाउनलोड करें?
इसके लिए आप अपने फोन में App Store Open करें
अब सर्च बॉक्स में Brainly Homework Help & Solver लिखकर सर्च करें ।
अब आपको GET पर Click करना है।
अब यह Install होना शुरू हो जाऐगा।
कुछ समय के बाद यह आपके स्मार्टफोन में Install हो जाऐगा।
Brainly App Par id Kaise Banaye ? - Brainly पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
दोस्तों brainly app download करना तो आप सीख गये होंगे आइऐ अब हम आपको इस पर अकाउंट कैसे बनाएं इसकी जानकारी नीचे दे रहे हैं Brainly The Homework App पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
Step : # 1
सबसे पहले इसे Google Playstore पर डाउनलोड करें । या नहीं तो आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं । नीचे डाउनलोड लिंक दिया गया है।
Step : # 2
अब आपको इसे Open करना है।
Step : # 3
जैसी ही आप इसे Open करेंगे वे से ही आपके सामने एक New Page Open होगा अब यहां पर Go पर click करें ।
Step : # 4
Go पर click करने के बाद आपके सामने एक New Page Open होगा । अब ऊपर कोने में राइट साइड में ध्यान से देखें SIGN UP का Option है उस पर click करें।
Step : # 5
अब यहां पर आपको अपने Email id डालना है और SIGN UP के बटन पर click करना है।
Step : # 6
अब यहां पर आपको अपना Username डालना है। और NEXT के बटन पर click करना है।
Step : # 7
अब यहां पर आपको अपना Password बनाना है । यहां पर आप कोई अच्छा सा पासवर्ड बनाऐ जो याद रखने में आसानी हो। और NEXT पर click करें।
Step : # 8
अब यहां पर आपको अपना Country Select करना है और अपना Age डालना है। और NEXT के बटन पर click करना है।
Step : # 9
अब यहां पर कौन है Student है या Parents है वो Select करें अगर आप Student है तो I'm a Student को Select करें। और
I accept the Terms of Use and Privacy Policy पर Click करें इसके बाद NEXT पर click करना है।
Step : # 10
अब आप SET NOW पर click करें
Step : # 11
अब यहां पर आप अपना Profile picture लगाएं और नीचे FINISH के बटन पर click करें।
Step : # 12
फिर GO के बटन पर click करें।
Congratulations ! अब Brainly The Homework App पर आपका अकाउंट बन गया है आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Brainly The Homework App कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तों जैसे ही आप इसपर अपना अकाउंट बना लेंगे इसके होम पेज पर आपको कुछ फिचर्स दिखाई देगा आइए जानते हैं इन सभी का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
Ask
इस Option से आप अपने Questions पुछ सकते हैं। Questions पुछने के लिए आप अपने उंगली से Left side की ओर Scroll करें। और अपनी Voice के माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं।
Answer
यहां से आप किसी के सवाल का जवाब दे सकते हैं । जवाब देने के लिए Answer पर click करें फिर आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें बहुत सारे लोगों ने अपना सवाल पुछे है आप जिस भी सवाल का जवाब देना चाहते हैं उसके आगे Answer का बटन है उसपर click करें और फिर सबसे नीचे Answer के Option पर click करें और अपना जवाब लिखें और राइट साइड में Send के Option पर click करें।
Textbooks
इसमें आपको बहुत सारे Book मिल जाऐगा लगभग 670 Books की लिस्ट आपको मिल जाऐगा। Textbooks पर click करें और सभी Books की लिस्ट आपको मिल जाऐगा या नहीं तो आप ऊपर में Books का नाम लिख कर सर्च कर सकते हैं।
Me
इस Option की मदद से आप अपने Profile को मैनेज कर सकते हैं। Me के Option पर click करें और सभी फीचर्स को Explore करें।
SCAN & SOLVE - यहां से आप अपने किसी भी Questions के फोटो खींच कर उसके जवाब पा सकते हैं।
FAQ
- Brainly app का CEO कौन है ?
Ans - इसके CEO Michał Borkowski है ।
- Brainly app का मालिक कौन है?
Ans - इसे Michał Borkowski, Tomasz Kraus और
Łukasz Haluch के द्वारा बनाया गया था।
- Brainly app कब लांच किया गया था?
Ans - Brainly को 2009 में लांच किया गया था ।
Conclusion:
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे अब आप brainly app kya hai और brainly app download कैसे करें और brainly app par i d kaise banaye इन सभी के बारे में अच्छी तरह समझ गए होंगे और brainly app download for android इसकी भी जानकारी आपको दिया गया है ।अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं। धन्यवाद!