jan dhan yojana kya hai |
दोस्तों क्या आप भी जानकारी लेना चाहते हैं जन धन योजना क्या है? - (Jan Dhan Yojana Kya Hai?) अगर आप जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज की इस अर्टिकल में हम आपको Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है ताकि आप भी जन धन योजना का लाभ उठा पाऐ मै आप से इतना ही कहने वाले है की इस अर्टिकल को आप अंत तक पढिऐ आपके मन में जन धन योजना से संबंधित जितने भी सवाल है वो आपको आज मिलने वाला है तो चलिये शुरू करते हैं
दोस्तों आज के इस अर्टिकल में हम नीचे दिए गए सभी सवालों के जवाब देने वाले है
1 जन धन योजना क्या है?
(Jan Dhan Yojana Kya hai)
2 प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ
(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ka Labh)
3 जन धन योजना खाता कौन खोल सकता है?
(Jan Dhan Yojana Khata Kon Khol Sakta hai)
4 प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स क्या हैं?
5 जन धन योजना खाता कैसे खोले?
(Jan Dhan Yojana Khata Kaise Khulta Hai )
6 जनधन खाता कौन से बैंक में खुलता है?
(Jan Dhan Khata Kis Bank Me khulta hai)
जन धन योजना क्या है ?- (Jan Dhan Yojana Kya Hai?)
चलिये अब जानते हैं जन धन योजना क्या है? या (pradhan mantri jan dhan yojana kya hai) भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैकिंग सुविधाऐ मुहैया करना और सभी परिवार का बैंक खाता खोलना है दोस्तों जन धन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को किया गया था और इस योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 किया था और इस योजना के उद्घाटन के दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गये
प्रधानमंत्री जन धन योजना का क्या लाभ है? - (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ka Labh? )
दोस्तों चलिये अब हम बात करते हैं Jan Dhan Yojana Mein Kya Labh Hai? इस योजना से हमें क्या क्या लाभ मिलेगा तो इसकी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं
1 जन धन योजना खाते में आपका जो भी रुपया जमा है उस पर ब्याज दिया जाऐगा
2 अगर आप जन धन खाता खुलवाते है तो आपको एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाऐगा
3 प्रधानमंत्री जन धन खाता आप जीरो बैलेंस के साथ खुला सकते हैं
4 जन धन खाता किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र आउटलेट में खुलवा सकते हैं
5 प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत आप किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खाताधारकों को बिना किसी दस्तावेज के 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं
6 कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आपको जन धन खाता में मिलता है।
7 जन धन खाता खोलवाने पर आपको रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है
8 प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर दिया जाऐगा
9 इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के एक खाते में विशेष कर महिलाओं के खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी
10 भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
11 प्रधानमंत्री जन धन खाते में पैसे निकालने, जमा करना, फंड ट्रांसफर करना, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सब फ्री है।
दोस्तों ये तो था jan dhan yojana benefits की जानकारी चलिये अब आगे जानते हैं
जन धन योजना खाता कौन खोल सकता है?(Jan Dhan Yojana Khata Kon Khol Sakta Hai?)
दोस्तों आइये अब जानते हैं जन धन खाता कौन खुलवा सकता है प्रधानमंत्री जन धन योजना में भारत देश का कोई भी नागरिक बैंक में जन धन खाता खुलवा सकता है इस योजना के तहत 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है।और जिस के पास भी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आइडेंटिटी प्रूफ है वह जन धन खाता खुलवा सकता है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स क्या हैं?
तो आइये अब बात करते हैं जन धन खाता खोलवाने में कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगता है तो दोस्तों नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स में से कोई एक डॉक्युमेंट्स आपके पास होना चाहिये अगर आपके पास इनमें से कोई एक डॉक्युमेंट्स है तो आप खाता खुलवा सकते हैं
1 आधार कार्ड (Aadhaar card)
2 पैन कार्ड (Pan card)
3 मतदाता पहचान पत्र (Voter id)
4 ड्राइविंग लाईसेंस ( Driving licence)
5 पासपोर्ट (Passport)
6 नरेगा जाॅब कार्ड (Nrega Job card)
जन धन योजना खाता कैसे खोले - (Jan Dhan Yojana Khata Kaise Khulta Hai?)
दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल होगा कि आखिर जन धन खाता कैसे खुलता है?या जन धन अकाउंट कैसे खोलेतो है?(Jan Dhan Yojana Account) आपको घबराने की जरूरत नही है मै आपको जन धन योजना खाता कैसे खोले? इसकी भी पुरी जानकारी देने वाले है तो आइये जानते हैं
जन धन योजना खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र के पास जान होगा वहाँ पर बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा आपको एक फाॅर्म दिया जाऐगा उस फाॅर्म को भरना है और फिर आईडी प्रूफ के साथ आपको उस फाॅर्म को बैंक शाखा या बैंक मित्र के पास जामा कर देना है इसके बाद आपका Jan Dhan Yojana Khata खुल जाऐगा इस फाॅर्म का स्क्रीन शॉर्ट कुछ इस तरह का होगा जो नीचे दिया गया है
जनधन खाता कौन से बैंक में खुलता है?- (Jan Dhan Khata Kis Bank Me Khulta Hai? )
दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल फिर से आया होगा कि आखिर कौन से बैंक में Jan Dhan Khata खोला जाता है तो मै आपको उसकी भी जानकारी नीचे दे रहे हैं
Jan Dhan Khata Public Sectore बैकों में सबसे ज्यादा खोला जाता है अगर आप चाहे तो प्रावेईट बैकों में भी आपना Jan Dhan Khata खुलवा सकते हैं मै आपको नीचे कुछ बैकों की जानकारी देता हूँ जहाँ आप जन धन खाता खुलवा सकते हैं SBI Bank, HDFC Bank ,ICICI Bank इत्यादि इन सभी बैंक में आप अपना Jan Dhan Khata खुलवा सकते हैं
पुराने सेविंग अकाउंट को जन धन खाता में कैसे बदले?
दोस्तों एक बात और है कि आप पुराने सेविंग अकाउंट को भी जन धन खाते में बदल सकते हैं पुराने खाते को जन धन खाते में कैसे बदले? आइये इसकी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं
सबसे पहले आपका सेविंग अकाउंट जिस भी ब्रांच में है आप वहाँ जाइये वहाँ पर RuPay कार्ड के लिए एक फाॅर्म भरिऐ फाॅर्म भरने के बाद आप इसे बैंक में सब्मिट कर दिजिए इसके बाद आपका सेविंग अकाउंट जन धन खाता में बदल जाऐगा
इसे भी पढ़ें :-
➤ आयुष्मान भारत योजना क्या है? इसका लाभ कैसे उठाऐं
➤ आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नया नाम कैसे जोड़े?
Conclusion:
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) से संबंधित सभी जानकारी पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के शेयर किजिए अगर आपके मन में जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं । धन्यवाद!