Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Independence Day Shayari in Hindi 2020। स्वतंत्रता दिवस पर शायरी


Independence Day Shayari in Hindi
Independence Day Shayari in Hindi


15 अगस्त शायरी इन हिंदी 2020 -
 (15 August Shayari in hindi)


मस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी मै आशा करता हूँ कि आप सभी बहुत अच्छे होगें दोस्तों इस अर्टिकल को शुरू करने से पहले हम आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ तो आइये पढ़ते हैं हैप्पी इंडिपेंडेंस डे शायरी 2020



आज मै आप लोगो के साथ 15 अगस्त की शायरी हिंदी में शेयर करने वाले है मुझे पुरा विश्वास है की यह जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी आपको बहुत पसंद आऐगा और आप से एक गुजारिश है की दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी को अन्त तक जरूर पढ़ें 



15 अगस्त की शायरी हिंदी में हम सभी लोगों को बहुत ही पसंद है क्योंकि हमलोग भारतीय हैं और हर साल भारत में 15 अगस्त मनाया जाता है हमलोगों को स्कूल या काॅलेज में या जहाँ 15 अगस्त मनाया जाता है हमलोग स्वतंत्रता दिवस पर शायरी बोलते है तो दोस्तों आज के इस अर्टिकल हम आप लोगो के लिए Top 21 Independence Day Shayari in Hindi 2020 में लाइऐ है जो आपको बहुत पसंद आऐगा


दोस्तों हम सभी लोग भलीभांति जानते हैं कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 से पहले गुलाम था और भारत जैसे पवित्र देश पर अंग्रेजों का शासन चलता था अंग्रेजों ने हम भारतीय पर ना जाने कितने जुर्म किऐ होगें और हम लोग उसके हर जुर्म को सहते गए आखिर उसके जुर्म को हम लोग कितना सहते तो हमारे देश के वीरों से यह जुर्म सहन नहीं होने लगा अब हमारे देश के वीरों के आंखों में एक ही सपना था किसी भी हालत में मुझे आजादी चाहिए 


भारत देश को आजाद करना इतना आसान भी नहीं था इस आजादी की लड़ाई में ना जाने हमारे देश के कितने नोजवानों की बली चढी होगी आखिर में भारत को 15 अगस्त 1947 को देश के वीरों ने आजादी दिलाई तभी जाकर आज हमलोग इतने आजादी से सब कुछ कर पाते हैं हम लोगो का यह कर्तव्य है कि हम लोग हर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाये और इस आजादी के लड़ाई लड़ने वाले वीरों को याद करें और अपने भारत माँ की रक्षा करें तो आइये दोस्तों आज हम देशभक्तों के लिये स्वतंत्रता दिवस पर शायरी शेयर करने वाले है यह 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी आप लोगो को जरूर पढ़ना चाहिऐ 


Independence Day Shayari in Hindi 2020। स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

 

       धरती सुनहरी अंबर नीला 

        हर मौसम रंगीला,

         ऐसा देश है मेरा।

Independence Day Shayari in Hindi
  वतन पर जो फिदा होगा,

      अमर वो हर नौजवान होगा,

      रहेगी जब तक दुनिया ये, 

      अफसाना उसका बयाँ होगा।


 दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान है

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है


Independence Day Shayari in Hindi

 ना हिन्दू बन कर देखो

ना मुस्लिम बन कर देखो

बेटों की इस लड़ाई में

दुःख भरी भारत माँ को देखो


 ना जियो धर्म के नाम पर 

ना मरो धर्म के नाम पर, 

इंसानियत है धर्म वतन का बस

 जियो वतन के नाम पर!!


चड़ गये जो हंसकर सूली पर,

खाई जिन्होने सीने पर गोली,

हम उनको प्रणाम करते हैं,

जो मिट गये देश पर,

हम सब उनको सलाम करते हैं…!!



15 August Shayari in hindi

अपनी आजादी को हम 

    हरगिज मिटा सकते नहीं

     सर कटा सकते हैं 

    लेकिन सर झुका सकते नहीं


दिल से तुमको नमन है करते,

ये आजाद वतन जो दिलाया है।


ये नफरत बुरी है ना पालो इसे 

दिल में जो खलिश है निकालों इसे 

ना तेरा ,ना मेरा , ना इसका, ना उसका 

ये हम सब का वतन है दुश्मनों से बचा लो इसे


 ये बात हवाओं को बताऐ रखना 

रोशनी होगी चिरागों को जलाऐ रखना

लहू देकर जिसकी हमने हिफाजत की हैं

ऐसे तिरंगे को दिल में सदा दिल में बसाऐ रखना


 मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए

बस अमन से भरा ऐ वतन चाहिए

जब तक जिंदा हूँ इस मातृभूमि के लिए

और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिये



Independence Day Shayari in Hindi 2020

 देश पर जिसका खुन ना खोला 

खुन नहीं वो पानी है

जो देश के काम ना 

आऐ वो बेकार जवानी है


 तैरना है तो समुद्र में तैरो नदी - नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो इस देश से करो

बेवफा सनम मे क्या रखा है


 क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए, जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए मरना है तो मरो अपने वतन के लिए कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए…


 ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…


स्वतंत्रता दिवस पर शायरी - (Independence Day Shayari ) 


 विकसित होता राष्ट्र हमारा

रंग लाती हर कुर्बानी है

फक्र से अपना परिचय देते

हम सारे हिंदुस्तानी हैं


 गुलाम बने इस देश को आजाद

तुमने कराया है,

सुरक्षित जीवन देकर हमें

तुमने मिट्टी का कर्ज चुकाया है,


Independence Day Shayari

ना पूछो जमाने से कि

क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो बस

इतनी है कि हम सब

हिन्दुस्तानी हैं !!


नजारे नजर से ये कहने लगे

नयन से बड़ी कोई चीज नहीं

तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी

वतन से बड़ी कोई चीज नहीं


 खून से खेलेंगे होली

अगर वतन मुश्किल में है

सरफरोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है


  इश्क तो करता है हर कोई

महबूब पे मरता है हर कोई

कभी वतन को महबूब बना कर देखो

तुझ पे मरेगा हर कोई


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको 15 अगस्त की शायरी हिंदी में बहुत पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी पसंद आया तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को Independence Day Shayari in Hindi 2020 में शेयर किजिए ताकि वो स्वतंत्रता दिवस पर शायरी पढ़ सके । जय हिन्द ,जय भारत 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close