Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

आईएफएस ऑफिसर कैसे बनें? | IFS Officer Kaise Bane 2022

IFS Officer Kaise bane ,IFS Officer Salary in Hindi ,IFS Officer in Hindi ,IFS syllabus ,IFS officer full form ,IFS Officer list


IFS Officer Kaise bane : हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको  IFS ऑफिसर कैसे बनें?( IFS Officer Kaise bane?) इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले है अगर आप भी आईएफएस ऑफिसर कैसे बनें? इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है


ifs officer kaise bane

आईएफएस ऑफिसर कैसे बनें? - (How To Become an IFS Officer in Hindi)


दोस्तों जो स्टूडेंट देश के विदेशी मामलों को संभालना चाहते हैं। वे IFS की तैयारी करते हैं। मतलब Civil Service Exam की तैयारी करते हैं IFS मतलब Indian Foreign Service होता है। ये एक टाॅप प्लस की जाॅब है । IFS Officer बनना बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है। दोस्तों आज के अर्टिकल में हम आपको बताऐगे IFS कैसे बनें? इस अर्टिकल में IFS एग्जाम से संबंधित बहुत सारे प्वाइंट है आइये सबसे पहले उसे जान लेते हैं जैसे - 



1 क्या क्वालिफिकेशन चाहिऐ? 

2 एग्जाम फाॅर्म कब भर सकते हैं? 

3 Age Criteria क्या है? 

4 आप कितनी बार Attempt दे सकते हैं? 

5 फाॅर्म भरने के लिए कितना Persantage चाहिए? 

6 एग्जाम का पैट्रन कैसा होता है? 

7 एग्जाम के कितने सटेज होते हैं? 

8 Cut Off कितना होता है? 

9 सैलरी कितनी मिलती है? 


दोस्तों IFS का एग्जाम UPSC कंडक्ट करती है ।मतलब Union Public Service Commision ( संघ लोक सेवा आयोग) अगर कोई कहता है। कि वे IFS की तैयारी कर रहा है । तो वे गलत है। असल में IFS की तैयारी नहीं वे Civil Service Exam की तैयारी कर रहा होता है । इसके अन्तर्गत कई सर्विसेज है  जैसे IAS, IPS, IFS, IRS, सहित 24 तरह के सर्विसेज है। इसका एग्जाम UPSC Organise करती है । दोस्तों एक महत्वपूर्ण बात बता दूँ की IAS, IPS, IFS का एग्जाम एक ही होता है। 


दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल होगा कि सिविल सर्विस एग्जाम पास होने के बाद जितने भी IFS बनते हैं । उन्हें जाॅब किस चीज की मिलती है? तो सबसे पहले आपको बता दूँ की IFS Officer को ही Diplomates  और Ambassador कहते हैं। 



आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए योगयता (Eligibility for IFS Officer)


दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि IFS Officer बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए तो आइये जानते हैं इस एग्जाम के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना चाहिए वो भी किसी भी सब्जेक्ट से मतलब अगर आप किसी भी सब्जेक्ट से मिनिमम मार्क्स से ग्रेजुएट है या आप ग्रेजुएशन लास्ट ईयर या लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट है। तो भी आप IFS का फाॅर्म भर सकते हैं। 


इसे भी पढ़े :- SDM कैसे बनें? 


अगर आपने BA, B.COM, BSC, BBA, BCA, इंजीनियरिंग, मेडिकल या कोई भी डिग्री कोर्स किया हो तो आप सिविल सर्विस का एग्जाम देने के लिए Eligible है । 


IFS, IRS आदि के लिए माइग्रेट हो सकतें है जैसे नेपाल, भुटान पाकिस्तान के माइग्रेट हो सकतें है


IFS Exam फाॅर्म कब निकलता है? 


दोस्तों किसी भी एग्जाम का फाॅर्म कब निकलता है ये पाता लगाना बहुत ही असान है आप अगर इसकी तैयारी करते हैं तो आपको पाता चल जाता है वैसे में आपको बता दूँ की 2019 का IAS , IPS , IFS का फाॅर्म फरवरी में निकला था इसके फाॅर्म निकलने की संभावना ज्यादातर फरवरी में ही रहता है फाॅर्म आनलाईन अप्लाई होता है दोस्तों आप बहुत सोच समझ कर फाॅर्म अप्लाई करना क्योंकि इसमें Attempt काफी कम होता है


इसे भी पढ़े :- IAS ऑफिसर कैसे बनें? 


IFS Officer के लिए Age Criteria क्या है? 


दोस्तों अब हम बात अर लेते हैं Age Criteria क्या है क्योंकि इसमें ज्यादातर स्टूडेंट को कन्फ्यूजन रहता है


General - 21 से 32 Years

OBC - 21 से 35 Years

SC/ST - 21 से 37 Years


अगर आप जम्मू और कश्मीर से है तो जनरल के लिए 21 से 37 Years है वही फिजिकल चैलेंज स्टूडेंट के लिए 10 साल छूट है और वे Maximum 42 Years तक फाॅर्म भर सकते हैं


जो डिसेबल्ड है जैसे ब्लाइंड है। डेफ है तो उनमें जनरल के लिए Maximum 37 Years OBC के लिए 38 और SC/ST के लिए 40 Years तक Maximum Age Limit है। 


IFS Officer बनने के लिए कितनी बार Attempt दे सकते हैं?


General - 6 Attempt

OBC - 9 Attempt

SC/ST - Unlimited Attempt


दोस्तों एक बात और आपके जानकारी के लिए बता दूँ ये Attempt तभी काउंट होगा जब आप प्रारंभिक परीक्षा में बैठेंगे अगर आप फाॅर्म अप्लाई करने के बाद एग्जाम में नहीं बैठते हैं। तो ये Attempt काउंट नहीं होगा ये ध्यान रखने वाली बात है। 


अगर मै Selection की बात करू तो हर साल लगभग दस लाख स्टूडेंट फाॅर्म अप्लाई करते हैं । और प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख पहुचते है। और Qualify करते हैं 15 हजार के करीब और Interview के लिए 2800 पहुँचते है। और सेलेक्ट होते हैं। लगभग 800 के करीब यह आकड़े बहुत कम है दुसरे एग्जाम में भी लगभग यही आकड़े रहते हैं। आप इन सभी बातों पर ध्यान नही दिजिए क्योंकि आपको सोचना है। की आपको सिर्फ एक सीट चाहिए और आप Qualify कर लेंगे 


IFS के लिए Exam Pattern क्या है? 


1 प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 

2 मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 

3 साक्षात्कार ( Interview)


  1.  प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)


Prelims Exam  में दो पेपर होतें है पहले General Studies और दुसरा C -Sat  का होता है । 


दोनों पेपर 200 - 200 नम्बर के होते हैं दोनों पेपर में प्रश्नों की संख्या अलग अलग होता हैहै


पहले पेपर में 100 Question और दुसरे में 80  


Question होतें है इस एग्जाम में आप हिन्दी या इंग्लिश दोनों में से किसी एक भाषा में एग्जाम दे सकते हैं


IFS Exam का सिलेबस क्या है? 


 पेपर 1 - इस पेपर में General Studies से सवाल पुछे जातें हैं जैसे Current Affairs, History, Geography, Constitution, Economics, General issue, General Science इत्यादि से सवाल पुछे जातें हैं


इसके लिए आपको Current Affairs पर ज्यादा ध्यान देना होगा आपको हर रोज न्यूज़ पेपर पढना है आपको General issue, पर फोकस करना है वल्ड में क्या चल रहा है इंडिया और दुसरे कंपनी के बीच क्या डील हो रहा है



आपको आठवीं, नवमी, दसवीं, बारवीं तक के सभी किताब को पढ जाना है आप सोचेंगे कि किताब की दुकान से Current Affairs और मेंगजीन पढ लिया और Current Affairs कम्पलीट हो गया ऐसा बिलकुल भी नहीं है आपको न्यूज़ पेपर पढने के साथ साथ टीवी पर General issue पर चल रहें डेविड को देखिये और समझने का प्रयास किजिये क्योंकि इसमें ज्यादातर Politics, International, National, State Level के न्यूज़ होते हैं


वही ज्यादातर टाॅपर राज्य सभा को भी देखने कहते हैं क्योंकि वहां आपको बहुत सारे कंटेंट ऐसे मिल जाऐंगे जिससे सिविल सर्विस एग्जाम में आपको काफी मदद मिलेगी दोस्तों ये तो था First Paper का सिलेबस अब सवाल उठता है कि दुसरे पेपर में क्या है? 


पेपर 2 - ये पेपर C- Sat का है इसमें Bank, SSC, जैसे Quastion होतें है जैसे 


Comprehension, Logical Reasoning, Decision making, इत्यादि 


दोस्तों अब सवाल उठता है कि पहला और दुसरा पेपर में अंतर क्या है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दुसरा पेपर यानि C- Sat सिर्फ Qualifing Paper है इसमें आपको 200 में से 66 लाने है पहला पेपर आपका मेरिट बनाता है जिससे आप Mains Exam  के लिए Qualify कर पाते हैं दोस्तों एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस  Quastion होतें है जिसमें ओप्सन होता है


यहाँ तक तो बातें हुई Prelims Exam के बारे में दोस्तों Prelims Exam सिर्फ क्वालिफाइंग स्टेज होता है यह एक प्रक्रिया है सेंकेंड स्टेज में जाने का मतलब Mains Exam में जाने का मेरिट के लिए Prelims Exam का मार्क्स नहीं जुटता है 


Prelims का  Cut Off कितना रहता है ? 


2018 में जनरल के लिए 200 में से 98 नम्बर लाने थे तो OBC के लिए 96.66 नम्बर लाने थे वही SC को 84 नम्बर और ST को 83.34 नम्बर लाने थे 


2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 


दोस्तों Mains Exam में कुल 9 पेपर होतें है टोटल मार्क्स 1750 नम्बर का होता है 9 पेपर में से 7 पेपर पर ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि मेरिट जो बनाई जाती है इन्ही 7 पेपर से बनती है इसके अलावा 2 पेपर क्वालिफाइंग होता है इसके मार्क्स काउंट नहीं होते हैं लेकिन आपको 33% नम्बर लाना पड़ता है इसमें एक पेपर इंग्लिश का है और दुसरा लोकल लैगवेज का होता है मतलब दोनों ही लैगवेज के होतें है लोकल लैंग्वेज वही होगा जो संविधान की सुची में दर्ज है 


Mains Exam Syllabus 


Paper 1 -  इसमें General Essay पुछा जाता है जैसे नाम से ही पता चलता है कि इस पेपर में निबंध लिखना है जैसे Social Issue पॉलिटिक्स, योजनाएं इस एग्जाम में 2 Essay लिखना पड़ता है दोनों 125 - 125 मार्क्स के होते हैं


Paper 2 - इसमें General Studies से सवाल पुछे जातें हैं इसमें Indian HistoryHistory and Culture World Geography और सोसाइटी कवर होता है


Paper 3 - इसमें Constitition , Politics , Social Justice और International Relation सवाल आता है 


Paper 4 - इसमें टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट, बायो डाइवर्सिटी , एनवायरनमेंट, सिक्योरिटी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट से सवाल पुछे जातें हैं 


Paper 5 - इसमें Ethics, IntegrityIntegrity & Aptitude होता है


अगर हम समान्य शब्दों में बात करें तो आप किसी भी टाॅपिक पर किया सोचते हैं आप क्या विचार रखते हैं किसी घटना पर आप कैसे रियेक्ट करते हैं


दोस्तों पेपर 6 और पेपर 7 ये ऑप्सनल पेपर होतें है मतलब आपको जो भी सब्जेक्ट सेलेक्ट करना है आपको उसी का एग्जाम देना पड़ेगा यहाँ खास बात ये है इसमें 2 पेपर होतें है जोकि पेपर 6 और पेपर 7 के होतें है


Mains Exam Cut Off


2018 में General के लिए Cut Off 774 गया OBC के लिए 732 SC/ST के लिए 719 गया आपको ये नम्बर कम लग रहा होगा लेकिन असल में इस एग्जाम में एक एक नम्बर लाना काफी मुश्किल है एक एक नम्बर पर रैंक बदल जाती है


3. साक्षात्कार (Interview) 

 

दोस्तों अब आ जातें हैं Interview Level पर जिसे हम पर्सनालिटी टेस्ट भी कहते हैं ये काफी टफ होता है क्योंकि यही पर आपकी असली परीक्षा होती है ज्यादातर टाॅपर ने बताया है कि स्टूडेंट Prelims Exam और Mains Exam तो पास कर जातें हैं लेकिन वे Interview में रिजेक्ट हो जातें हैं


Final Cut Off


अब जानते हैं इस एग्जाम का Final Cut Off


कितना रहा आइये जानते हैं सिविल सर्विस एग्जाम का पिछली बार यानि 2018 का Final Cut Off General के लिए 982 रहा OBC के लिए 938 रहा SC/ST के लिए 912 था


फाॅर्म भरते समय ही पुछा जाता है कि आप कौन कौन सी सर्विस पसंद करते हैं तीन सर्विस को जैसे IAS, IPS , IFS को आल इंडिया सर्विस कहा जाता है बाकी सर्विस सैट्रल सर्विस में आती है 


आईएफएस ऑफिसर की सैलरी (IFS Officer Salary) 


दोस्तों अब जानते हैं कि इसमें सैलरी कितने मिलता है। इनकी सैलरी अलग-अलग होती है । आपका रैंक क्या है? आपको किस कटेगरी की जाॅब मिली है । बहुत सारे पोस्ट है इसकी शुरुआत सैलरी लगभग 60000 से शुरू होती है। ढाई लाख तक जाती है। अगर आपकी पोस्टिंग फोरन में हो जाती है तब तो और ज्यादा सैलरी मिलती है साथ में घर, कार, मेडिकल, सिक्योरिटी ये सभी सुविधा भी आपको दी जाती है इसके अलावे बहुत सारे फेसेलिटी प्रोवाइड की जाती है। 



निष्कर्ष :


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको आईएफएस ऑफिसर कैसे बनें?- ( IFS Officer Kaise bane? ) इसकी पुरी जानकारी पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको IFS Kaise bane in hindi ? पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों को भी शेयर किजिए क्योंकि आपका दोस्त भी जानना चाहता होगा कि आखिर एक IFS Officer Kaise bante hai? इसमें आपका दोस्त भी पुरी जानकारी ले पाएगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं । धन्यवाद! 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close