Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

एसएससी क्या है कैसे करे? | SSC Kya Hai Kaise Karen 2022

SSC Kya Hai : हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एसएससी क्या है कैसे करे इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले है अगर आप एसएससी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको ssc क्या है? ,एसएससी का कोर्स कितने साल का होता है, ssc में कितने पद हैं?, एसएससी से क्या बनते हैं, एसएससी के लिए योग्यता क्या है इन सभी सवालों का जवाब देने वाले है

SSC Kya Hai

इसके अलावा आप यह भी जानेगें कि SSC के द्वारा कौन- कौन से एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। यह एग्जाम जो कंडक्ट कराया जाता है। इन एग्जाम के थ्रू आपको कौन कौन सा पोस्ट या जाॅब मिलता है । इसके साथ ही साथ आप यह भी जानेगें कि SSC के द्वारा ये एग्जाम जो कराया जाता है इसमें क्वालिफिकेशन क्या रहता है आप अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार कोन सा एग्जाम दे सकते हैं  दोस्तों इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाऐगा


एसएससी क्या है कैसे करे? 


दोस्तों आइये सबसे पहले हम आपको एसएससी क्या है और ssc ka full form क्या होता है इसके बारे में जानकारी देते हैं मै आपको बता दूँ कि SSC Ka Full Form  Staff Selection Commission होता है इसे हिन्दी में कर्मचारी चयन आयोग के नाम से भी जाना जाता है SSC भारत सरकार के अन्तर्गत एक ऐसा organization है जिसके द्वारा हर साल विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती की जाती है  इन भर्तियो के लिए अलग अलग एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है जो क्वालिफिकेशन के अनुसार अलग - अलग रहते हैं


दोस्तों बहुत ही आसान शब्दों में कहे तो SSC एक बोर्ड है जो केन्द्र सरकार के मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप B और C के कर्मचारियों का चयन किया जाता है जैसे की आप जानते होगें की एक IAS OFFICER का एग्जाम UPSC के द्वारा लिया जाता है उसी तरह SSC भी Income Tax Inspector का एग्जाम लेता है


 दोस्तों SSC की स्थापना सन् 1977 में हुआ था जिसे कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission) कहा जाता है


SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली एग्जाम नीचे दिया गया है


  •  CGL
  • CHSL
  • JE
  • CAPF
  •  JHT
  • STENO


 और MTS या Junior Hindi Translator की जो पोस्ट रहती है इन पर हर साल भर्ती की जाती है अलग अलग डिपार्टमेंट में तो दोस्तों अगर आप Central Government के अन्तर्गत किसी डिपार्टमेंट में आप अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार जाॅब लेना चाहते हैं तो आपको कौन कौन से एग्जाम देने होगें कौन सा एग्जाम आप दे सकते हैं तो आइये हम डिटेल में सारे एग्जाम को देख लेतें है


दोस्तों एक बात और बता दूँ की साल में कौन सा एग्जाम कब होता है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप SSC का Annual Examination Calendar देख सकते हैं इससे आपको एक अंदाज लग जाऐगा कि जिस एग्जाम को आप देना चाहते हैं वह एग्जाम कब होने वाली है


CGL


दोस्तों CGL का Full Form Combined Graduate Level Exam होता है ।इसके नाम से ही पता चल रहा है । कि ये ग्रेजुएट Level एग्जाम है तो इस एग्जाम को देने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है आप ग्रेजुएशन के बाद इस एग्जाम को दे सकते हैं ये एग्जाम देने के बाद आप Assistant Grade, Income Tax Inspector, Food Inspector, Upper Division Clerk इत्यादि इन सभी पदो पर जा सकते हैं


CHSL


CHSLका Full Form Combined Higher Secondary Level Examination होता है जिसे CHSL भी कहते हैं Higher Secondary Level का यह एग्जाम है मतलब आपका बारवीं पास होना जरूरी है अगर आप 12th पास है तब आप इस एग्जाम को दे सकते हैं जो SSC के द्वारा कराया जाता है इस एग्जाम को पास करने के बाद आप Lower Division Clerk, Data Entry Operator इत्यादि बन सकते हैं


JE


 दोस्तों JE का फुल फॉर्म Junior Engineer होता है इस परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट भारत सरकार के अलग अलग विभागों में Junior Engineer पोस्ट पर काम कर सकता है इस परीक्षा में सामिल होने के लिए स्टूडेंट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में Diploma होता है।


Stenographer 


आप Stenographer के लिए ये आवेदन कर रहे हैं भारत सरकार के अलग अलग डिपार्टमेंट में मंत्रालय में Stenographer की वैकेंसी आती है उसके लिए आपको ये एग्जाम देना होता है इस एग्जाम को देने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है और आपको  Short Hand भी आना चाहिए साथ में आपके टाइपिंग Speed भी अच्छी होना चाहिए 


MTS

 

दोस्तों MTS का फुल फॉर्म Multi-Tasking Staff होता है ये एग्जाम SSC के द्वारा कंडक्ट किया जाता है केन्द्र सरकार के दौरान अलग अलग डिपार्टमेंट में मंत्रालय में MTS के पदो पर भर्ती SSC के द्वारा करायी जाती है अगर आप MTS के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका आपको एग्जाम देना होगा और इसमें 10th पास होना जरूरी है


CAPF


दोस्तों CAPF का फुल फॉर्म Central Armed Police Forces  होता है अगर आप Delhi Police, CRPF, BSF, CISF या ITBP में जॉब लेना चाहते हैं तो आपको SSC के द्वारा ये एग्जाम करवाया जाता है


JHT 


दोस्तों JHT का फुल फॉर्म  Junior Hindi Translator होता है अगर आप Hindi Translator के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अगर आप Hindi Translator बनना चाहते हैं तो हिन्दी या इंग्लिश में ग्रेजुएशन जरूर है उसके बाद आपको टाइपिंग भी आना ज़रूरी है अलग अलग डिपार्टमेंट में यह भर्ती निकलता है SSC के द्वारा यह एग्जाम करवाया जाता है


तो दोस्तों ये थी जानकारी SSC यानि Staff Selection Commission के द्वारा आपके क्वालिफिकेशन के अनुसार कौन कौन से एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है किस पोस्ट के लिए कौन सा एग्जाम आपको देना होगा Selection Process सभी में Written Examination, Interview होता है लेकिन पोस्ट के अनुसार सभी में चैंज रहता है अगर आप MTS या Data Entry Operator जो इस तरीके के जाॉब रहते हैं इस तरह के पोस्ट के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो इसमें आपका फिजिकल नहीं होता है लेकिन Armed Police Forces जो रहते हैं अगर आप इस तरह के जाॅब लेना चाहते हैं तो इसमें आपका फिजिकल रहता है तो ये अलग अलग एग्जाम पर डिपेंड करता है आप कोन से एग्जाम दे रहे हैं उसमें चयन प्रक्रिया अलग अलग रहेगा


निष्कर्ष :


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको एसएससी क्या है कैसे करे ? (SSC Kya Hai Kaise Karen) की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको SSC Kya Hai की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे सबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close