Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Jasmine Flower Information in Hindi | चमेली का फूल की पुरी जानकरी

Jasmine Flower In Hindi : हेल्लो फ्रेंड आज की इस पोस्ट में हम आपको चमेली के फूल के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है अगर आप चमेली का फूल के बारे में जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट पुरा जरूर पढ़ें दोस्तों आपको बता दूँ कि चमेली के फूल भारत में काफी लोकप्रिय है यह फूल भारत के आलावा भी बहुत सारे देशों में काफी ज्यादा लोकप्रिय है आपको एक बात और बता दूँ कि चमेली के फूल को भारत में रात का रानी भी कहा जाता है इस फूल का सबसे बड़ा खासियत यह है कि इसके सुगंध और इसके फायदे इस फूल के अन्दर से एक ऐसी सुगंध निकलती है कि सभी लोगों का मन मोह लेता है


चमेली के फूल से निकलने वाली खुशबू हमारे आस पास के पुरे वातावरण को पूरी तरह से महकाकर आनंदमय बना देती है। इतना ही नहीं इस फूल के रंग और आकार दोनों ही देखने में काफी शानदार लगते हैं भला ऐसे फूल के बारे में कौन नहीं जानना चाहेगा घबराइये नहीं आज की इस पोस्ट में हम आपको चमेली के फूल से संबंधित सब कुछ जानकारी देने वाले है जो आपको जरूर जानना चाहिए इस पोस्ट में आप जानेगे चमेली के फूल का उपयोग, चमेली के फूल के फायदे,चमेली के फूल पत्ते और तेल के फायदे,  चमेली का पौधा कैसे लगाएं, जैस्मीन का पौधा कटिंग से कैसे तैयार करें ,चमेली के पौधे की देखभाल कैसे करें, 


jasmine flower in hindi

बहुत सारे लोगों द्वारा यह सर्च किया जाता है जैसे - jasmine flower in hindi ,चमेली के फूल के फायदे,Family of jasmine,मोगरा और चमेली में अंतर,चमेली के फूल कैसे होते हैं,चमेली का पेड़ कैसा होता है,चमेली का फूल in English,चमेली के पत्ते के फायदे और चमेली का फूल का चित्र अगर आप भी उनमें से एक है तो बने रहिये इस पोस्ट के साथ 



चमेली का फूल की जानकरी 


चमेली का नाम पारसी शब्द "यासमीन" से बना है जिसका मतलब होता है  "प्रभु की देन" चमेली का फूल झाड़ी या बेल जाति से संबंधित है यह जैस्मिनम प्रजाति के Oleaceae कुल का फूल है क्या आपको मालूम है इस फूल को सबसे पहले कहाँ उगाया गया था शायद मालूम नहीं होगा मै आपको बता दूँ कि इस फूल को सबसे पहले पश्चिमी चीन में हिमालय पर उगाया गया था अगर आप भारत में रहते हैं तो आपको मालूम होगा कि चमेली के फूल को भारत के सभी हिस्सों में उगाया जाता है इतना ही नहीं यूरोपी देशो में भी इस फूल की खेती किया जाता है 


अगर आप चमेली के पोधे के पास दिन में गयें होगें तो आप एक चीज गोर किऐ होगें कि यह फूल दिन में कम सुगंध करती है वही पर जैसे जैसे रात होते जाता है वैसे वैसे इसकी सुगंध बढ़ती जाती है आपको बता दूँ कि यह फूल अपने सुगंध के कारण ही लोगों के बीच लोकप्रिय है चमेली के पोधे पर जैसे जैसे कलियाँ खिलना शुरू होता है वैसे वैसे इसकी सुगंध बहुत ज्यादा बढ़ती जाती है वही पर जब कलियाँ फूल में बदलने लगती है तो इसका सुगंध भी कम होने लगती है


क्या आपको मालूम है कि पूरे संसार में इस फूल की कितनी प्रजातियां हैं शायद आप नहीं जानते होगें मै आपको बता दूँ कि पुरे संसार में इस फूल की 200 से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती है इसी में कुछ प्रजातियां के फूल से चमेली का तेल निकाला जाता है इनमें से कुछ मुख्य प्रजातियां है जैसे - जैस्मीनम ओफिसिनेल और ल जैस्मीनम ग्रैंडफ्लोरम इस समय भारत में इस फूल की लगभग 40 जातियाँ और 100 किस्में नैसर्गिक रूप में पायी जाती है। 


अगर आप भारत में रहते हैं और jasmine ka phool की खेती करना चाहते हैं तो आप सूखे और नमी वाले स्थानों में बहुत ही आसानी से इस फूल की खेती कर सकते चमेली के पौधे को आप जून से नवंबर के महीनों में लगा सकते हैं क्योंकि चमेली के पौधे कौ लगाने का यह सही समय माना जाता है अगर आप चमेली के पौधे को कटिंग द्वारा लगाते हैं तो 2 से 3 साल के अंतराल में इस पर फूल आना शुरू हो जाता है


चमेली का फूल का रंग बहुत तरह का होता है लेकिन भारत में यह फूल सफ़ेद और गुलाबी रंग के सबसे ज्यादा पाए जाते है। भारत के आलावा अन्य देशो में यह फूल प्रजाति के अनुसार पीले रंग का भी होते हैं बात करें चमेली की बेल की ऊंचाई की तो यह 10 से 15 तक की होती है अगर आप बेल की अच्छी तरह देखभाल करें तो आपको प्रत्येक वर्ष  1 से 2 फुट बढ़ता हुआ दिखाई देगा चमेली का पौधा जो है वैसे तो यह सदाबाहर पोधो की सूचि में आता है लेकिन जब पतझड़ के मौषम आते हैं तो इसके कुछ पत्ते गिरने लगते हैं इसकी पत्तियाँ हरे रंग की होती है इस पत्ते की ऊपर वाले भाग चिकनी होती है और नीचे वाले भाग थोड़ी खुदरी सी होती है इसकी पत्तियाँ की लम्बाई लगभग एक से दो इंच की होती है जैसे इसकी पत्तियाँ हरी और चिकने होते हैं वैसे ही इसके शाखाएं भी हरी और चिकनी होती है


चमेली के फूल का आकर जो होता है वो लगभग एक इंच का होता है ज्यादातर फूल इसके सफेद रंगों के होते हैं jasmine ka phool के चारो और पांच पालिया होती है इन पालियों के बिच में एक केंद्र होता है जिसमें एक छेद होता है इन्ही छेदों में से कुछ पुंकेसर भी बहार आ जाते हैं जिनके कारण मधुमक्खियां परागण करती है ये था चमेली का फूल की जानकरी आइये चमेली के फूल से जुड़ी कुछ और बातें जानते हैं 


चमेली का फूल का चित्र

jasmine ka phool

चमेली का पौधा कैसे लगाएं? 


आइये जानते हैं चमेली का पौधा कैसे लगाएं? अगर आप चमेली के पौधे को लगाना चाहते हैं तो मै आपको बता दूँ कि चमेली के पौधे को आप कलम से तैयार किजिए क्योंकि यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है चमेली की कलम कैसे लगाएं? आइये इसे भी जानते हैं जब भी आप कलम लगाऐ तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है जैसे अगर आप चमेली के पौधे की कटिंग लगा रहे हैं तो आपको हमेशा 5 से 10 कटिंग लगाना चाहिए क्योंकि अगर कुछ कलम खराब भी हो जाता है तो उसमें से दो या तीन पौधे तो तैयार होगा आइये जानते हैं चमेली को कलम के द्वारा कैसे तैयार किया जाता है। 


Step 1. अगर आप चमेली को कलम से तैयार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको चमेली के पौधे से नरम शाखा 5 से 10 कलम काट लिजीए जिनका आकर लगभग 5 से 7 इंच का हो और और मोटाई पेन्सिल की बराबर का हो जब भी आप कलम कटिंग करे तो वो हमेशा शार्प और क्लीन काटे 


Step 2.  इसके बाद आपको कटिंग के सभी पत्तों को किसी कैंची या ब्लड की मदद से कलम से हटा दे जब भी आप पत्तियों को काटे तो आपको ध्यान रखना है कटिंग से नोड एरिया पूरी तरह से गायब नहीं  हो 


Step 3. अब आपको 5 से 10 कलम कटिंग करने के बाद इस कलम को रूटिंग हार्मोन पाउडर के घोल में पांच मिनट के लिए डुबोकर रखें अगर आपके पास रूटिंग हार्मोन पाउडर नहीं है, तो आप पानी में भी रख सकते है।


Step 4.  अब आपको कलम लगाने के लिए मिटटी तैयार करना होगा। मिटटी में आप ३०% सामान्य बगीचे की मिटटी ले और ५०% रेत ले और २०% गोबर की पुराणी खाद या वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते है। ये सभी चीजे लेने के बाद आपको मिटटी को अच्छी तरह से मिलाना होगा 


Step 5. अब आपको एक गमला लेना है गमला लेने से पहले यह जरूर ध्यान दे । कि गमले के निचे छेद होना बहुत जरुरी है। इसके बाद गमले में मिटटी को भर लें। मिटटी भरने के बाद इसमें सभी कटिंग को एक - एक करके लगभग तीन से चार इंच की गहराई में लगा दें।



Step 6. कटिंग को लगाने के बाद आपको उस गमले में स्प्रे द्वारा पानी डालना होगा । या नहीं तो आप अपने गमले को किसी परात में रखकर उसमे पानी भर दें। इससे गमला खुद निचे से पानी सिच लेगा। यह भी एक बहुत ही कारगर विधि माना जाता है।


Step 7.  अगर आप यह कटिंग गर्मियों के महीनों में लगाएं है, तो उस गमले को किसी ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर सूरज की सीधी धुप ना आती हों। क्योकिं गर्मियों की सीधी धुप कटिंग के लिए अच्छी नहीं रहती है। इससे यह सुख सकती है। जब सभी कटिंग पर कोपल आना शुरू हो जाएँ, तो आप इसे बहार रख सकते है।


Step 8. जब पौधे थोड़े बड़े होने लगे, तो इन्हे किसी बड़े गमले में एक अच्छी मिटटी तैयार करके उसमें लगा दे ।


जैस्मीन का पौधा कटिंग से कैसे तैयार करें इस विडियो के माध्यम से समझें




चमेली के पौधे की देखभाल कैसे करें? 


चमेली के पौधे लगाने के बाद उसको देख भाल भी करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है अगर आप नहीं जानते हैं कि चमेली के पौधे की देखभाल कैसे करें? तो उसकी जानकारी आपको नीचे दिया गया है



1. चमेली और मोगरा का पौधा दोनों एक जैसे ही होते है। अगर आपके घर में मोगरा के फूल का पौधा है, तो इन्ही बातों का ध्यान आप अपने मोगरा के पौधे की देखभाल के लिए रख सकते हैं । चमेली के पौधे को सर्दियों में ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। आपको सर्दियों के दौरान गमले में हमेशा हलकी नमी बनाकर रखनी होगी ।


2. आपको बता दूँ कि चमेली के पौधे को धुप की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। इसलिए गर्मियों में आप इसे सूरज की धुप में जरूर रखें। इससे पौधा स्वस्थ रहता है। गर्मियों के मौषम में इसके अंदर पानी की कमी ना होने दें। आप चाहे, तो गर्मियों में अपने पौधे प्रत्येक दिन भी पानी दे सकते है।


3. चमेली के फूल खिलने का समय फरवरी से अक्टूबर का रहता है। सर्दियों के मौषम में यह फूल खिलना बंद हो जाते है। अगर आपके पौधे पर सिर्फ पत्तियां आती है, और फूल बहुत ही कम आते है। तो इसकी वजह हो सकती है, की आपने अपना पौधा किसी छाया वाली जगहों पर रखे है। आपको पौधे को धुप में रखना होगा अब आप देखेंगे कि उस पर कुछ ही दिनों में फूल आना शुरू हो जाऐगे है।


4. आप जब भी चमेली के पौधे में खाद दें, चाहे वह वर्मीकम्पोस्ट हो या फिर कोई लिक्विड, हमेशा पौधे की जड़ से कुछ दुरी पर उसके चारो और डालना चाहिए। खाद डालने का यह सही तरीका है


5. अगर आपके चमेली के पौधे पर किट पतंगे लग गए है, तो इसके लिए आप नीम के तेल को पानी में अच्छी तरह से मिलकर उसका स्प्रे करें । इससे पौधा स्वस्थ रहेगा। महीने में एक बार आप दो चम्मच यूरिया खाद दो से तीन लीटर पानी में घोलकर वह भी पौधे की जड़ के चारो और डाल सकते है।


6. अगर आप चमेली की बेल नहीं बनाना चाहते है, तो आप इसकी समय - समय पर कटिंग करते रहिऐ। महीने में एक बार पौधे के आकर के अनुसार इसकी गुड़ाई करके इसमें गोबर खाद डालना चाहिए।


चमेली की पौधे को देखभाल कैसे करना चाहिए इसके ऊपर यह विडियो है अगर आप चमेली के पौधे लगाऐ है तो एक बार इस विडियो को जरूर देखें 




चमेली के फूल का उपयोग


नीचे हमने चमेली के फूल का उपयोग क्या क्या होता है इसके बारे में जानकारी दिऐ है अगर आप इसका उपयोग नहीं जानते हैं तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए 


  1. चमेली के जो फूल है इसे पूजा पाठ करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है 
  2. इस फूल का उपयोग महिलाओ का गजरा बनाने के लिए भी किया जाता है।
  3. चमेली के फूल की कुछ प्रजातियों का उपयोग इसके तेल निकलने के लिए भी किया जाता है।
  4. इस फूल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक ओषिधि बनाने के लिए भी किया जाता है


चमेली का फूल खाने के फायदे


आपको बता दूँ कि चमेली के फूल खाने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इस फूल को खाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होगें चमेली के फूल में तीव्र गंध होता है चमेली के फूलों जैसे सुगंध आऐ जिसके लिए लोग इसका उपयोग चाय में भी करता है जिसके कारण चाय सुगंधित बन जाती है आपके जानकारी के लिए बता दूँ बहुत सारे फूल ऐसे भी होतें है जो बिल्कुल चमेली के फूल के तरह दिखते है अगर गलती से भी आप इस तरह के फूल का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है अगर आप कभी भी चमेली के फूल का सेवन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ले लेना चाहिए


चमेली के फूल पत्ते और तेल के फायदे


अगर चमेली के फूलों से बना चाय का सेवन करें तो इससे डिप्रेसन में आराम मिलता है इससे मस्तिष्क में भी ताजगी आती है और यह हमारी नर्वस सिस्टम को अच्छी तरह से सक्रिय बना देता है जिसके कारण हमें आराम महसूस होता है इतना ही नहीं इससे हमें अच्छी नींद भी आती है चमेली के फूल में बहुत सारे पोषक तत्व और एंटीसेप्टिक गुण पाये जाते हैं अगर हम चमेली के फूलों से बना तेल को अपने स्‍कैल्‍प पर लगाकर कुछ देर मालिश करें तो यह स्‍कैल्‍प में होने वाले डेंड्रफ और कई समस्यांओ को भी दूर करता है


जब भी इसका तेल इस्तेमाल करें तो नारियल के तेल में पहले अच्छे से मिला ले फिर लगाऐ तेल लगाने के आधे घंटे बाद सर को अच्छी तरह से धोना चाहिए इससे बालों को बहुत सारे समस्याओं से छुटकारा मिलता है बालों के लिए चमेली के तेल के फायदे? हमारे बालों के लिए चमेली का तेल बहुत फायदेमंद होता है यह बालों के कंडीशनर के तरह काम करता है इसके लिए आपको चमेली के फूलों को गर्म पानी में डालना है जब वह पानी थोड़ा ठंडा हो जाऐ तब आप इस पानी से अपने बालों को धो सकते हैं इससे बालों को नमी मिलती है


चमेली आपके शरीर से आने वाले बहुत सारे दुर्गन्ध को भी दुर करता है इसके लिए आप बाजार से चमेली से बना स्प्रे ला सकते हैं जोकि बहुत ही ज्यादा सुगंधित होता है आप चाहे तो ऐसा सुगंधित स्प्रे खुद से भी बना सकते हैं इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल लेना है उसमें पानी डालें और चमेली के कुछ बुन्दे तेल डालें अब आपको उस बोतल को अच्छी तरह हिला कर मिलाना है इसके बाद आप स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं यह शरीर के दुर्गन्ध दूर करने में बहुत ही फायदेमंद होता है


आप तो जानते ही होगें कि बहुत सारे लोग चिंता करते हैं तो चमेली का सुगंध ऐसे लोगों की चिंता और तनाव को दूर कर सकता है बहुत सारे लोग है जो चमेली के पौधे को अपने घर में लगाना पसंद करते हैं क्योंकि इसके फूल से आने वाले सुगंध चिंता और तनाव को दूर करने में मदद करता है इतना ही नहीं इसके फूल से जो उत्पाद बनते हैं वो हमारे त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है इसके अन्दर मौजूद बहुत सारे ऐसे गुण पाये जाते हैं जोकि हमारे त्वचा को नमी प्रदान करने में काफी सहायक होते हैं आपको मार्केट में चमेली के फूलों से बना बहुत सारे उत्पाद जैसे लोशन या क्रीम मिल जाएगा आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं एक बात आपको और बता दूँ कभी भी चमेली के तेल त्वचा पर नहीं लगाऐ इससे आपके त्वचा को नुकसान हो सकता है


बहुत सारे लोगों द्वारा यह सर्च किया जाता है जैसे - jasmine flower in hindi ,चमेली के फूल के फायदे,Family of jasmine,मोगरा और चमेली में अंतर,चमेली के फूल कैसे होते हैं,चमेली का पेड़ कैसा होता है,चमेली का फूल in English,चमेली के पत्ते के फायदे, jasmine ka phool, जैस्मिन फ्लावर, jasmine plant in hindi मै उम्मीद करता हूँ कि आप लोगो को इससे संबंधित जवाब मिल गया होगा 




Jasmine Flower FAQ


चमेली का पेड़ कैसा होता है? 


बात करें चमेली की बेल की ऊंचाई की तो यह 10 से 15 तक की होती है अगर आप बेल की अच्छी तरह देखभाल करें तो आपको प्रत्येक वर्ष  1 से 2 फुट बढ़ता हुआ दिखाई देगा चमेली का पौधा जो है वैसे तो यह सदाबाहर पोधो की सूचि में आता है लेकिन जब पतझड़ के मौषम आते हैं तो इसके कुछ पत्ते गिरने लगते हैं इसकी पत्तियाँ हरे रंग की होती है इस पत्ते की ऊपर वाले भाग चिकनी होती है और नीचे वाले भाग थोड़ी खुदरी सी होती है इसकी पत्तियाँ की लम्बाई लगभग एक से दो इंच की होती है जैसे इसकी पत्तियाँ हरी और चिकने होते हैं वैसे ही इसके शाखाएं भी हरी और चिकनी होती है


चमेली के फूल कैसे होते हैं? 


चमेली के फूल का आकर जो होता है वो लगभग एक इंच का होता है ज्यादातर फूल इसके सफेद रंगों के होते हैं jasmine ka phool के चारो और पांच पालिया होती है इन पालियों के बिच में एक केंद्र होता है जिसमें एक छेद होता है इन्ही छेदों में से कुछ पुंकेसर भी बहार आ जाते हैं


चमेली के पौधे में फूल कब आते हैं? 


चमेली के  पौधे में फूल खिलने का समय फरवरी से अक्टूबर का रहता है। सर्दियों के मौषम में यह फूल खिलना बंद हो जाते है।


चमेली का पौधा घर में लगाने से क्या होता है?


आपको बता दूँ कि चमेली का पौधा घर में लगाना शुभ रहता है इसके पौधे मन को आनंदित करने वाले खुश्बू तो देते ही है इसके अलावा चमेली के फूल पूजा पाठ में भी चढ़ाया जाता है चमेली के सुगंध से चिंता और तनाव दुर होते हैं


जैस्मिन को हिंदी में क्या कहते हैं?


जैस्मिन को हिन्दी में चमेली कहा जाता है चमेली एक प्रकार का फूल का नाम है 


चमेली फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है?


चमेली के फूल की दुनिया भर में 200 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं चमेली का वैज्ञानिक नाम Jasminum होता है


चमेली के फूल को संस्कृत में क्या कहते हैं?


आपको बता दूँ कि चमेली को संस्कृत में 'जातीपुष्पम्' या 'नवमल्लिका' कहा जाता हैं।


निष्कर्ष :


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको jasmine flower in hindi के बारे में जानकारी बहुत पसंद आया होगा अगर आपको jasmine flower in hindi की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 


इसे भी पढ़े :-


महीनों के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में

किराना दुकान समान लिस्ट

इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है?

WhatsApp के सीईओ कौन है?

झारखंड में कितने जिले है?

Public App डाउनलोड कैसे करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close