Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

बाटा किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है? पुरी जानकारी ~ 2021


हैल्लो दोस्तों क्या आप भी बाटा कंपनी के जूते या चप्पल पहनते है अगर हाँ तो आपके मन में कभी ना कभी तो यह सवाल जरूर आया होगा कि bata kis desh ki company hai और बाटा कंपनी का मालिक कौन है? अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम बाटा कंपनी के बारे में कुछ जानकारी दिऐ है जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए आपको तो मालूम होगा कि बाटा एक बहुत प्रसिद्ध जूते और चप्पल बनाने वाली कंपनी है आज के समय में लोग बाटा कंपनी  के जूते चप्पल शौक से पहनते है 


bata kis desh ki company hai

जूते बनाने वाली बाटा कंपनी भारत में बहुत लम्बे समय से किंग बनी हुई है कहने को तो यह एक  MNC कंपनी है लेकिन इसका दिल पूरा हिंदुस्तानी  है आज से करीब 90 साल पहले भारत देश में इस ब्रांड ने कदम रखा. बाटा ने पहली फैक्ट्री पश्चिम बंगाल के कोन्नागर में खोली थी, जो बाद में बाटागंज शिफ्ट हो गई. बाटागंज बिहार के बाद फरीदाबाद (हरियाणा), पिनया (कर्नाटक) और होसुर (तमिलनाडु) समेत पांच फैक्टरियां शुरू हुआ इन सभी जगहों पर चमड़ा, रबर, कैनवास और पीवीसी से सस्ते, आरामदायक और मजबूत जूते बनाए जाते हैं. भारत में बाटा ऐसा शू ब्रांड है, जिसका अपना लॉयल मध्यमवर्गीय ग्राहक समुदाय है तो क्या आप इतनी बड़ी जूते या चप्पल बनाने वाली कंपनी के बारे में जनना पसंद नहीं करेगें बाटा कौन से देश की कंपनी है? और बाटा कंपनी का मालिक कौन है? ये तो जानेगे ही इसके अलावा भी आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा आइये जानते हैं कि बाटा कंपनी कहाँ का है?अगर आप जानना चाहते हैं कि लक्स साबुन किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है तो यहाँ क्लिक करें




बाटा कौन से देश की कंपनी है?


अगर आपको ऐसा लगता है कि बाटा भारत देश की कंपनी है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं यह एक विदेशी कंपनी है बाटा चेक रिपब्लिक देश की कंपनी है इस कंपनी को टॉमस बाटा ने 1894 में शुरुआत किया था यह कंपनी रबर और चमड़े की खोज में भारत आया था और 1939 में कोलकाता से इस कंपनी का कारोबार शुरू हुआ था बाटानगर में देश की पहली शू मशीन लगाई गयी थी और आज इंडिया जो है बाटा का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है यह कंपनी 90 देशों में अपनी करोबार करती है इस कंपनी का मुख्यालय लाउसेन, स्विट्ज़रलैंड में है 



बाटा कंपनी का मालिक कौन है?


 बाटा कंपनी का मालिक टॉमस बाटा (Tomáš Baťa) है यूरोपीय देश चेकोस्लोवाकिया में एक छोटे से गाँव में गुजर बसर करने वाले बाटा परिवार कई पीढ़ियों से जूते बनाकर अपनी गुजर बसर करता था बहुत दिनों तक  बाटा परिवार संघर्ष करते रहे आखिर कभी ना कभी तो हर व्यक्ति के जीवन में अच्छे दिन आते ही है उसी तरह 1894 में बाटा परिवार का भी किस्मत पलटी जब बाटा परिवार के एक पुत्र  टॉमस बाटा ने बड़े सपने देखे इन्होंने अपने पारिवारिक उद्योग को बड़ा बनाने के लिए अपनी बहन एन्ना और भाई एंटोनिन को अपना सहयोगी बनाया


bata company ka malik kaun hai


बहुत मुश्किल से टॉमस के भाई बहन ने अपने मां को राजी किया और उनसे 320 डॅालर अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए लिया इसके बाद इन्होंने अपने गाँव में ही दो कमरे किराए पर लिया और किस्तों पर दो सिलाई मशीनें लीं, कर्ज लेकर कच्चा माल खरीदा और अपना कारोबार शुरू किया कुछ दिनों बाद टॉमस के भाई बहन ने इस काम को छोड़ दिया फिर भी टॉमस ने हिम्मत नहीं हारी और मात्र 6 साल में इन्होंने अपने काम को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया कि अब दुकान छोटी पड़ने लगी इस कारोबार को ओर आगे बढ़ाने के लिए टॉमस को भारी कर्ज भी लेना पड़ा अगर आप जानना चाहते हैं कि लिफबॉय किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है तो यहाँ क्लिक करें



इसके जीवन में एक दौर ऐसा भी आया जब समय पर कर्ज न चुकाने के कारण इनको दिवालिया होने की नौबत आ गया इसके बाद टॉमस और उनके तीन कर्मचारियों ने छह महीने तक न्यू इंग्लैंड की एक जूता कंपनी में मजदूर बनकर काम को सीखा समझा इसी दौरान इन्होंने बहुत सारे कंपनियों के कामकाज को बारीकी से देखा और उनकी कार्यप्रणाली समझा फिर अपने स्वदेश लौट आए यहां पर इन्होंने नए ढंग से अपने काम शुरू किया साल 1912 में टॉमस ने 600 मजदूरों को नौकरी दी और सैकड़ों को उनके घरों में ही काम मुहैया कराया


 उत्पादन के साथ बिक्री की योजना बनाते हुए बाटा के एक्सक्लूसिव स्टोर्स स्थापित किए इसके बाद इन्होंने कभी पिछे मुड़ कर नहीं देखा दिनों दिन अपने कारोबार को आगे बढ़ता गया अब बाटा शू एक कंपनी मात्र न रहकर ग्रुप के रूप में स्थापित हो गया. जल्दी ही बाटा दुनिया के सबसे बड़े शू एक्सपोर्टर बन गए इनका बिजनेस 27 देशों में फैला हुआ है जिनमें भारत देश भी शामिल हैं आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिन्हें बाटा कंपनी के बारे में जानकारी नहीं होगा बहुत सारे लोग तो बाटा कंपनी के जूते चप्पल पहने के लिए सोचते हैं बहुत सारे लोग तो  बाटा कंपनी के जूते शौक से पहनते है तो अब आप समझ गये होगें कि बाटा कंपनी का मालिक कौन है? और जूतों की प्रसिद्ध कंपनी बांटा किस देश की है


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको bata kis desh ki company hai यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको बाटा कौन से देश की कंपनी है? की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें यहाँ पर आप bata company ka malik kaun hai इसके बारे में भी जानें अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़े :-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close