Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

IPPB बैंक क्या है? पुरी जानकारी हिन्दी में

IPPB kya hai in hindi
इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक

क्या आप भी जानना चाहते हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है? (IPPB Kya hai?) अगर आपका जवाब हाँ है ।तो आप इस अर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस अर्टिकल में हम आपको IPPB बैंक क्या है? इसकी पुरी जानकारी देने वाले है इसमें पोस्ट ऑफिस बैंक से संबंधित सभी सवालों का जवाब मिल जाऐगा जैसे -

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है? 
  • IPPB में अकाउंट खुलवाने पर क्या क्या सुविधाएं मिलेगा? 
  • किस सर्विस पर क्या Charges लगेगा? 
  • IPPB में अकाउंट Open कराने के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है ? 


दोस्तों हमारे देश में आज भी कई ऐसे गाँव या शहर  है जहाँ बैकों की पहुँच नहीं है न सरकारी बैंकों की और ना ही प्राइवेट बैंकों की तो ऐसे गाँव या शहरों  में रह रहे लोगों तक बैंकिंग सेवा पहुचाने के लिए भारत सरकार ने India Post Payments Bank लांच किया है यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 सितम्बर 2018 में दिल्ली में इसका उदघाटन किया था


 दोस्तों आज भी हमारे देश में ऐसे कई लोग है जिसके हाथ में स्मार्ट फोन और इंटरनेट पहुँच गया है लेकिन अभी तक उन लोगों तक बैंक सेवा नहीं पहुंचा है तो यह योजना उन्ही लोगों तक पहुँचाना है तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि IPPB क्या है


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है?- (IPPB Kya hai?) 


IPPB का फुल फॉर्म होता है India Post Payments Bank हिन्दी में इसे हम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कहते हैं। या आप इसे पोस्ट ऑफिस बैंक भी कह सकते हैं। 


दोस्तों पोस्ट ऑफिस का नाम तो आप लोगो ने सुना ही होगा जैसे अगर आपको कोई चिट्ठी भेजना हो या स्पीड पोस्ट करना हो तो आप लोगो को पोस्ट ऑफिस जाना होता है और उस चिट्ठी या स्पीड पोस्ट को डाकिया आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुँचा देता है तो अब जो है की यही पोस्ट ऑफिस आपको डाक बचत खाता यानि की Saving Account खोलने की सुविधा देती है जैसे आप किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलवाते है उसी तरह अब आप पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकाउंट बहुत ही असानी से खुलवा सकते हैं । 


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट में होने वाले सभी Transactions RBI यानि कि रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया के देख रेख में होगें बैकिंग सिस्टम को आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक आपके घर तक आऐगें अभी पोस्ट ऑफिस के पास पुरे भारत में तीन लाख से ज्यादा डाकिये और डाक सेवक है । 


यानि कि ये डाकिया मोबाईल और बायोमेट्रिक मशीने लेकर आपके घर आकर बैकिंग की सारी सुविधाएं घर बैठे देगें और आपके लिए बैंकर का काम करेंगे जिसका अर्थ है बैकिंग कभी भी कही भी 


IPPB में खाता खुलवाने पर क्या- क्या सुविधाऐ दी जाती है? 


 दोस्तों अगर आप India Post Payments Bank में खाता खुलवाते है तो आपको लगभग वो सभी सुविधाएं दी जाती है जो किसी बैंक में खाता खुलवाने पर दिया जाता है तो चलिये देखते हैं  क्या क्या सुविधा India Post Payments Bank के द्वारा दिया जाता है


इसमें जीरो बैलेंस से अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है 


 आपको Account Open करने के कोई पैसा नहीं देना है और इस अकाउंट में बैलेंस बनाऐ रखने के भी कोई जरूरत नहीं है


 इस अकाउंट से आप अपने बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं जैसे बिजली, पानी, गैस, का बिल जमा कर सकते हैं


इस अकाउंट से आप मोबाईल रिचार्ज कर सकते हैं, डिश टीवी रिचार्ज कर सकते हैं, Tex Pay कर सकते हैं, लोन और इंश्योरेंस कि किस्त जमा कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधा मिलती है IPPB में आप बचत खाता और चालू खाता खोल सकते हैं यानि कि Saving Account और Current Account दोनों ही खुलवा सकते हैं सब्सिडी का पैसा भी इस खाते में ले सकते हैं , और दिन के चौबीस घंटे, सातों दिन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं 



इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक देश का पहला ऐसा बैंक हैं जो घर बैठे पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा भा देता है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Mobile Banking, SMS Banking, Missed Call Banking, की भी सुविधा देती है आप IMPS, NEFT, RTGS, सर्विस के द्वारा किसी भी बैंक अकाउंट में असानी से रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं और इस अकाउंट में आप Net Banking, NEFT, IMPS और UPI पेमेंट गैटवे के द्वारा भी रुपये जमा कर सकते हैं या किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर पैसे जमा कर सकते हैं या फिर आप डोरस्टेप सर्विस के द्वारा भी इस अकाउंट में रुपये जमा कर सकते हैं


IPPB  में आप तीन तरह के Saving Account खोल सकते हैं


1 Regular Saving Account
2 Digital Saving Account
3 Basic Saving Account


  नियमित बचत खाते (Regular Saving Account)


Regular Saving Account यानि कि नियमित बचत खाते को आप Bank's Access Points जाकर या अपने घर से इस अकाउंट को खोल सकते हैं । इस खाते का उपयोग आप धन को सुरक्षित रखने , नकदी निकालने, धन जमा करने और कई अन्य लाभों के लिए इसे उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा इस अकाउंट में रुपये निकलने और जमा करने के कोई Limit  नहीं है


Account Features and Benefits


इस अकाउंट को आप जीरो बैलेंस से खोल सकते हैं यानि ये जीरो बैलेंस अकाउंट है आपको अकाउंट खोलने के लिए कोई भी रूपये नहीं देने है और इस अकाउंट में बैलेंस मेंटेनेंस करने की भी कोई जरूरत नही है


Regular Saving Account को आप पोस्ट ऑफिस से भी अकाउंट के साथ लिंक कर सकते हैं


इस अकाउंट पर आपको जमा किया हुआ पैसा पर 4% का सलाना ब्याज भी दिया जाऐगा जो कि Quarterly Paid किया जाऐगा


इस अकाउंट से आप अपने बिलों का भुगतान और रिचार्ज भी कर सकते हैं


इस अकाउंट में आप Maximum एक लाख तक ही जमा कर सकते हैं यानि आप इस अकाउंट में एक लाख से ज्यादा नहीं रख सकते हैं अगर आप इस अकाउंट में एक लाख से अधिक जामा करते हैं तो एक लाख से ऊपर जामा किऐ गए रुपये को POSA यानि Post Office Saving Account में ट्रांसफर कर दिया जाऐगा



दस साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति इस अकाउंट को खुलवा सकता है


डिजिटल सेविंग अकाउंट - (Digital Saving Account)


डिजिटल सेविंग अकाउंट को आप india Post Payment Bank के IPPB Mobile Banking App के द्वारा खोल सकते हैं india Post Payment Bank का Mobile Banking App PlayStor पर IPPB Mobile Banking के नाम से मोजुद है


Account Features and Benefits


 इस अकाउंट को आप जीरो बैलेंस से Open कर सकते हैं । और इस अकाउंट में बैलेंस मेंटेनेंस करके रखने की कोई जरूरत नहीं है Regular Saving Account की तरह इस अकाउंट से भी आप अपने बिलों का भुगतान और रिचार्ज कर सकते हैं।


इस अकाउंट में आप Maximum दो लाख रूपये तक जमा करके रख सकते हैं


18 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड हैं इस डिजिटल सेविंग अकाउंट को खुलवा सकता है  


अकाउंट Open करने के बाद एक साल के अन्दर Full KYC करवाना होगा यदि Full KYC नहीं करवाएंगे तो एक साल बाद खाता बंद कर दिया जाऐगा किसी भी Access Points जाकर या डाकिये की मदद से Full KYC करा सकते हैं Full KYC होने के बाद Digital Saving Account को Regular Saving Account में अपग्रेड कर दिया जाऐगा और KYC होने के बाद आप Digital Saving Account को Post Office Saving Account के साथ लिंक कर सकते हैं


बेसिक सेविंग अकाउंट -  (Basic Saving Account) 


Basic Saving Account यानि मूल्य बचत खाता इस बचत खाते में Regular Saving Account द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं एवं लाभ है सिवाय इसके की इस अकाउंट से आप एक महीने में केवल चार बार ही Cash Withdrawl कर सकते हैं Regular Saving Account की तरह आप इस अकाउंट को भी पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के साथ लिंक कर सकते हैं दस साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति इस अकाउंट को खुलवा सकता है


 किस चीज पर कितना Service Charges लगेगा?


दोस्तों अब चलिए बात करते हैं Charges की किस चीज पर कितना Charge लिया जाता है इसे जरा ध्यान से देखिऐगा क्योंकि बहुत से लोगों को Charges के बारे में पता नहीं होता है यह जानना बहुत ही जरूरी है तीनों ही सेविंग अकाउंट के लिए सेम Charges है खाता खोलने के 90 दिनो के भीतर 500 रूपये तक पहला Money Transfer Free है 


अगर आप IPPB Account से किसी दुसरे IPPB Account में Money Transfer के आप से कोई भी Charges नहीं लिया जाऐगा 


अगर आप मोबाईल बैकिंग से IMPS के द्वारा Money Transfer करते हैं तो 2000 रुपये तक की रकम पर 5 रुपये, 2001₹ से 5000 रूपये तक की रकम पर 5 रूपये, और 5000 रुपये से अधिक की रकम पर 10 रूपये पर ट्राजेक्शन Charges देना होगा 


Access Points या DoorStep से IMPS करने पर 2000 रुपये तक की रकम पर  10 रुपये, 2001₹ से 5000 रूपये तक की रकम पर 20 रूपये, और 5000 रुपये से अधिक की रकम पर 50 रूपये प्रत्येक ट्राजेक्शन Charges देना होगा 


अगर आप मोबाईल बैकिंग से NEFT करते हैं तो 10000 रुपये तक की रकम पर 2 रूपये 25 पैसे 10001 रूपये से एक लाख रुपये तक की रकम पर 4 रूपये 75 पैसे , एक लाख से दो लाख तक की रकम पर 9 रूपये 75 पैसे और दो लाख से ऊपर तक की रकम पर 19 रूपये 75 पैसे प्रत्येक ट्राजेक्शन Charges देना होगा 


Access Points या DoorStep से NEFT करने पर 10000 रुपये तक की रकम पर 2 रूपये 25 पैसे 10001 रूपये से एक लाख रुपये तक की रकम पर 4 रूपये 75 पैसे , एक लाख से दो लाख तक की रकम पर  14 रूपये 75 पैसे और दो लाख से ऊपर तक की रकम पर 24 रूपये 75 पैसे प्रत्येक ट्राजेक्शन Charges देना होगा


अगर आप  Mobile Banking, Access Points या DoorStep से RTGS करते हैं तो दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की रकम पर 24 रुपये 50 पैसे और पांच लाख से ऊपर की रकम पर 49 रूपये 50 पैसे प्रत्येक ट्राजेक्शन Charges देना होगा


Limits On Money Transfer - IPPB Mobile Banking App


अब बात करते हैं Mobile Banking से Money Transfer Limits की आप एक दिन में कितने रुपये Transfer कर सकते हैं 


Saving Account


NEFT के द्वारा आप एक दिन में कम से कम एक रुपये और अधिकतम एक लाख रुपये तक Transfer कर सकते हैं


RTGS के द्वारा आप एक दिन में कम से कम दो लाख रुपये और अधिकतम पांच लाख रुपये तक Transfer कर सकते हैं


IMPS के द्वारा आप एक दिन में कम से कम 5 रूपये से लेकर अधिकतम पचास हजार रुपये तक Transfer कर सकते हैं

  

Current Account 


NEFT के द्वारा आप एक दिन में कम से कम 1 रूपये से लेकर अधिकतम दो लाख रुपये तक Transfer कर सकते हैं


IMPS के द्वारा आप एक दिन में कम से कम 5 रूपये से लेकर अधिकतम पचास हजार तक Transfer कर सकते हैं


DoorStep Banking Charges (DBS) for Sving and Current Account


अब बात करते हैं DoorStep Banking Service Charges के बारे में यदि आप DoorStep Service के द्वारा रूपये जमा और विथड्रल करते हैं तो आपको कितना DoorStep Service Charges देना होगा


यदि आप DoorStep Service के द्वारा डिजिटल ट्राजेक्शन Cash Deposit और Cash Withdrawal करते हैं तो 15 रूपये प्रत्येक ट्राजेक्शन Charges देना होगा 


यदि आप DoorStep Service द्वारा Cash में रूपये Deposit और Withdrawal करते हैं तो आपको 25 रूपये प्रत्येक ट्राजेक्शन Charges देना होगा


हमने जितने भी Charges बताऐ हैं इसमें GST सामिल नहीं है


IPPB QR Card क्या है? और ये कैसे काम करता है? 


 चलिए अब बात करते हैं IPPB QR Card क्या है? कैसे काम करता है India Post Payment Bank आपको ATM card की जगह QR Card देता है अभी तक बैंक आपको ATM card देते हैं जो कि ATM card Number और पिन पर आधारित होता है आपको ATM से पैसा निकालना हो तो Four Digit  का पिन डालना होता है लेकिन India Post Payment Bank आपको जो कार्ड देगा उसमें ना कोई नम्बर होगा और ना कोई पिन होगा ये कार्ड एक QR कोड पर आधारित होगा जिसमें कार्ड के आगे QR कोड में आपके बैंक की पुरी इन्फोर्मेशन होगा जैसा कि आपका नाम और अकाउंट नम्बर


QR Card काम कैसे करेगा? 


QR Card इस्तेमाल करने के तीन सिम्पल स्टेप है 


1 QR Code Scan किया जाऐगा 
2 इसके बाद OTP के द्वारा Veryfication करेगा
3 आप अपना ट्राजेक्शन कम्पलीट कर सकते हैं


इस QR Card से आप Cash ट्राजेक्शन ,Money Transfer, बिल पेमेंट और कैशलेस Shopping कर सकते हैं QR Card देखने में ATM Card  की तरह ही होगा और ATM Card की साइज का ही होगा 


Payment System Timing 

 

चलिए अब बात करते हैं IPPB Account से किस समय किस समय तक रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं


NEFT के द्वारा आप Monday to Saturday महीने के दुसरे और चोथे Saturday और Bank Holiday को छोड़कर सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं NEFT से रूपये ट्रांसफर करने पर कुछ समय जरूर लगता है यानि इसमें तुरंत रूपये ट्रांसफर नहीं होतें है शाम 6:30 बजे के बाद की गई फंड ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को Next Working day को Processing किया जाऐगा


RTGS के द्वारा आप  Banking Working day  में ही आप सुबह 8 बजे से शाम 5:45 बजे तक रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं


IMPS के द्वारा दिन के 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन और साल के 365 दिन छुट्टी हो या ना हो आप कभी भी रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं IMPS रूपये ट्रांसफर करने पर सामने वाले के अकाउंट में तुरंत रूपये ट्रांसफर हो जातें हैं


IPPB Account में UPI के द्वारा दिन के 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं 



Conclusion:

 

मै उम्मीद करता हूँ कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है? (IPPB Kya hai?) इससे सबंधित सभी जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें अगर आपके मन में पोस्ट ऑफिस बैंक से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं




















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close