Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Damini App Download और उपयोग कैसे करें?

Damini App Download और उपयोग कैसे करें आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Damini App से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश किऐ है जैसे दामिनी एप क्या है? , Damini app download कैसे करें इस ऐप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए क्योंकि Damini App को गृहमंत्री अमित शाह रिकमेंड क्यों किया इसके बारे में भी जानकारी होना चाहिए 

Damini App Download

आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि Damini App को मौसम विभाग की ओर से बनाया गया है गृह मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय और मौसम विभाग के अधिकारियों के एक बैठक में  Damini App को ज्यादा से ज्यादा लोगों को डाउनलोड करने का निर्देश दिया है ताकि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली गिरने से जो लोगों की मौत हो रही उसे कम किया जा सकें तो आइये अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं जैसे -


  1. दामिनी एप क्या है? 
  2. दामिनी ऐप काम कैसे करता है? 
  3. दामिनी ऐप डाउनलोड कैसे करें? 
  4. दामिनी ऐप में पंजीकरण कैसे करें? 
  5. दामिनी एप में चेतावनी मिलने पर क्या करें?


दामिनी एप क्या है? 


Damini एक मोबाइल ऐप्लीकेशन है जो मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया इसके द्वारा आप बहुत आसानी से बिजली, वज्रपात, ठनका गिरने की सटीक जानकारी ले सकते है अगर आपके आस पास में कहीं भी बिजली गिरने की संभावना है तो दामिनी ऐप आपको पहले ही चेतावनी देकर सावधान कर देगा आपको तो मालूम ही होगा कि जब आंधी तूफान आती है तो कब बिजली गिर जाऐ ये बात किसी को मालूम नहीं रहता है बिजली गिरने से लोगों की मौत भी हो जाती है 


ऐसी स्थिति में दामिनी एप आपकी काफी हेल्प करेगा और बिजली या ठनका जैसे आपदा से आप बच सकते हैं इस ऐप्स की माध्यम से बिजली गिरने की पूर्वानुमान लग जाता है जिसके वजह से लोगों के पास पर्याप्त समय रहता है कि वे सुरक्षित जगह पर चले जाऐ यानि सतर्क होकर स्वयं और आस पास के लोगों को और जानमाल की क्षति होने से बचाया जा सकता है Damini App क्या है ये तो आप जान गये आइये इसके बारे में आगे जानते हैं


दामिनी ऐप काम कैसे करता है? 


Damini : Lightning Alert app बिजली गिरने की जो संभावना होती है उसकी जानकारी आपको पहले दे दिया जाता है इसके लिए मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के द्वारा पुरे देश में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया गया है इसी नेटवर्क के अधार पर ही इस ऐप्स को बनाया गया है दामिनी ऐप 40 किलोमीटर के दायरे में जिस स्थान पर बिजली गिरने की संभावना होती है उसकी जानकारी देती है


 दामिनी ऐप डाउनलोड कैसे करें? 


 अब आपके मन में एक सवाल होगा कि Damini App Download कैसे करें तो इसकी जानकारी भी आपको यहाँ मिल जाऐगा अगर आप Android यूजर्स है और आपको दामिनी ऐप डाउनलोड करना है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप आईफोन यूजर्स  है तो इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं


दामिनी ऐप में पंजीकरण कैसे करें? 


अपने मोबाइल में Damini App Download करने के बाद आपको इसमें पंजीकरण करना होगा तभी आप इसका उपयोग कर सकते हैं इसमें पंजीकरण करना बहुत आसान है इस पर पंजीकरण करने के लिए आपको अपना नाम, लोकेशन वगैरह दर्ज करना होगा जब आप ये सभी जानकारी डाल देगें तो दामिनी ऐप काम करना शुरू कर देगा आपके लोकेशन के 40 किलोमीटर के दायरे में ​जहाँ बिजली गिरने की संभावना है उसकी चेतावनी ऑडियो मैसेज या एसएमएस से देती है.


दामिनी एप में चेतावनी मिलने पर क्या करें?


अगर आपके आस पास में कही भी बिजली गिरने की संभावना है और दामिनी एप आपको Alert कर रहा है तो उस स्थिति में अपने खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल न रुकें बारिश से बचें और जमीन पर जहां पानी जमा हो, वहां भी खड़े न रहें

छाते का कतई इस्तेमाल न करें. बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें अगर आप कहीं घर से बहार है तो उस स्थिति में आपको खुली जगह पर ही कान बंद कर घुटनों के बल बैठ जाना चाहिए


ऐसे भी दामिनी एप के नीचे बिजली गिरने पर बचाव कैसे करें इसके बारे में जानकारी दिया गया है इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी भी दिया गया है दोस्तों यह इस आपदा को रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन इससे बचा जरूर जा सकता है खास कर किसान भाइयों के लिए यह ऐप्लीकेशन काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि वे हमेशा खेतों में खुले जगहों में रहते हैं 




Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आप Damini App Download और उपयोग करना सीख गये होगें आपको ये जानकारी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताऐं अगर आपको दामिनी एप क्या है की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 


इसे भी पढ़े :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close