Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Careplix Vitals App Download और उपयोग करना सीखें

Careplix Vitals App Download कैसे करें और इसका उपयोग कैसे करें इसके बारे में आज की इस पोस्ट में आपको पुरी जानकारी दिया जाऐगा अगर आप Careplix Vitals App के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्प फुल साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Careplix Vitals App क्या है , How to use Careplix vital app इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में दिया गया है 

careplix vitals app download

दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि कोविड-19 की लहर ने भारत को पुरी तरह झकझोर कर रख दिया बहुत सारे लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं हर व्यक्ति चाहते हैं कि वो अपनी सुरक्षा स्वयं करें लोग अपनी सुरक्षा के लिए बहुत सारे मेडिकल इक्विपमेंट का इस्तेमाल भी कर रहे हैं बहुत सारे डिवाइसेज हैं जिनके द्वारा हेल्थ लेवल को लगातार मॉनिटर किया जा सकता है। अभी के समय में पल्स ऑक्सीमीटर अहम भूमिका निभा रही है इस समय स्मार्टफोन से ज्यादा जरूरी ऑक्सीमीटर हो गया है 


ऑक्सीमीटर का डिमांड बढ़ने के कारण निर्माताओं ने ऑक्सीमीटर के दामों में बढ़ोतरी किया है अगर आप कोई अच्छा ऑक्सीमीटर खरीदने जाऐ तो आपको कम से कम दो हजार रूपये या उससे अधिक दामों में मिलेगा अगर आपको ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आपके लिए Careplix Vitals App काफी मदद करेगा Careplix Vitals App Download करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए जैसे 


  1. Careplix Vitals App क्या है? 
  2. Careplix Vitals App के features
  3. Careplix Vitals App Download कैसे करें
  4. Careplix Vitals App में register कैसे करें?
  5. Careplix Vitals App कैसे use करें?


Careplix Vitals App क्या है? 


हेल्थ स्टार्टअप के द्वारा इस ऐप्स को बनाया गया है जिसे Careplix Vitals के नाम से जाना जाता है यह ऐप्लीकेशन यूजर्स के ब्लड ऑक्सीजन लेवल, पल्स और रेसप्रेशन रेट्स को मॉनिटर करने का काम करती है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्टफोन के रियर कैमरे और फ्लैशलाइट पर उंगली रखनी होती है कुछ ही सेकेंडो के अंदर डिस्प्ले पर ऑक्सीजन सेटुरेशन, पल्स और रेसिपिरेशन लेवल नजर आता है Careplix Vitals App के को-फाउंडर मोनोसिज सेनगुप्ता है इस टेक्नोलॉजी का बनाने का विचार इसके मन में तब आया जब देश में दिल की बीमारी से लोगों की मौत हो रही थी 


Careplix Vitals App के Features


इस ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले आपको इसके फीचर्स के बारे में जानकारी होना चाहिए नीचे हम Careplix Vitals App की फीचर्स की जानकारी दिऐ है


  • इस ऐप्स की मदद से आप Heart Rate monitor कर सकते हैं
  • इसके द्वारा आप Oxygen Saturation monitor कर सकते हैं
  • इसके द्वारा आप Respiration Rate भी मॉनिटर कर सकते 


Careplix Vitals App Download कैसे करें? 


आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि यह ऐप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा मतलब कि आप Careplix Vitals App को आप Google Play store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं अगर आप Careplix Vitals App Download करना चाहते हैं तो आपको Careplix Vitals website में जाना होगा इसके official website से आप बहुत आसानी से Careplix Vitals App Download कर सकते हैं इसके official website का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं Careplix Vitals के official website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 


जब आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाऐगे तो आपको थोड़ा सा Scroll  करके नीचे जाना है वहाँ पर आपको दो Option दिखाई देगा Download For Android और Download For App Store अगर आप Android यूजर्स है तो Download For Android करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही यह ऐप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाऐगा अगर आप IOS यूजर्स है तो आप Download For App Store पर क्लिक करेंगे 



Careplix Vitals App में register कैसे करें?


अगर आप इस ऐप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसमें register करना होगा रजिस्टर करने के बाद बहुत आसानी से इस ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको मालूम नहीं है कि Careplix Vitals App में register कैसे करना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फाॅलो करें 


  • सबसे पहले Careplix Vitals App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल किजिये और इसे ओपन किजिये
  • अब आपको सबसे नीचे  Register का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक फार्म दिखाई देगा उसमें First Name में आपको अपने नाम लिखना होगा जैसे Mohan फिर Last Name में आपको अपने नाम का अंतिम शब्द लिखना होगा जैसे Kumar फिर Gender में आपको Male / Female  सलेक्ट करना है फिर Date Of Birth  में अपना जन्म तिथि डालना है फिर Email Address डालना है फिर Century Name डालना है फिर Password डालना है फिर Confirm Password डालना है फिर Terms and conditions को सलेक्ट करना है फिर   Register के बटन पर क्लिक करना है
  • Registration Done Successfully का मैसेज आऐगा अब आप Careplix Vitals App में रजिस्टर हो गयें है अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं


Careplix Vitals App कैसे Use करें?


यह एक रजिस्ट्रेशन बेस्ड ऐप है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको  रियर कैमरा और फ्लैशलाइट पर उंगली रखना होगा अपनी उंगली को करीब 40 सेकंड तक स्कैनिंग करनी होगी। इसके दौरान लाइट के अंतर को केलकुलेट किया जाता है और अंतर के आधार पर हम PPG ग्राफ को प्लॉट किया जाता है। ग्राफ से SpO2 और पल्स रेट की जानकारी आपको डिस्प्ले पर मिलती है।


अगर आप Careplix Vitals App का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे करना है तो आपके सुविधा के लिए हम यहाँ पर एक विडियो दिऐ है जिन्हें देखकर आप बहुत आसानी से Careplix Vitals App का उपयोग कर सकते हैं How to use Careplix vital app से संबंधित विडियो




Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आप Careplix Vitals App Download और उपयोग करना सीख गये होगें अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें Care plix Vitals app Review और How to use Careplix vital app से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें आपको फिर से एक बात बता दूँ कि Careplex Vitals app download official website से कर सकते हैं 


इसे भी पढ़े :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close