Gana Par Photo Lagane Wala Apps Download : क्या आप भी गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही जगह पर क्योंकि आज हम आपको यहाँ पर किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं और gane par photo lagane wala apps download कहाँ से और कैसे करें फ्री में इसकी पुरी जानकारी देने वाले है
बहुत सारे मेरे दोस्त गूगल पर हमेशा mp3 गाने पर फोटो कैसे लगाएं यह लिखकर सर्च करते हैं तो उन सभी दोस्तों के लिए यह पोस्ट काफी हेल्पफुल होने वाला है बहुत सारे लोग mp3 गाने पर अपना फोटो लगाते हैं यह देखकर हम लोग सोचने लगते हैं कि हम किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं तो घबराइये नहीं यहाँ पर हम आपको gana par photo lagane wala apps की जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आप किसी भी Song पर अपना फोटो लगा सकते
आपने कभी न कभी तो किसी गाने पर किसी का फोटो या उस गाने पर किसी व्यक्ति का नाम या उस गाने पर किसी व्यक्ति का मोबाईल नम्बर देखें होगें और आप सोच रहें होगें कि यह सब कैसे करता है तो मैं आपको बता दूँ कि आज का जमाना आॅनलाइन का है सब कुछ संभव है आज आप गाने पर फोटो लगाना online कितना आसान है ये सीख जाऐगे इसके लिए आपको एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना है गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी अब हम आपको देने वाले है उसके बाद किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं ये भी सीखाने वाले है
Gana Par Photo Lagane Wala Apps Download | गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
अब यहाँ पर हम आपको gane par photo lagane wala apps download कैसे करें इसकी जानकारी देने वाले है इस ऐप्लीकेशन को आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड लिंक आपको मिल जाऐगा जिस ऐप्लीकेशन की बात कर रहा हूँ उसका नाम है Star Music tag Editor इसे डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करें अगर आप Play Store पर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी नीचे दिया गया है
सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है और वहाँ के सर्च बाॅक्स में Star Music tag Editor लिखकर सर्च करना है
अब आपके सामने Star Music tag Editor ऐप्लीकेशन आ जाऐगा
अब आप Install के बटन पर क्लिक करके इस ऐप्लीकेशन को अपने मोबाईल में Install कर ले
किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं | Gana Par Photo Lagane Wala Apps की मदद से
जब आप फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर ही लिऐ है तो अब आपको इसे इस्तेमाल करना भी आना चाहिए मेरा कहने का मतलब है Star Music tag Editor ऐप्स का इस्तेमाल कैसे करें जब आप इसे इस्तेमाल करना सीख जाऐगे तब आप गाने पर फोटो लगाना ऑनलाइन कितना आसान है यह जान पाऐगे तो आइये अब हम mp3 गाने पर फोटो कैसे लगाएं यह जानते हैं
इसे भी पढ़े :-
- Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें
- गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स
- रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
Step 1 - सबसे पहले आप Star Music tag Editor ऐप्लीकेशन को Open करें जैसे ही आप इसे डाउनलोड करके Open करेगें वैसे ही आपसे कुछ परमिशन मागेगा तो आप Allow पर क्लिक करें अब आपके Mobile में जितने भी गाना होगा ओ सभी गाना का लिस्ट आ जाऐगा
Step 2 - अब जिस भी गाना पर आप अपना फोटो लगाना चाहते हैं उस गाने पर क्लिक करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉर्ट में दिखाया गया है
Step 3 - जैसे ही आप गाने पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके सामने एक नई पेज खुलेगा उसमें आपको CHOOSE IMAGE का एक Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉर्ट में दिखाया गया है
Step 4 - जैसे ही आप CHOOSE IMAGE पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके गैलरी में जितने भी फोटो है वो सभी आ जाऐगा जिस भी फोटो को आप लगाना चाहते हैं उस फोटो पर क्लिक करें आपका फोटो उस गाना पर लग गया है अब ऊपर में Save के Option पर क्लिक करें इतना करते ही आपका काम हो गया गाने पर अपनी फोटो कैसे लगाएं ये तो आप सीख गये अब आइये गाने पर नाम कैसे लिखें इसके बारे में जानते हैं
गाने पर अपना नाम कैसे लिखें | Gana par name kaise likhe
जितना आसान काम गाने पर फोटो लगाना था उतना ही आसान गाने पर अपना नाम लिखना है gana par photo lagane wala apps की मदद से ही हम Gana par name भी नाम लिखेंगे आइये जानते हैं
Step 1 - सबसे पहले आप Star Music tag Editor ऐप्लीकेशन को Open करें
Step 2 - Open करने के बाद सभी गाने का लिस्ट आपके सामने आ जाऐगा अब जिस भी गाना पर आप अपना नाम लिखना चाहते हैं उस गाने पर क्लिक करें
Step 3 - अब Song Title का एक Option दिखाई देगा उस जगह पर आप अपना नाम लिख सकते हैं पहले वाला नाम हटा कर उस जगह आप अपना नाम लिखें और ऊपर Save के Option पर क्लिक करें अब आपका काम हो गया आपके सुविधा के लिए नीचे स्क्रीनशॉर्ट में दिखाया गया है
इस तरह से आप गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और mp3 गाने पर फोटो कैसे लगाएं और गाने पर अपना नाम कैसे लिखें ये सभी जानकारी आपको मिल गया तो अब आप समझ सकते हैं कि गाने पर फोटो लगाना online कितना आसान है बहुत सारे मेरे दोस्त गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड वीडियो की तलाश में रहते हैं उन सभी दोस्तों के लिए हम यहाँ पर एक विडियो भी दे रहे हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो
Conclusion :
मै उम्मीद करता हूँ कि gana par photo lagane wala apps download करने की जानकारी आपको पसंद आया होगा अगरगाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड की जानकारी आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें यहाँ पर आप किसी भी गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएं ये भी सीखें अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं
इसे भी पढ़े :-
यह आर्टिकल मुझे इतना अच्छा लगा की मैं दो बार इसे पढ़ा, आप बहुत अच्छी तरह गाइड करके
जवाब देंहटाएंऐप्सके बारे में बताये हैं आपने बहुत सही इसके बारे में बताये हैं |