Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

आपके आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे 2021 - ( Quick Guide )


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि Aadhar Card Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare अगर आप यह जानना चाहते हैं कि  आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप अपने  आधार कार्ड पर कितने सिम निकाले है ये पता कर सकें 


Aadhar Card Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare

 आज के समय में आधार कार्ड से सिम लेना सबसे आसान है जिसके वजह से अधिकांश लोग अपने आधार कार्ड से ही सिम लेते हैं बहुत सारे लोगों ने अपने आधार कार्ड से एक से ज्यादा सिम खरीद लेते हैं और इस्तेमाल ना होने की स्थिति में वे भूल जाते हैं बहुत सारे लोगों ने तो अपने Aadhar Card पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारो को भी अपने नाम पर सिम दिलवा देते हैं अब सवाल यह उठता है कि अगर हमको यह जानना हो कि हमारे Aadhar Card पर कितने Sim Card या Mobile Number एक्टिव हैं तो कैसे पता करें आइये जानते हैं कि आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे?


Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Kaise Pata Kare (Quick Guide ) 


  • सबसे पहले आप गूगल में  tafcop.dgtelecom.gov.in ये लिखकर सर्च करें 
  • अब स्क्रीन पर बीच में enter your mobile number लिखा नजर आएगा, उसमें अपना नंबर टाइप करें।
  • इसके बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें, 
  • इसके बाद फोन पर आऐ ओटीपी को एंटर करें और Validate पर क्लिक करें 
  • अब आपकी आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी स्क्रीन पर सामने आ जाएगी। 

 

यहां पर हम आपको संक्षेप में बताएं है अगर आप स्टेप बाई स्टेप जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिया गया है जिन्हें पढ़ कर समझ सकते हैं नीचे हम आपके सुविधा के लिए स्क्रीनशॉट की मदद से समझाने की कोशिश किते है 


आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे | Aadhar Card Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare


दोस्तों दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल लॉन्च किया है। जिसका नाम है tafcop.dgtelecom.gov.in इस पोर्टल की मदद से आपके आधार कार्ड पर कितने सिम है बहुत आसानी से पता कर सकते हैं इस पोर्टल में पुरे देश में जितने भी मोबाइल नंबर चालू है सभी चालू नम्बर का डाटाबेस अपलोडेड है। तो आइए जानते हैं कि इस वेबसाइट का उपयोग करके अपने आधार पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर है कैसे पता करते हैं 


Step:  # 1


 सबसे पहले अपने मोबाइल , टैबलेट , लैपटॉप या कम्प्यूटर के किसी भी ब्राउजर को ओपन करे फिर आपको उस ब्राउजर के सर्च बॉक्स में tafcop.dgtelecom.gov.in लिखकर सर्च करें अब इस वेबसाइट को ओपन करें जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है 


tafcop.dgtelecom.gov.in


Step:  # 2


 जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे वैसे आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा है Enter Your Mobile Number इसमें आप अपने मोबाइल नंबर टाइप करें और नीचे Request OTP का बटन है उस पर क्लिक करें 


Enter Your Mobile Number


Step:  # 3


जैसे ही आप Request OTP के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर Six Digit का OTP आऐगा उस OTP को यहां पर डाल देना है और Validate के बटन पर क्लिक करें 


enter otp


Step:  # 4 


जैसे ही आप Validate के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक न्यू स्क्रीन आऐगा और यहां पर आपके आधार कार्ड पर जितने भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है वो सभी नम्बर की सूची दिखाएं देगा अब आप चाहें तो यहां से किसी नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं उसके बाद सरकार उस नम्बर की जांच करेगी जो आपके नाम पर चालू है जिस नम्बर की आपने शिकायत की है उसके बाद सरकार उस नम्बर को ब्लॉक कर देगी रिपोर्ट करने के लिए नम्बर के नीचे Report का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 


Aadhar Card Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare

इस तरह से आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है पता कर सकते हैं और यदि आपको लगता है कि आपके नाम से कोई अन्य व्यक्ति भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस संबंध में इसी वेबसाइट के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं 




Conclusion : 


मैं उम्मीद करता हूं कि Aadhar Card Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare ये आप जान गए होंगे इस पोस्ट में आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दिए हैं फिर भी अगर आपको कोई स्टेप समझ में नहीं आया या आप इससे संबंधित कुछ सवाल पुछना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी सवाल लिख सकते हैं और आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे? की जानकारी आपको Helpful लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook , Instagram, Twitter और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें 



           इसे भी पढ़ें :-                

  1. Redmi किस देश की Company है
  2. Mi किस देश की कंपनी है 
  3. Vivo किस देश की कंपनी है
  4. जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें
  5. एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाऐ
  6. वोडाफोन किस देश की कंपनी है
  7. जिओ किस देश की कंपनी है
  8. एयरटेल किस देश की कंपनी है
  9. वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें
  10. एयरटेल का नम्बर कैसे पता करें
  11. Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें
  12. फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप्स
  13. गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
  14. फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स
  15. रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close