Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Dabur किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है?


आपमें से बहुत सारे लोगों ने डाबर कंपनी के बारे में जरूर सुनें होगें और इस कंपनी के बहुत सारे products का इस्तेमाल भी कियें होगें कभी ना कभी तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि डाबर किस देश की कंपनी है और dabur company ka malik kaun hai अगर आप इसी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज इस पोस्ट में dabur kis desh ki company hai और डाबर कंपनी का इतिहास क्या है इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है 


dabur kis desh ki company hai


आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि डाबर इण्डिया लिमिटेड भारत में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत ध्यान एवं भोज्य उत्पादों के क्षेत्र में निवेश करने वाली चौथी सबसे बड़ी कम्पनी है। एक बात ओर डाबर का च्यवनप्राश एवं हाजमोला बहुत ही लोकप्रिय है। आपने डाबर का च्यवनप्राश तो जरूर उपयोग किये होगें डाबर के उत्पाद पूरी दुनिया के 60 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं। सिर्फ विदेश में ही इसका कारोबार 500 करोड़ रुपए का है। आइये अब जानते हैं कि डाबर कंपनी कौन से देश की है?


डाबर किस देश की कंपनी है ( Dabur Kis Desh  Ki Company Hai) 


डाबर कंपनी भारत देश का है इस कंपनी की शुरुआत 1884 में बर्मन परिवार ने जब एक छोटी आयुर्वेदिक दवा कंपनी के रूप में शुरुआत की थी तो 125 साल बाद यह नंबर वन कंपनी बन जाएगी किसी ने सोचा नहीं होगा। कोलकाता के बर्मन परिवार की कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अब पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा दिया है। आयुर्वेदिक व प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में 125 साल की हो गई इस कंपनी का अब कोई सानी नहीं है। आज वह देश का हर्बल और नेचुरल प्रॉडक्ट की सबसे बड़ी पेशेवर कंपनी बन गई है। इस कंपनी का मुख्यालय गाज़ियाबाद (यूपी), भारत में है आज इस कंपनी में 3000 कर्मचारी काम करते हैं 


डाबर कंपनी का मालिक कौन है (Dabur Company Ka Malik Kaun Hai) 


डाबर कंपनी की स्थापना सन् 1884 में डा. एस के बर्मन के द्वारा किया गया था अर्थात इस कंपनी का मालिक डा. एस के बर्मन है इस कंपनी के प्रमुख व्यक्ति डा. आनन्द बर्मन जोकि चेयरमैन हैं और उप चेयरमैन मि. अमित बर्मन है , मि. सुनील दुग्गल इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है 


 कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल कर डाबर इंडिया लिमिटेड की काम संभालने वाले कंपनी के उपाध्यक्ष अमित बर्मन एक पायलट भी हैं। उन्हें हवा में उड़ना बहुत अच्छा लगता है। अगर यह कहें कि अमित बर्मन की उड़ने की इसी ललक ने डाबर इंडिया लिमिटेड को आयुर्वेद की बुलंदियों पर पहुँचा दिया है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। कहते हैं अमित बर्मन कंपनी के 'पायलट' हैं तो इसकी उड़ने की सीमा आकाश ही है। 


डाबर इंडिया के 250 से अधिक उत्पादों की बाजार में तूती बोल रही है। दवाई से लेकर फूड तक में हर जगह डाबर मौजूद दिखता है। डाबर के उत्पाद पूरी दुनिया के 60 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं। सिर्फ विदेश में ही इसका कारोबार 500 करोड़ रुपए का है। इस कंपनी के कुछ प्रमुख प्रोडक्ट है जैसे डाबर आँवला, च्यवनप्राश, वाटिका, हाजमोला इत्यादि 





Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको डाबर किस देश की कंपनी है और dabur company ka malik kaun hai इसकी जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें  इसके अलावा आप यहाँ पर डाबर कंपनी की स्थापना कब हुई? इसके बारे में जानें होगें 


  FAQ:-


1. डाबर कंपनी की स्थापना कब हुई?

 डाबर कंपनी की स्थापना सन् 1884 में हुआ था 


2. डाबर कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

इस कंपनी का मुख्यालय भारत के उत्तरप्रदेश में गरियाबंद शहर में स्थित है 


3. डाबर किस देश की कंपनी है? 

यह एक भारतीय कंपनी है 


4. डाबर कंपनी का मालिक कौन है? 

डाबर कंपनी का मालिक S.K. Burman है 


इसे भी पढ़े :-


Redmi किस देश की Company है

Mi किस देश की कंपनी है 

Vivo किस देश की कंपनी है

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें

एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाऐ

वोडाफोन किस देश की कंपनी है

जिओ किस देश की कंपनी है

एयरटेल किस देश की कंपनी है

वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें

एयरटेल का नम्बर कैसे पता करें

Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप्स

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स

रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close