Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

किस दिशा में सोना चाहिए | Kis Disha Me Sona Chahiye ( Vastu Tips)


Kis Disha Me Sona Chahiye : आज की इस पोस्ट में हम आपको किस दिशा में सोना चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें दोस्तों वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सिर और पैरों का सही दिशा में होना आवश्यक है. अगर आपको नही अभी तक मालूम नहीं है कि सोने का सही दिशा कोन सा है तो ऐसे में यह पोस्ट आपकी हेल्प करेगा कहा जाता है कि उत्तर या पश्‍चिम द‍िशा की ओर स‍िर करके सोने से निगेटिव‍िटी और स्‍ट्रेस बढ़ाता है. आइये kis direction me sona chahiye इसके बारे में जानते हैं 


Kis Disha Me Sona Chahiye

दोस्तों वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व माना जाता है इसलिए सोते समय सिर और पैरों का सही दिशा में होना आवश्यक है. जिस प्रकार अच्छी सेहत के लिए पौष्ट‍िक आहार लिया जाता है, उसी तरह नियमित दिनचर्या के लिए सही तरीके से नींद लेना भी जरूरी है बहुत सारे लोग इस बात को नहीं मानते हैं जिसके कारण वह किसी भी दिशा में पैर और सिर करके सो जातें हैं ऐसे लोगों को मानसिक परेशानी और अन्य नुकसान का सामना करना पड़ता है आइये जानते हैं किस दिशा में सोना चाहिए



किस दिशा में सोना चाहिए ( Kis Disha Me Sona Chahiye) 


वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर या पश्‍चिम द‍िशा की ओर स‍िर करके सोने से निगेटिव‍िटी और स्‍ट्रेस बढ़ाता है अगर आप इन सब से बचना चाहते हैं तो हमेशा दक्षिण या पूर्व की ओर सिर करके ही सोना चाहिए. या तो आप दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सो जाऐ या फिर पूर्व दिशा की ओर सिर करके सो जाऐ इसी दिशा को सबसे अच्छा माना गया है सोने के लिए 


कौन से दिशा में सिर रखकर सोना चाहिए?


Kis Disha Me Sona Chahiye

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय अपना सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में सिर करके सोना अच्छा होता है। आपको बता दूं पूर्व दिशा में सिर करके सोने से विद्या का लाभ मिलता है और बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है।



कौन सी दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए?


सबसे अच्छा पूर्व दिशा में सिर करके सोना माना गया है. सूर्य पूर्व से उदय होकर पश्चिम में अस्त होता है। उर्जा की इस धारा के विपरित प्रवाह में सोने अच्छा नहीं अर्थात पूर्व की ओर पैर करने सोने अच्छा नहीं माना जाता



अविवाहित लड़कियों को किस दिशा में सोना चाहिए? 


अविवाहित लड़कियों को सोने के लिए उत्तर-पश्चिम की द‍िशा का चुनाव करना चाहिए. उन्‍हें भूल कर भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए. विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के लिए उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोना भी ठीक रहता है.वास्तु के अनुसार कुंवारी कन्याओं को उत्तर-पश्चिम दिशा में सोना चाहिए, इससे विवाह का योग मजबूत होता है.


अब आप समझ गये होगें कि किस दिशा में सोना चाहिए (kis disha me sona chahiye) ये थी छोटी सी जानकारी ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताऐं अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिये तो आप हमारे वेबसाइट को रोज विजिट करते रहे आपको इस वेबसाइट पर हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा 


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको kis disha me sona chahiye ये जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे धन्यवाद 


इसे भी पढ़े :-


Redmi किस देश की Company है

Mi किस देश की कंपनी है 

Vivo किस देश की कंपनी है

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें

एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाऐ

वोडाफोन किस देश की कंपनी है

जिओ किस देश की कंपनी है

एयरटेल किस देश की कंपनी है

वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें

एयरटेल का नम्बर कैसे पता करें

Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप्स

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स

रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close