Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Infinix किस देश की कंपनी है और Infinix का मालिक कौन है


Infinix किस देश की कंपनी है दोस्तों आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल कौन नहीं करता है लगभग सभी आदमी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं मोबाइल बनाने वाली बहुत सारे कंपनी है बहुत सारे लोग अलग अलग कंपनी के मोबाइल इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम ही लोगों को यह मालूम रहता है कि वह जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है वह किस देश की कंपनी है और उसका मालिक कौन है खास कर आज कि इस पोस्ट में हम इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप भी इंफीनिक्स मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि infinix kis desh ki company hai और infinix company ka malik kaun hai अगर आप इन्ही सब सवालों के जवाब ढुढ़ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है 



आपको यह जानकर हैरानी होगा कि साल 2016 के बाद से भारत मे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है ऐसे मे बहुत से विदेशी कंपनीयो ने भारत के बाजार में अपने मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा है जिसमे सबसे ज्यादा चाइनीज कंपनीया है। अगर आप भी अलग अलग कंपनी के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो उसके बारे में आपको जरूर जानकारी होना चाहिए इस पोस्ट में आपको Infinix कंपनी कहां की है इसके बारे में जानकारी दिया जाऐगा अगर आप कोई दुसरा कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी दुसरे पोस्ट को पढ़े तो आइये जानते हैं कि इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी किस देश की है



इंफिनिक्स मोबाइल किस देश का है | Infinix Kis Desh Ki Company Hai


Infinix Mobile चाइना बेस्ड Smartphone कंपनी है मतलब इंफिनिक्स मोबाइल चीन देश की कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत साल 2013 में हुई थी और इस कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट सेटर फ्रांस और कोरिया में है, जबकि इस कंपनी के फोन की डिजाइन फ्रांस में बनाएं जाते हैं इस कंपनी का Headquarters हांगकांग में स्थित है Infinix Mobile पाकिस्तान में स्मार्टफोन बनाने वाली पहती ब्रांड है और आज के समय में यह कंपनी फ्रांस, बांग्लादेश, भारत, कोरिया और चीन समेत 30 देशों में स्मार्टफोन बनाती है.



साल 2017 में ही Infinix इजिप्ट में सैमसंग और हुआवे के बाद तीसरे सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी Infinix कंपनी ने साल 2020 में स्मार्ट टीवी की मार्केट में उतरने का फैसला किया था इंफिनिक्स मोबाइल इंडियन सुपर लीग मुंबई सिटी की मुख्य स्पॉन्सर भी है. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने भारत में अपने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं आइये अब जानते हैं कि Infinix का मालिक कौन है


इंफीनिक्स का मालिक कौन है? | Infinix Company Ka Malik Kaun Hai


साल 2013 में Sagem Wireless तथा Transsion Holdings दो अलग कंपनियों द्वारा इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी की शुरुआत किया गया था आज के समय में यह कंपनी ट्रैशन होल्डिंग्स की एक सहायक कंपनी है इंफिनिक्स मोबाइल पैरंट (Parent)  कंपनी Transsion Holdings है Transsion के फाउंडर यानी संस्थापक Zhu Zhaojiang हैं। वर्तमान समय में Benjamin Jiang infinix mobile कंपनी के ग्लोबल सीईओ (CEO) के रूप में कार्यरत है। आपको तो मालूम हो गया होगा कि यह कंपनी अलग अलग देशों में अपनी सर्विस देती है जिन जिन देशों में यह कंपनी अपनी सर्विस दे रही है उन सभी देशों में अलग अलग सीईओ होतें है यदि बात करें हमारे अपने देश भारत की तो, इंडिया में infinix mobile के CEO के रूप में अनीश कपूर  कार्यभार संभाल रहे हैं। इससे पहले ये samsung और tata जैसी बड़ी कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं, जिससे इनके अनुभव का पता चलता है।


दोस्तों ये था इंफीनिक्स मोबाइल के बारे में कुछ जानकारी अगर आप भारत में इनफिनिक्स के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो ये इनफिनिक्स Smart 5A, इनफिनिक्स Smart 4 और इनफिनिक्स Smart 2 मोबाइल फोन सबसे सस्ते हैं अगर बात करें इनफिनिक्स के सबसे पोपुलर मोबाइल फोन के बारे में तो इनफिनिक्स Hot 10, इनफिनिक्स Smart 4 और इनफिनिक्स Hot 9 Pro मोबाइल फोन सबसे पोपुलर हैं  इनफिनिक्स Hot 10 का कीमत 9499 रूपये है इसका SCREEN SIZE 6.78" (720 X 1640) है और CAMERA 16 + 2 + 2 + QVGA | 8 MP है बात करें MEMORY की तो 64 GB/4 GB है BATTERY 5200 MAH की होती है  इनफिनिक्स Smart 4 का कीमत 6999 रूपये है इसका SCREEN SIZE 6.82" (1640 X 720) है और CAMERA 13 | 8 MP है वही पर अगर बात करें MEMORY की तो 32 GB/2 GB है BATTERY 6000 MAH की है 


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको infinix kis desh ki company hai और infinix company ka malik kaun hai इसके बारे में जानकारी मिल गया होगा अगर आपको Infinix किस देश की कंपनी है

 की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें इसके अलावा इस पोस्ट में हम इंफिनिक्स मोबाइल की कीमत भी बताऐं है जो मोबाइल भारत में सबसे ज्यादा पोपुलर है उस इंफिनिक्स मोबाइल रेट की जानकारी दिया गया है 


इसे भी पढ़े :-


Redmi किस देश की Company है

Mi किस देश की कंपनी है 

Vivo किस देश की कंपनी है

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें

एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाऐ

वोडाफोन किस देश की कंपनी है

जिओ किस देश की कंपनी है

एयरटेल किस देश की कंपनी है

वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें

एयरटेल का नम्बर कैसे पता करें

Jio Phone में विडियो डाउनलोड कैसे करें

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप्स

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स

रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close