Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Realme किस देश की कंपनी है और Realme कंपनी का मालिक कौन है?


Realme किस देश की कंपनी है आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप भी इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है realme kis desh ki company hai इसके बारे में बहुत सारे लोगों को जानकारी हो सकता है लेकिन कुछ लोग ऐसे है जिन्हें मालूम नहीं है वह इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं यह पोस्ट खास कर उन्हीं लोगों के लिए लिखा जा रहा है जिनको इस सवाल का जवाब मालूम नहीं है 


realme kis desh ki company hai

दोस्तों आज के समय में Realme फोन के बारे में कौन नहीं जानता है लगभग सभी व्यक्ति इस फोन के बारे में जानता है और इस फोन का इस्तेमाल भी किया होगा आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि हमारे भारत में स्मार्टफोन्स का बाजार काफी बड़ा है रियलमी ने इस बात को समझते हुए भारत में अपने स्मार्टफोन्स को बेचना शुरू किया। इतना ही नहीं रियलमी ने पहले से मौजूद स्मार्टफोन्स ब्रैंड को कांटे की टक्कर दी और आज यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड बन चुका है। आइये अब जानते हैं कि realme kaun se desh ki company hai 



Realme किस देश की कंपनी है? 


रीयलमी स्मार्टफोन एक चीनी कंपनी है मतलब रीयलमी स्मार्टफोन का निर्माण चीन देश में किया जाता है इस कंपनी की स्थापना  4 May 2018 को किया गया था  इस कंपनी की मुख्यालय Shenzhen, Guangdong, China में है Realme ने मई 2018 में सबसे पहला स्मार्टफोन  "Realme 1" भारतीय बाजार में लांच किया था यह कंपनी Smartphones बनाने के साथ साथ और भी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है जैसे Earphones,Powerbanks,Realme UI,Phone cases,AIoT products,Bags,Smart TVs इसका Parent कंपनी Oppo, BBK Electronics है 



Realme कंपनी का मालिक कौन है?


Realme Owners

 

Realme कंपनी का मालिक स्काई ली (Sky Li) है और इस कंपनी के Global CEO भी है और इस कंपनी के India CEO Madhav Sheth है आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि Sky Li चीन के रहने वाले है अब आप जान गयें होगें कि रीयलमी कंपनी के मालिक कौन है अब बात करते हैं Madhav Sheth के बारे में 21 April 1980 को हुआ था और यह एक भारतीय हैं ये Realme कंपनी  के co-founder, vice president और chief executive officer यानि कि CEO है 


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Realme किस देश की कंपनी है और Realme कंपनी का मालिक कौन है? की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको Realme mobile company details पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट जरूर करें 


इसे भी पढ़े :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close