न्यूज़ 18 इंडिया का मालिक कौन है? दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि news18 india ka malik kaun hai तो आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ें दोस्तों ऐसे तो आप सभी को News18 के बारे में मालूम ही होगा अगर आप नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि यह एक एक हिन्दी टीवी चैनल है। या आप इसको समाचार चैनल भी बोल सकते हैं
आज से कुछ साल पहले न्यूज़ 18 इंडिया को चैनल 7 के नाम से भी जाना जाता था इस चैनल का उद्घोष है
"हौसला है" आइये जानते हैं न्यूज़ 18 इंडिया का मालिक कौन है, न्यूज़ 18 इंडिया किस देश का है, न्यूज़ 18 इंडिया का मुख्यालय कहाँ है
न्यूज़ 18 इंडिया का मालिक कौन है?
न्यूज़ 18 इंडिया का स्वामित्व टीवी 18 और दैनिक जागरण के पास है। यह एक भारतीय टीवी चैनल है और न्यूज़ 18 इंडिया का मुख्यालय New Delhi में है यह एक हिन्दी टीवी चैनल है इस चैनल का शुरुआत आज से 17 से पहले यानि 2005 में किया गया था
न्यूज़ 18 इंडिया पर कुछ Popular Shows भी है जैसे Aar Paar और Ham to puchhenge ये दोनों इस चैनल के Popular Shows है
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि न्यूज़ 18 इंडिया का मालिक कौन है मै उम्मीद करता हूँ कि आपको news18 india ka malik kaun hai कि जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?