जगुआर किस देश की कंपनी है? दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि jaguar kis desh ki company hai तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इसे जरूर पढ़ें ऐसे तो आप सभी जगुआर कंपनी के बारे में अच्छी तरह जानते होगें अगर आप नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि जगुआर एक लगज़री कार निर्माता कंपनी है
इस कंपनी में 10,000 कर्मचारी काम करते हैं इसकी मातृ कंपनी Jaguar Land Rover है आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि यह कंपनी साल 2008 से भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है आइये अब जानते हैं कि jaguar kis desh ki company hai, jaguar ka malik kaun hai और जगुआर का मुख्यालय कहाँ है
जगुआर किस देश की कंपनी है?
आपको बता दूँ जगुआर एक ब्रिटिश लगज़री कार निर्माता कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 4 सितंबर 1922 में किया गया था जगुआर कंपनी की मुख्यालय कॉवेंट्री, इंग्लैंड में स्थित है। इस कंपनी के संस्थापक Sir William Lyons और William Walmsley है और इस कंपनी के चैयरमेन Ratan Tata जी है इस कंपनी के सीईओ David Smith है और इस कंपनी के Managing Director, Mike O'Driscoll है
जैसे कि ऊपर दिऐ गए जानकारी के अनुसार जैगुआर कंपनी की स्थापना सर विलियम लॉयन्स द्वारा 1922 में, स्वालो साइडकार कंपनी के रूप में किया गया था मुख्य रूप से यात्री कार आने से पहले यह कंपनी मोटर साइकिल साइडकार बनाने के लिए स्थापना किया गया था । विश्व युद्ध II के बाद, SS आद्यक्षर की प्रतिकूल अभिधानों के कारण इस कंपनी के नाम को बदलकर जैगुआर कर दिया गया था।
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि jaguar kis desh ki company hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको जगुआर किस देश की कंपनी है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको jaguar kaha ki company hai की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?