मारुती सुजुकी कंपनी का मालिक कौन है दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको maruti suzuki company ka malik kaun hai इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि maruti suzuki kis desh ki company hai और सुजुकी कंपनी का मालिक कौन है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है दोस्तों मारुती सुजुकी एक Automotive कंपनी है
साल 2017 में इस कंपनी में 40,000 कर्मचारी काम करते थे इसकी मातृ कंपनी Suzuki Motor Corporation है इस कंपनी के कुल राजस्व 58,612 करोड़ रूपये है आपको बता दूँ कि शुरुआत में इस कंपनी के 18.28% हिस्सेदारी भारत सरकार के स्वामित्व में थी और जापान के सुजुकी के स्वामित्व में बाकी की हिस्स्दारी थी। दोस्तों आइये अब जानते हैं कि maruti suzuki kis desh ki company hai और maruti suzuki company ka malik kaun hai
मारुती सुजुकी कंपनी का मालिक कौन है?
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड इस नाम से पहले इस कंपनी को मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था यह एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी की स्थापना आज से 41 वर्ष पहले यानि कि 1981 में किया गया था इस कंपनी की मुख्यालय New Delhi में स्थित है इस कंपनी के संस्थापक Sanjay Gandhi है और इस कंपनी के चैयरमेन R. C. Bhargava है और इस कंपनी के Managing Director और CEO Kenichi Ayukawa है
दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि सी' वर्ग में ईको ओम्नी एवं अन्य आवश्यकताओं वाले कार जैसे सुजुकी अरटीगा और स्पोर्टस यूटिलिटी वाहन ग्रांड विटारा के लिये मारुति सुजुकी देश भर में प्रसिध्द है। दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते ही किसी अन्य पोस्ट में
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि maruti suzuki company ka malik kaun hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको मारुती सुजुकी कंपनी का मालिक कौन है, मारुति सुजुकी की स्थापना कब हुई और maruti suzuki kis desh ki company hai की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको Maruti Suzuki owner name and photo ,Maruti Suzuki company owner पसंद आया तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?