Hero किस देश की कंपनी है दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि hero kis desh ki company hai और hero ka malik kaun hai तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि Hero एक multinational motorcycle और scooter manufacturer करने वाली कंपनी है
साल 2020 में इस कंपनी में 8,599 employees थे और साल 2020 में इस कंपनी के टोटल Revenue 29,614 crore रूपये थे इसके Parent कंपनी Hero Motors Company है आइए जानते हैं कि hero kis desh ki company hai और हीरो का मालिक कौन है दोस्तों एक बात आपको और बता दूँ कि अभी इस कंपनी का नाम हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड है इससे पहले इसे हीरो होंडा के नाम से जाना जाता था
Hero किस देश की कंपनी है?
यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है यह कंपनी दुनिया में सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माण करने वाली कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 19 जनवरी 1984 को हुआ था इस कंपनी के मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और इस कंपनी के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाली है इनका जन्म 1 जुलाई 1923 को किया गया था ये एक भारतीय उद्यमी और हीरो ग्रुप के संस्थापक भी थे
आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि इनका जन्म अविभाजित भारत के कमालिया में हुआ था, जो इस समय पंजाब, पाकिस्तान के टोबा टेक सिंह जिले में स्थित है । इसे साल 2005 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि hero kis desh ki company hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Hero किस देश की कंपनी है और हीरो कंपनी के मालिक कौन है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?