KTM किस देश की कंपनी है दोस्तों आज की इस लेख में में हम आपको ktm kis desh ki company hai और ktm company ka malik kaun hai इसके बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि केटीएम बाइक किस कंपनी की है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है दोस्तों आपको बता दूँ कि KTM ऑस्ट्रियाई साइकिल, मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी है इस कंपनी का स्वामित्व पियरर मोबिलिटी एजी और बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV के पास है।
केटीएम अपनी ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अपनी सेवा दुनिया भर में देती है साल 2016 में इस कंपनी का कुल राजस्व € 1.14 बिलियन था और साल 2017 में इस कंपनी में 2,931 कर्मचारी काम करते थे आपको बता दूँ Husqvarna और WP निलंबन इसकी सहायक कंपनियां हैं साल 2016 में केटीएम ने दुनिया भर में 203,423 मोटर वाहन की बिक्री किया है आइये जानते हैं कि ktm kis desh ki company hai और ktm company ka malik kaun hai
KTM किस देश की कंपनी है?
KTM एक ऑस्ट्रिया की कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय मैटीघोफेन , अपर ऑस्ट्रिया में स्थित है इस कंपनी की स्थापना 1992 में हुआ था और इस कंपनी का संस्थापक हंस ट्रंकेनपोल्ज़ो है इस कंपनी के सीईओ स्टीफन पियरर है बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल रहता है कि KTM का फुल फॉर्म क्या होता है तो मै आपको बता दूँ कि KTM ka full form Kraftfahrzeug Trunkenpolz Mattighofen होता है
आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि पियरर मोबिलिटी एजी का इस कंपनी में मालिकाना हक 98.2% है एक बात आपको और बता दूँ कि सन् 1957 में, KTM ने अपनी पहली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, ट्राफी 125cc का निर्माण किया था और केटीएम का पहला मोपेड जिसका नाम मेकी है वो 1957 में लॉन्च किया गया था
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि ktm kis desh ki company hai और ktm company ka malik kaun hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको केटीएम किस देश की कंपनी है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?