Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Voter Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करें? 2022 ( स्टेप बाॅय स्टेप गाइड )

दोस्तों अगर आप voter card ko aadhar card se link kaise kare ये जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको voter card ko aadhar se link kaise kare इसके तीन तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर पाऐगे 

voter card ko aadhar se link kaise kare

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि भारत सरकार ने इधर हाल ही में चुनाव कानून विधेयक 2021 पारित किया है ये जो नया कानून बनाया गया है इसके तहत अब सभी लोगों को अपने पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करना होगा अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Voter Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करें? तो आज का यह पोस्ट ध्यान से पढ़े यहाँ पर हम आपको तीन तरीके बताने वाले इन तरीकों में आपको जो अच्छा लगे उन तरीकों से आप अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं 



voter card ko aadhar card se link kaise kare 2022 


दोस्तों अगर आप अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढ़े इसमें से आपको जो भी तरीका पसंद है आप उसके माध्यम से घर बैठे बहुत आसानी से अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर पाऐगे 


एनवीएसपी वेबसाइट की माध्यम से voter card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें? 



Step: # 1


वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको https://voterportal.eci.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा 


Step: # 2 


आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अगर आपका इस वेबसाइट पर पहले से अकाउंट बनाया हुआ है तो आप Mobile Number / Voter Id Number / Email id का उपयोग करके इस वेबसाइट पर Login कर सकते हैं अगर इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट नहीं है तो आप सबसे पहले अकाउंट बना ले 


Step: # 3


अब आपको अपना राज्य, जिला और व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज करना होगा फिर आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा 


Step: # 4


अब आपको स्क्रीन के बाईं ओर फीड आधार नंबर का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 


Step: # 5


अब आपके सामने एक पॉप-अप पृष्ठ आइएगा उसमें आपको आधार कार्ड, आधार संख्या, वोटर आईडी संख्या, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल पते पर मौजूद नाम को भरना होगा सभी जानकारी को एक बार चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें 


Step: # 6


अब आपको एक संदेश दिखाया जाऐगा कि आपका आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड है।


इस तरह से आप वेबसाइट की मदद से घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं आइये अब दुसरा तरीका देखते हैं 



SMS के माध्यम से Voter Card को Aadhar Card से लिंक करें 


आप चाहे तो मैसेज के द्वारा भी अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं कैसे करना है उसकी जानकारी नीचे दिया गया है 


सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज वाले ऐप्लीकेशन को ओपन करें अब आपको 166 या 51969 पर एक SMS भेजना है दोस्तों आपको इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर> 166 या 51969 पर मैसेज भेजना होगा 


बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऐसे लिंक करें 


अगर आप ऊपर दिऐ गए दोनों तरीकों से अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने में असमर्थ है तो आप इस माध्यम से भी अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर पाऐगे 


सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बूथ लेवल के ऑफिसर से संपर्क करना होगा और लिंकिंग के लिए एक एप्लीकेशन लेना होगा अब आपको उस आवेदन पत्र को भर के बूथ लेवल के अधिकारी को जमा करना होगा फिर आपके सभी डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन आऐगा जब आपके वेरिफिकेशन प्रोसेस पुरा हो जाऐगा तब जाकर आपका वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक होने का प्रक्रिया शुरू  हो जाऐगा 




Conclusion : 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जाने कि voter card ko aadhar card se link kaise kare मै उम्मीद करता हूँ कि आपको voter card ko aadhar se link kaise kare की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 



इसे भी पढ़ें :-


जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें? 

इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें? 

गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप 

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप 

फोटो पर गाना कैसे लगाऐ

लक्स साबुन किस देश की कंपनी है? 

डिटाॅल किस देश की कंपनी है? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close